SBI Online Statement Kaise Nikale : दोस्तों, क्या आपको अपने अकाउंट की ट्रांजैक्शन डिटेल्स पता करनी है, तो इस लेख में हम जानेंगे कि एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले? तो इस लेख को पूरा पढ़े |
हमें अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकालना बहुत जरूरी काम होता है, क्योंकि इस स्टेटमेंट में हमारी सारी ट्रांजैक्शन, हमारी अकाउंट की डिटेल्स होती है | हमें अपने ट्रांजैक्शन को देखने के लिए स्टेटमेंट निकालने की जरूरत पड़ती है |
इससे हमें अच्छी तरह से पता हो जाता है कि हमारी एसबीआई अकाउंट में जो पैसे थे किन-किन ट्रांजैक्शन में लेन-देन हुए हैं | इस लेख हम एसबीआई ट्रांजैक्शन निकालने के 7+ तरीके जानेंगे |
तो चलिए शुरू करते हैं !
SBI Online Statement Kaise Nikale 2024 – 5 आसान तरीके

आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना होगा | आप इंटरनेट के बिना भी या इंटरनेट के मदद से भी Sbi Bank Account Ka Statement निकाल सकते हैं |
नीचे दिए गए 3 तरीके बहुत ही आसान है | इनकी मदद से आप सिर्फ 1 मिनट के अंदर स्टेटमेंट निकालने में सफल हो जाएंगे |
जो नीचे दिए गए हैं:
- SMS से
- मिस कॉल के जरिये
- Whatsapp से
तो चलिए इन दोनों तरीको को एक-एक करके विस्तार से पढ़ते हैं |
1: SMS से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाले
यदि आप जानना चाहते हो कि मुझे सबसे आसान तरीके से एसबीआई स्टेटमेंट निकलना इसके लिए आपको नीचे दिए गए step को follow करना होगा |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को SBI बैंक में रजिस्टर करवाना होगा |
- उसके बाद आपको MSTMT मैसेज टाइप करना है और इस 09223866666 नंबर पर भेज दे | इसके तुरंत बाद आपको 5 ट्रांजैक्शन के साथ एक S.M.S. तुरंत प्राप्त होगा |
इससे भी आसान तरीके से नीचे वाले step में बताया गया है | इसको जानने के लिए आगे पढ़े |
2: Miss Call से
आपको SBI Bank Account Statement निकालने के लिए एसबीआई बैंक कई सुविधाएं देती हैं | इसके लिए बस आपको अपने SBI से link रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 नंबर पर एक मिस कॉल करना है |
कुछ देर बाद आपको एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट प्राप्त होगा |
3: Whatsapp से
Whatsapp से अपने एसबीआई का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले इस Whatsapp Number 90226 90226 को अपने मोबाइल में Save करें |
उसके बाद आप SBI व्हाट्सएप नंबर पर चैट में “Hi Sbi” लिखना होगा, क्योंकि ऐसा करने से आपके पास एक चैट का जवाब आएगा |
जिसमें अकाउंट बैलेंस, SBI Mini Statement और Whatsapp service पर register का ऑप्शन लिखा होगा | अगर अपना अकाउंट का बैलेंस जानना है तो 1 पर टाइप करे | आपको कुछ समय बाद जवाब मिल जाएगा |
इधर नहीं देखेंगे तो हो जाएगा बड़ा नुकसान: सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उसी नंबर से मैसेज भेजना है जो बैंक के पास रजिस्टर होगा |
Also Read:
Yono Sbi Password Kaise Banaye
SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
Net Banking से SBI Online Statement Kaise Nikale
दोस्तों, इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है | इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा | जो नीचे दिए गए हैं-
Step 1: SBI Official Website को open करे
सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने SBI Net Banking के आधिकारिक वेबसाइट को खोलें |
Step 2: Login पर क्लिक करें
उसके बाद आप Continue To Login के पर क्लिक करें |

Step 3: यूजरनेम और पासवर्ड डाले
उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड भरके Login कर देना है |

Step 4: OTP को Enter करे
उसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Verify करने के लिए OTP को Enter करे |
Step 5: Account Statement पर क्लिक करें
एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए आपको Account Summary के नीचे Account Statement के पर क्लिक करें |

Step 6: Transaction Date को Select करे
इसके बाद आपको By Date, By Month या Last 6 Month में से किसी एक को सेलेक्ट करें | आप इन स्टेप को फॉलो करते ही तुरंत स्टेटमेंट प्राप्त कर लेंगे |

Yono App से SBI Online Statement Kaise Nikale
Yono App से स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है | बस आपको कुछ step को फॉलो करना होगा |
Step 1: Yono App Install करें
सबसे पहले आप Yono App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें |

Step 2: Yono App में Login करें
इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें | आप mPIN की मदद से भी लॉगिन कर सकते हैं |

Step 3: Account पर क्लिक करें
उसके बाद ऐप के होम पेज पर आपको अकाउंट दिखेगा | उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें |

Step 4: Arrow पर क्लिक करें
उसके बाद आपको बैलेंस दिखाई देगा उसके साइड में एरो पर क्लिक करें |

Step 5: ट्रांजैक्शन डीटेल्स देखे
इस पेज पर ट्रांजैक्शन डीटेल्स लिखा होगा जो कि आपकी स्टेटमेंट है | उसके बाद आपको पिछले 150 ट्रांजैक्शन की डिटेल देखने के लिए स्क्रॉल करें |

Step 6: Statement Download करे
उसके बाद मेल और पासबुक का सिम्बल आपको दिखेगा जिसकी मदद से आप स्टेटमेंटको डाउनलोड कर सकते हैं |

टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके कैसे SBI Bank का स्टेटमेंट निकाल सकते है?
आप एसबीआई बैंक ऑनलाइन स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर कॉल करके भी निकाल सकते है | बस आपको इसके लिए अपने मोबाइल नंबर में एसबीआई मिनी स्टेटमेंट से लिंक करके मोबाइल नंबर से एसबीआई टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा |
उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके बारे में पूरी जानकारी पूछी जाएगी जिसके बाद अधिकारी से एसबीआई बैंक ऑनलाइन स्टेटमेंट निकलने की पूरी जानकारी पूछ सकते हैं |
Also Read:
SBI Bank Me Online Account kaise khole
Yono SBI Se 6 Month Statement Kaise Nikale
योनो से 6 महीना का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते हैं | बस आपको उसके लिए YONO App पर Login करे और My Account पर क्लिक करने के बाद View Download Statement पर क्लिक करें | आपको जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुने और तारीख को भी चुने |
FAQs
क्या मैं इंटरनेट के बिना भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त कर सकता हूं?
आप इंटरनेट के बिना भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | बस आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 नंबर पर मिस कॉल देना होगा | आपको अपने पिछले 5 Transactions का स्टेटमेंट तुरंत ही प्राप्त हो जाएगा |
एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
टोल फ्री नंबर से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको इसके लिए अपने मोबाइल नंबर में एसबीआई मिनी स्टेटमेंट से लिंक करके मोबाइल नंबर से एसबीआई टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा | कुछ समय पश्चात एसबीआई बैंक स्टेटमेंट आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त होगा |
स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने का क्या कोई चार्ज लगता है?
नहीं, स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है आप सिर्फ अपने मोबाइल से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं | आप टोल फ्री की मदद से यह कर सकते हैं या SMS के द्वारा इस प्रक्रिया को सफल बना सकते हैं |
एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?
एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूनो एप्प को डाउनलोड करें >> यूनो एप्प को लॉगइन करें >> अकाउंट पर क्लिक करें >> बैलेंस के साइड में Arrow पर क्लिक करें >> ट्रांजैक्शन डीटेल्स देखे >> एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करे |
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी |
इसके अलावा आप अगर एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले, एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले और, एसबीआई एटीएम स्टेटमेंट कैसे निकाले? इन सारे शब्दों पर आप अब कंफ्यूज नहीं होंगे क्योंकि हम आपको बता दे सब एक ही है बस आपको कुछ स्टेप बदले रहते हैं नहीं तो सभी एक ही जैसे होते हैं |
आप सिर्फ एक को फॉलो करेंगे तो आप बैंक का स्टेटमेंट कितने भी दिन का निकाल सकते हैं | अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल बाकी है तो आप कमेंट जरूर करें |
हम आपको सवाल का जवाब 1 घंटे में ही दे देंगे | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! अब आपसे अगले लेख में फिर से मुलाकात होगी |