यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

दोस्तों, आज आप इस लेख में जानेंगे कि यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले? मैंने Customers Id निकालने के लिए ऐसे 7 तरीकों को बताया हूं |

आप उन 7 तरीकों से Yes Bank Customer Id बहुत ही आसानी के साथ निकाल सकते हैं |

दोस्तों, Yes Bank अपने ग्राहकों को Net Baking और अन्य सेवाएं प्रदान करता है, लेकिन उन सभी सेवाओं के लाभ को उठाने के लिए आपको अपना Customers Id पता होना चाहिए |

तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन से 7 तरीके हैं, जिससे आप अपना Customers Id या CIF Number प्राप्त कर सकते हैं |

यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले 2024

यस बैंक कस्टमर आईडी निकालने के 7 तरीके हैं | जो निचे दिए गए है:

  • पासबुक की मदद से
  • चेक बुक की मदद से
  • अकाउंट स्टेटमेंट के मदद से
  • S.M.S की मदद से
  • ब्रांच पर जाकर
  • मोबाइल बैंकिंग की मदद से
  • कस्टमर केयर की मदद से

मैं आपको एक बात बता दूं कि, Customers ID और CIF Number एक ही होता है, इसीलिए मैं कभी CIF Number कहूं, तो घबराइएगा मत |

तो चलिए इन आसान तरीकों को देखें |

Method 1: पासबुक की मदद से

आपको याद होगा कि जब आपने यस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था, तो आपको एक Welcome Kit  प्राप्त होगा होगा | इस वेलकम किट में आपको चेक बुक, पासबुक और अन्य सेवाएं दी गई होंगी | यस बैंक के पासबुक का पहला पेज को देखें | आप वहां देखेंगे तो आपको अपना Customers Id मिल जाएगा |

Method 2:- चेक बुक की मदद से

Yes Bank Customer Id Kaise Nikale 2023

दोस्तों, उस Welcome Kit में आपको चेक बुक भी दिया गया था | जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन कर सके |

यस बैंक के चेक बुक को लीजिए और उसके पहले Page को देखिए | आपको अपने नाम के साथ अपना कस्टमर आईडी भी देखने  को मिलेगा |

Method 3: अकाउंट स्टेटमेंट की मदद से

दोस्तों आप केवल इसे आशिक और चेक बुक की मदद से ही नहीं बल्कि इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं |

आपने जो यस बैंक में डिटेल्स और दस्तावेज दी थी | उसमें आप देखेंगे कि आपका कस्टमर आईडी भी होगा |

आपको Net Baking Portal पर Login करना होगा और डिटेल्स पर Navigate करना होगा | जिसमें आप अपना नाम, अकाउंट डिटेल्स और यस बैंक Customers Id भी देखेंगे |

Method 4: S.M.S की मदद से

Yes Bank Customer Id Kaise Nikale

दोस्तों, आप अपने बैंक खाते के अकाउंट डिटेल से संबंधित प्रश्नों के लिए +91-98409000 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं |

इसकी मदद से आप यस बैंक के Customers ID देख सकते हैं | इसके अलावा ग्राहक के Bank Account की सभी जानकारी मौजूद होती है |

Method 5: ब्रांच पर जाकर

दोस्तों, एक तरीका यह है कि आप अपने यस बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाएं | और कार्यकारी से अनुरोध करेगी आपका कस्टमर आईडी क्या है |

कार्यकारी पहचान के रूप में आपसे कुछ अकाउंट डिटेल्स मांगेगा | आपके उसके प्रश्न के सही उत्तर दे देने हैं |

तो वह आपका कस्टमर आईडी बता देगा |

Method 6: मोबाइल बैंकिंग के मदद से

Yes Bank Customer Id Kaise Nikale

दोस्तों मैं आप को बता दूं कि यस बैंक अपने ग्राहकों को Moblie Banking की सुविधा उपलब्ध कराता है |

यदि आप इससे यस बैंक का CIF Number निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए हमारे Steps को Follow करें |

Step1: पहले अपने मोबाइल में Yes Mobile Banking Application खोलें |

Step2: उसके बाद Bank Application लॉगिन करें |

Step3: “MY Info” के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step4: उसके बाद आपके सामने आपकी Customers Id दिख जाएगी |

Method 7:- Yes Bank के कस्टमर केयर नंबर की मदद ले

Yes Bank Customer Id Kaise Nikale

दोस्तों, आपको अपने Account Details के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए ,तो आप यस बैंक के Toll Free Number 1800 1200 पर Call कर सकते हैं |

FAQ?

मैं ऑनलाइन यस बैंक का कस्टमर आईडी कैसे निकाल सकता हूं?

दोस्तों, आप यस बैंक का कस्टमर आईडी निकालने के लिए Yes Mobile Banking Application को Download करके खोलें और My Info के ऑप्शन पर जाएं | वहां पर आपको अपना Customers ID देखने को मिल जाएगा |

मैं पासबुक की मदद से यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकालूं?

आप अपने पासबुक के पहले पेज को देखे | वहां पर आपको अपना Customers Id अपने नाम के साथ देखने को मिलता है |

यस बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

दोस्तों, यस बैंक में आपको कोई भी समस्या आती है तो आप यस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |
Toll Free Number :- 1800 1200

Conclusion

दोस्तों, मुझे पूरा उम्मीद है कि अभी तक तो आपको बहुत ही अच्छी तरह से पता हो गया होगा कि यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

दोस्तों, इसे निकालने का तरीका आपने बहुत सारे देखे हैं | यदि आपको यह तरीके अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें |

यदि Banking से रिलेटेड कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो, नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं| हम उस पर एक लेख जरूर लिखेंगे |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |