बंधन बैंक अपने खाताधारकों को बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए बहुत सारी सुविधाएं देती है |
इस बैंक में आपको स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि बंधन बैंक आपको Bandhan Bank Statement निकालने के लिए ऑनलाइन की सुविधा प्रदान कराता है |
यदि आप Bandhan Bank के खाता धारक हैं और आपको भी नहीं पता कि बंधन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? तो इस लेख में बहुत ही आसानी के साथ बताया गया है |
इस लेख में आप Bandhan Bank Statement निकालने के लिए बहुत से तरीके देखेंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए गा |
चलिए शुरू करते हैं!
Bandhan Bank Statement क्या है?
बंधन बैंक स्टेटमेंट एक ऐसा स्टेटमेंट है जो एक निश्चित अवधि के लिए आपके बंधन बैंक खाते के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन का रिकॉर्ड रखता है।
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के स्टेटमेंट देता है – इलेक्ट्रॉनिक स्टेटमेंट और फिजिकल स्टेटमेंट। इलेक्ट्रॉनिक स्टेटमेंट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के माध्यम से उपलब्ध हैं और डिजिटल लेनदेन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक हैं।
दूसरी ओर, फिजिकल स्टेटमेंट उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं जो व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी लेना पसंद करते हैं।
दोस्तों सबसे पहले आप जानेंगे कि सिर्फ मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन (Net Banking) से बंधन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? लेकिन इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
Also Read:
पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
Bandhan Bank Ka Statement Kaise Nikale 2023

बंधन बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं। कुछ सबसे आसान तरीकों में शामिल हैं |
- Net Banking
- Moblie Banking
- ATM
- Miss Call
- SMS
- Physical Request
Method 1: Net Banking से Bandhan Bank Statement निकाले
बंधन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप बंधन बैंक नेट बैंकिंग में Login हो जाए | उसके बाद My Accounts पर क्लिक करके Accounts Statement पर क्लिक करें | उसके बाद अकाउंट स्टेटमेंट की अवधि चुने | उसके बाद Download बटन पर करें |
इस तरह से आप Bandhan Bnak Net Banking के द्वारा Bandhan Bank Statement Download कर सकते हैं |
इसको विस्तार में जाने के लिए नीचे स्टेप्स में बहुत ही आसानी के साथ बताया गया है आप सिर्फ स्टेप्स को Follow करें |
Step 1: सबसे पहले आप बंधन बैंक इंटरनेट बैंकिंग ओपन करके अपने खाते को लॉगिन कर ले |
Step 2: उसके बाद My Account पर क्लिक करें |
Step 3: उसके बाद Account Statement पर क्लिक करें |
Step 4: उसके बाद बंधन बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए उस समय की अवधि चुने |
Step 5: अवधी का समय चुन लेने के बाद Submit पर क्लिक करें |
Step 6: बंधन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप पीडीएफ फॉरमैट मैं सेलेक्ट करके Download के ऑप्शन पर क्लिक करें |
इस तरह से आप बंधन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और उसके साथ ही बंधन बैंक अकाउंट डिटेल्स आप देख सकते हैं |
बंधन बैंक स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी निकाला जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
Method 2: Mobile Banking से Bandhan Bank Ka Statement निकाले
बंधन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए सबसे पहले आप बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में Login हो जाए | उसके बाद Transaction Accounts पर जाएं | उसके बाद Detailed Statement के ऑप्शन पर क्लिक करें | उसके बाद स्टेटमेंट की अवधी चुनकर Procced पर क्लिक करें | अगली स्क्रीन पर आप अपना Account Statement देख सकते हैं |
इस तरह से आप Bandhan Bank का स्टेटमेंट निकाल कर बंधन बैंक अकाउंट डिटेल्स सा भी जान सकते हैं |
इसको विस्तार में जाने के लिए नीचे स्टेप्स में बहुत ही आसानी के साथ बताया गया है आप सिर्फ स्टेप्स को Follow करें |
Step 1: सबसे पहले Play Store से बंधन बैंक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर के बंधन मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा |
Step 2: उसके बाद मोबाइल बैंकिंग में Login हो जाए |
Step 3: उसके बाद Transaction Account के सेक्शन में जाएं |
Step 4: उसके बाद Detailed Statement के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 5: उसके बाद उस समय अवधि को चुने, जिस समय अवधि में आपको अपने बंधन बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए |
Step 6: अकाउंट स्टेटमेंट अवधी चुन लेने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 7: अगली स्क्रीन में आप अपना बंधन बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं |
Method 3: ATM से Bandhan Bank Statement निकाले
सबसे पहले आप अपने बंधन बैंक की नजदीकी ब्रांच पर जाकर एटीएम कार्ड को मशीन में डालें | उसके बाद भाषा को चुनकर Mini Statement के ऑप्शन पर क्लिक करें| उसके बाद ATM Pin डालकर Confirm के बटन पर क्लिक करें | इसके बाद एटीएम से आप के अंतिम10 ट्रांजैक्शन की डिटेल मिलेगी |
यदि आपको बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालना है तो आपको इसके लिए आगे पढ़ना होगा |
Method 4: Miss Call से Bandhan Bank Statement निकाले
Bandhan Bank Mini Statement निकालने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “9223008666” पर कॉल करें | कुछ समय पश्चात आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Bandhan Bank Account Statementभेज दिया जाएगा | इस सुविधा के दौरान आप अपने खाते के अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
यह सुविधा बंधन बैंक के द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क दी जाती है |
Method 5: SMS से Bandhan Bank Statement Nikale
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “MINI” लिखकर “09223011000” पर भेजना है | कुछ समय पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बंधन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा | इस सुविधा के द्वारा आप अंतिम 3 ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं |
जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि बंधन बैंक आपको Online और Offline दोनों प्रकार की सुविधा देती है | यदि आपको Bandhan Bank Statement Offline निकालना है तो बैंक ब्रांच के द्वारा निकाल सकते हैं | जानने के लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
Method 6: Bandhan Bank मे जाकर Bank Statement निकाले
सबसे पहले आप Bandhan Bankके नजदीकी ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से स्टेटमेंट के बारे में पूछे उसके पश्चात आप अपना खाता संख्या बता दे | कुछ समय पश्चात कर्मचारी आपको अकाउंट स्टेटमेंट दे देगा |
लेकिन दोस्तों ध्यान रहे इसके लिए आपको पैसा भी देना पड़ सकता है इसीलिए आपसे जितना हो सके ऊपर दी गई Method के द्वारा ही Bandhan Bank का स्टेटमेंट निकाले |
बंधन बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए एक और ऑफलाइन तरीका है जो कि एटीएम के द्वारा आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं | इस पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
अक्सर पूछे वाले सवाल
मैं अपने बंधन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाल सकता हूं?
आप अपने बंधन बैंक स्टेटमेंट को निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के सहायता से निकाल सकते हैं
क्या मुझे बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करना आवश्यक है?
हां, आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए लॉगइन करना आवश्यक है |
क्या स्टेटमेंट डाउनलोड करने का कोई शुल्क है?
नहीं, स्टेटमेंट डाउनलोड करना नि:शुल्क है।
अगर मैं स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आप स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आप सहायता के लिए बंधन बैंक ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, अब आप अच्छी तरह से जान चुके होंगे कि बंधन बैंक का मिनी स्टेटमेंट और Bandhan Bank Ka Statement Kaise Nikale.
बंधन बैंक स्टेटमेंट Save रखने के लिए आप चाहे तो बंधन बैंक नेट बैंकिंग के द्वारा आप Bandhan Bank Statement PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं |
मुझे आशा है कि आपको इस लेख से बहुत मदद मिली होगी | यदि आपका उत्तर “हां” है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें |
यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | आपके प्रश्न का उत्तर 1 घंटे के अंदर मिल जाएगा |
ऐसे ही बैंकिंग से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर आए क्योंकि इस वेबसाइट पर बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |