इंस्टाग्राम एक Popular सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग रोज कंटेंट शेयर करते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं |
इंस्टाग्राम Use करने वाले यूजर्स को एक सवाल हमेशा होता है कि Instagram Me Koi Online Hai Kaise Pata Kare.
चाहे आप एक दोस्त की response का इंतजार कर रहे हो या फिर किसी की एक्टिविटी के बारे में जानने की इच्छा हो, तो उनका online status पता करना काफी मददगार हो सकता है |
इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों को देखेंगे जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति अभी इंस्टाग्राम पर active है या नहीं |
तो चलिए शुरू करें !
Instagram Me Koi Online Hai Kaise Pata Kare

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर कोई online है पता करना बहुत ही आसान है | यदि आपके Instagram में Activity Status OF है, तो इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है, यह आप पता नहीं कर सकते हैं |
इसीलिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है पता करने के लिए Activity Status को ON करना होगा | इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow करे |
- Instagram App को Open करें
- Setting पर क्लिक करें
- Private Account को OFF करें
- Activity Status पर Click करें
Step 1: Instagram App को Open करें
सबसे पहले Instagram App को open करें | ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करें |
Step 2: Setting पर क्लिक करें
इसके बाद सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |

क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे आप्शन देखेंगे इसमे आप Setting and privacy पर क्लिक करें |

इसके बाद Account Privacy पर क्लिक करे |

Step 3: Private Account को OFF करें
इसके बाद Private Account को OFF करें | यदि आपने ऑफ नहीं किया तो यह नहीं दिखाया कि कितने लोग इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हैं |

Step 4: Activity Status पर Click करें
इसके बाद Activity Status पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद Show Activity Status को On कर दे |

दोस्तों, इन Step को पूरा करने के बाद आप back पर क्लिक करते जाइए | अब आप आसानी से इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं पता कर सकते हैं |
इतना ही नहीं आप किसी से 1 घंटे पहले चैट किए थे तो वह भी आपको पता चल जाएगा | अब बात करते हैं कि इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है, तो आप कई तरीकों से पता कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं |
इसके लिए आप आगे पढ़े |
Instagram Me Online Kaise Pata Kare
दोस्तों, इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं इसको पता करने के लिए हमने नीचे कुछ आसान method बताए हैं, जिनके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं |
- Check DMs करके
- Stories से
- Profile से
- Third-Party Apps से
तो चलिए दोस्तों, इस Method को एक-एक करके विस्तार में जानते हैं |
Method 1: Check DMs करके
इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं यह पता करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप direct messages(DMs) का इस्तेमाल करें |
इसके लिए आप Instagram App को ओपन करके airplane icon पर क्लिक करते ही आप direct messages तक पहुंच जाएंगे |
इसमे जिससे भी आप बातें करते होंगे उन लोगों का लिस्ट दिख जाएगा | यदि उनकी profile picture के आगे Green Dot लगा है, तो समझ जाएगा कि वह इंस्टाग्राम में ऑनलाइन है |
ध्यान रखें कि वह एक्टिव स्टेटस को ऑन किए होनी चाहिए तभी आप उनके ऑनलाइन होने का पता कर सकते हैं |
Method 2: Stories से
किसी व्यक्ति का ऑनलाइन पता करने का Instagram Stories एक और तरीका है | जब कोई यूजर ऑनलाइन होता है, तो उनके profile picture के आसपास green circle story section में दिखेगा |
आप एक story को swipe करके देख सकते हैं कि कौन-कौन उसे देखा है, और अगर कोई व्यक्ति अभी ऑनलाइन है, तो उनका नाम green dot के साथ List में ऊपर होगा।
Method 3: Profile से
दोस्तों, किसी व्यक्ति के ऑनलाइन होने का पता लगाने का एक और तरीका है उनके profile page को देखे । जब आप उनके profile page पर जाते हैं |
अगर वो व्यक्ति ऑनलाइन है, तो उनके यूजरनेम के पास एक green dot दिखेगा। साथ ही, उनके username के नीचे उनकी last activity का समय भी दिखाया जाएगा।
Method 4: Third-Party Apps से
कुछ Third-Party Apps दावा करते हैं कि वो ज्यादा डिटेल में किसी व्यक्ति के online status दिखाते हैं। लेकिन इन Apps का इस्तमाल करते समय सावधान रहें।
Third-Party Apps का इस्तेमाल करके आप privacy को खतरा में डाल सकते हैं और आपके अकाउंट को suspend भी किया जा सकता है |
इसीलिए आप इन Third-Party Apps का इस्तेमाल ना करें, तो आपके लिए यह अच्छा होगा |
Instagram Par Last Active Kaise Dekhe
इंस्टाग्राम पर लास्ट एक्टिव देखना बहुत ही आसान है | आपको सिर्फ नीचे दिए गए Step को Follow करना होगा |
Step 1: सबसे पहले Instagram App को ओपन करें |
Step 2: इसके बाद Profile Icon पर क्लिक करें |
Step 3: इसके बाद Message पर क्लिक करें |
इन Step को पूरा करने के बाद आप उन सभी लोगों के last active देख सकते हैं जो 1 घंटे पहले ऑनलाइन थे |
FAQs
इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है कैसे पता करें ?
इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन होगा तो उसके profile picture के आगे Green Dot लगा होगा | इसे direct inbox में देखा जा सकता है |
इंस्टाग्राम पर Last Active क्या है?
इंस्टाग्राम पर Last Active का मतलब होता है कि कोई कब ऑनलाइन है और आखरी बार कब ऑनलाइन था | यदि वह कुछ नया अपलोड करता है, तो आप आसानी से देख सकते हैं |
इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है यह कौन देख सकता है?
इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है बस वही वही देख सकता है जब activity status on हो, तो यह उन लोगो को दिखाई देगी जो आपको फॉलो करते है और आपको संदेश भेजते है |
Conclusion
दोस्तों, इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति के online status को जान लेना बहुत काम का है, ताकि आप उनके साथ जुड़ें और interact कर सकें।
इंस्टाग्राम के activity status feature से आप आसानी से देख सकते हैं कि कोई व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं | साथ ही, third-party apps का इस्तमाल करने से बचना जरूरी है, क्योंकि ये privacy को कम कर सकते हैं और Instagram policies का violate कर सकते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा Instagram Me Koi Online Hai Kaise Pata Kare यह आपको समझ में आया या नहीं आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, तो इस लेख में बस इतना ही |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !