दोस्तों, Instagram Threads App आज Twitter को टक्कर दे रहा है, एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले 1 घंटे में करोड़ों इसे लोग Sign Up कर लिए हैं | लेकिन ऐसा क्यों? आखिरकार Instagram Threads क्या होता है?
वही आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर थ्रेड क्या है, इंस्टाग्राम पर थ्रेड क्या होता है और Instagram Threads App Download कैसे करें? कहां से करें? और भी बहुत कुछ |
आपको लग रहा होगा कि Instagram Threads App Download करना बहुत ही आसान है जबकि Google Play Store पर Instagram Threads App जैसे बहुत से thread app है, जिसमें आपको कन्फ्यूजन हो सकती है और आप गलत App को डाउनलोड कर सकते हैं |
इसीलिए आज का आलेख बहुत रोमांचक होने वाला है और आपको मजा भी आएगा | तो चलिए शुरू करते हैं !
Instagram Threads क्या होता है?

दोस्तों, चलिए हम बिना देर किए हुए आपको जल्दी से बता देते हैं, कि Instagram Threads App क्या होता है?
इंस्टाग्राम के द्वारा लांच किया गया एक Threads Text-based App है, इसे आप iOS और Android दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा Instagram Threads App में आप 500 करैक्टर तक पोस्ट कर सकते है और ट्विटर की तरह इसमें में बहुत फायदे मिलते हैं |
इतना ही नहीं कि Instagram पर Threads Desktop पर भी चलाया जा सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना है, सिर्फ एक बार Instagram Threads App Download करना है उसके बाद Instagram Threads App Login अपने आप ही हो जाएगा |
मुझे उम्मीद है कि आप को अच्छी तरह से समझ में आ चुका होगा कि इंस्टाग्राम पर थ्रेड क्या होता है?
आखिरकार इंस्टाग्राम पर Threads इतना ज्यादा मशहूर क्यों हो चुका है? चलिए जल्दी से इसे आगे जान लेते हैं |
क्या आप इंस्टाग्राम के Daily के यूजर्स है: यदि आप इंस्टाग्राम के daily के user है तो मैंने सिर्फ आपके लिए Instagram Like और Followers कैसे बढ़ाए, लेख लिखा है, यह दोनों लेख को जाकर अभी पढ़े |
Instagram Threads App के फायदे क्या है

दोस्तों, आप बारी आती है जानने की Instagram Threads App के फायदे क्या है जो बहुत ही Instagram Users के लिए मददगार साबित हो रहा है, इसीलिए करोड़ों लोग लगातार इससे Sign Up कर रहे हैं |
नीचे आपको Instagram Threads App के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताए जा रहे हैं |
- Threads की मदद से आप अपने पोस्ट को Instagram पर और इंस्टाग्राम के पोस्ट Threads पर शेयर आसानी से कर सकते हैं |
- इसके साथ ही इस समय 5 मिनट तक के लिए फोटो और वीडियो भी शामिल है |
- इंस्टाग्राम यूजर्स को Threads के लिए अलग से Account नहीं बनाना होगा |
- इसके साथ ही Instagram Threads App Login करने की आवश्यकता नहीं है |
- आप चाहे तो Threads की प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट रख सकते हैं, यह सुविधा इसमें मिलती है |
दोस्तों, अब चलिए जान लेते हैं कि Instagram Threads App Download कैसे करे? लेकिन उससे पहले आपको जानना होगा कि आपको किन बातों को नहीं भुलाना है जब आप Instagram Threads App Download कर रहे होंगे, जो आगे बताया गया है |
पैसे कमाने के लिए: दोस्तों, आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हैं तो आप जल्दी पैसे कमा सकते हैं, मतलब Instagram Reels Viral करके आप पैसे कमा सकते हैं, जानिए हमारे लेख पर |
Instagram Threads App Download कहा से करे?

Instagram पर Threads App को आप 2 जगह से डाउनलोड कर सकते हैं, जो आगे बताया गया है |
Google Play Store से Instagram Threads App Download करे
दोस्तों, पहला एक ही आप Google Play Store से Instagram Threads App को Download कर सकते हैं, जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर कितना मशहूर है इसके बारे में मुझे आपको ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है |
सिर्फ आप Google Play Store पर जाकर इंस्टाग्राम पर Threads App को डाउनलोड कर लेना है |
Official Website से Instagram Threads App Download करे

दोस्तों, दूसरा तरीका है कि आप Instagram Threads की Official Website पर जाकर Instagram Threads App Download कर सकते हैं |
इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और कुछ स्टेप्स को फॉलो करें ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा इस Threads App को डाउनलोड कैसे करें, आगे वाले Heading में बताया गया है |
Stories View बढ़ाने का कमाल तरीका: दोस्तों, मैंने अपने लेख में Instagram Stories View कैसे बढ़ाए, 11 तरीके के द्वारा बताया है, वह भी सिर्फ 10 दिन के अंदर |
Instagram Threads App Download कैसे करे?

दोस्तों हम Instagram Threads App को डाउनलोड Instagram Threads App की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करेंगे, कैसे करना है? नीचे बताया गया है |
Step 1: Instagram Threads की ऑफिशियल वेबसाइट पर जांए |
Step 2: इसके बाद QR Code Scan करे
Step 3: अब Instagram Threads App Download करे |
इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्रांड बनाने के लिए: दोस्तों, यदि आपको इंस्टाग्राम को ब्रांड बनाना है तो आप इंस्टाग्राम पर Blue Tick खरीद सकते हैं, मैंने अपने लेख में इसको पूरी अच्छी तरह से बताया है |
Instagram Threads App Download करते समय कुछ बातो को ध्यान दे
दोस्तों, जब आप Instagram Threads App को Download करें, तो आप कोई गलत ऐप डाउनलोड ना कर ले | कहने का मतलब यह है कि जब आप Threads App गूगल प्ले स्टोर पर लिखते हैं तो आपको बहुत सारे Threads App दिख जाएंगे |
लेकिन आपको Instagram Threads App ही डाउनलोड करना है |
तो चलिए बिना देर के सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Instagram Threads App Download कहां से करें और किन तरीको से हम Instagram Threads App को डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं |
Risk लेना पसंद है: दोस्तों, आप थोड़ा सा Risk लेकर Instagram Fake Followers बढ़ा सकते हैं, मैंने आपके लिए इंस्टाग्राम पर Fake Followers कैसे बढ़ाए, लेख लिखा है, उसमें मैंने 5 तरीके बताए हैं |
FAQs
इंस्टाग्राम पर थ्रेड एप्प कहां से डाउनलोड करें?
इंस्टाग्राम पर थ्रेड एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से या इंस्टाग्राम थ्रेड एप्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |
Instagram Threads क्या है?
इंस्टाग्राम के द्वारा लांच किया गया यह एक Threads Text-based App है, इसे आप iOS और Android दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा Instagram Threads App में आप 500 करैक्टर तक पोस्ट कर सकते है और ट्विटर की तरह इसमें में बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती है |
Instagram Threads App क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?
यदि आप Instagram Threads App इस्तेमाल करते हैं तो आप Instagram की पोस्ट Threads App परऔर Threads की पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं, जिसमे आप 5 मिनट के लिए फोटो और वीडियो है तथा इसमें Login करने की आवश्यकता भी नहीं है |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में आपने अच्छी तरह से जाना है कि इंस्टाग्राम पर थ्रेड क्या होता है? हालांकि Instagram Threads क्या है? इसको जानना कोई बड़ी बात नहीं थी, इसीलिए मैंने Threads App को डाउनलोड कैसे करें, इसको भी बता दिया है |
दोस्तों, यदि आप को और अधिक Instagram Threads के बारे में जानना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं इस बार और अच्छे से अलग से आपके लिए लेख लिखूंगा |
यह ही नहीं, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके और इंस्टाग्राम से संबंधित सभी जानकारी हमारी टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगी |
आपका बहुत ही धन्यवाद !