Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – सिर्फ 1 मिनट में

आज के digital time में हमें Whatsapp पर lock लगाने की बहुत जरूरत है, हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी इसीलिए Whatsapp lock जरूर लगाएं |

इस लेख में आप जानेंगे कि whatsapp par lock kaise lagaye जिसके अंतर्गत हम आपको whatsapp पर finger print lock, pattern lock, pin lock, और chat lock कैसे लगाएं इन सभी के बारे में बताएंगे |

आज के इस लेख मैं whatsapp पर lock लगाने का तरीका बता दूंगा, जिससे कि आप किसी भी Android में Whatsapp पर Lock लगा सकते हैं, जैसे- Samsung,  Jio phone, Realme , Redmi आदि |

तो चलिए फटाफट जान लेते हैं व्हाट्सएप पर लॉक कैसे डालें?

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 2024

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Whatsapp पर आप बहुत प्रकार से Lock लगा सकते हैं, जो नीचे बताया गया है |

  • Whatsapp Fingerprint Lock
  • Whatsapp Pin Lock
  • Whatsapp Chat Lock

आप इन तरीकों से किसी भी मोबाइल के Whatsapp lock कर सकते हैं | हालांकि, जियो फोन में बात करें तो आप उसमें व्हाट्सएप पर पिन लॉक कैसे लगाएं इसको जानकर लगा सकते हैं | तो चलिए हम बारी-बारी से Whatsapp पर Lock लगाने के इन तरीकों के बारे में जानते हैं |

Whatsapp Fingerprint Lock

दोस्तों, आप Whatsapp पर fingerprint lockभी लगा सकते हैं और इसका प्रोसेस बहुत ही आसान होता है | इसके लिए बस आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले आप अपने Whatsapp App करें |

Step 2: अब आप Right side ऊपर कॉर्नर पर 3 dot को क्लिक करके Settings पर क्लिक करें |

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 2

Step 3: अब आप Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 3

Step 4: अब आप नीचे स्क्रॉल करके Fingerprint Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 4

Step 5: अब आप fingerprint allow करने के लिए, Right side के आइकॉन को enabled कर दे | अब आप Fingerprint लगाएं |

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 5

Step 6: व्हाट्सएप पर Fingerprint लगाने का time set कर ले | तुरंत लॉक लगाने के लिए आप immediately पर सेलेक्ट करें |

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 6

Whatsapp Pin Lock

दोस्तों, आप Whatsapp पर Pin Lock भी लगा सकते हैं और इसका प्रोसेस बहुत ही आसान होता है | जैसा कि आप जानते हैं कि jio phone में Whatsapp पर fingerprint नहीं लगाया जा सकता है, तो उसमें आप व्हाट्सएप पर pin clock लगा सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले आप अपने Whatsapp को Open करें |

Step 2: उसके बाद right side में ऊपर corner पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें |

Step 3: उसके बाद Account पर क्लिक करें

Step 4: अब आप Two step verification पर क्लिक करें

Step 5: अब आप Turn On पर क्लिक करें |

Step 6: अब आप 6 digit का Pin Enter करें |

Whatsapp Par Pin Lock Kaise Lagaye 6

ऊपर दिए गए स्टेप का पूरा करते हैं आपके व्हाट्सएप पर Pin Lock लग जाएगा और आपके व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद आपसे 6 digit pin code पूछेगा |

Whatsapp Chat Lock

दोस्तों, अब चलिए Whatsapp पर Chat Lock कैसे लगाते हैं इसके बारे में बात करते हैं | Whatsapp पर Chat Lock लगाने का पूरा process नीचे step by step image के साथ बताया गया है |

Step 1: सबसे पहले आप अपने Whatsapp को Open करें |

Step 2: उसके बाद जिस पर chat lock लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उसके इमेज के राइट साइड में उसके Name पर क्लिक करें |

Step 3: उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Chat Lock पर क्लिक करें |

Sep 4: नीचे Lock this chat with fingerprint के आगे icon पर क्लिक करके उसे enable कर दें |

Step 5: अब आप अपना fingerprint लगाएं |उसके बाद View के option पर क्लिक करे|

दोस्तों, अब आपका Whatsapp पर Chat Lock लग चुका है |Check करने के लिए आप Whatsapp को फिर से open करें और आप देखेंगे कि Chat Lock लग चुका है | उस पर क्लिक करते हैं आपको अपना सबसे पहले fingerprint देना होगा उसके बाद Chat दिखेगा |

Whatsapp Par Lock Lagane Wala App

दोस्तों, Whatsapp पर App lock लगाने वाले आप बहुत सारे App हैं जैसे कि –

  • App Lock
  • App Lock Pro
  • App Locker
  • Norton App Lock
  • Perfect App Lock

दोस्तों, आप किसी भी App की मदद से अपने Whatsapp या किसी भी अपने मोबाइल के App को Lock कर सकते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से उस ऐप को Download कर लेना है | उसके बाद उसके मांगे गए सभी पर परमिशन को Allow करके आप अपना अनुसार App पर Lock लगा दे |

Whatsapp पर Lock लगाने के फायदे

दोस्तों, आज के इस दुनिया में Whatsapp पर Lock लगाना बहुत आवश्यक हो गया है | इसलिए Whatsapp पर Lock लगाने के फायदे के बारे में जानना भी हमारा कर्तव्य बनता है |

  • व्हाट्सएप पर लॉक लगाने से आपके व्हाट्सएप को कोई ओपन नहीं कर सकता |
  • व्हाट्सएप को ओपन करने के लिए उसे फिंगरप्रिंट या पिन कोड जैसे लोग को खोलना होगा |
  • व्हाट्सएप चैट लोगों की मदद से आप चैट को भी लोग कर सकते हैं |
  • व्हाट्सएप पर चैट लॉक या लॉक लगाने से आपकी व्हाट्सएप की सिक्योरिटी बढ़ जाती है |

दोस्तों, देखा आपने Whatsapp पर lock लगाने के फायदे कितने महत्वपूर्ण हैं इसलिए हमें व्हाट्सएप पर Lock अवश्य लगाना चाहिए |

FAQs                                                                       

क्या व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट के अलावा कोई दूसरा लॉक लगा सकते हैं?

जी हां, आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट के अलावा पिन लाख भी लगा सकते हैं |

क्या व्हाट्सएप पर चैट लॉक भी लगाया जा सकता है?

जी हां, आप अपने व्हाट्सएप पर किसी विशेष आदमी का चैट लॉकभी लगा सकते हैं यह व्हाट्सएप का नया फीचर्स आया है |

जियो के फोन में व्हाट्सएप लॉक कैसे लगाएं?

जियो के फोन में व्हाट्सएप लॉक लगाने के लिए आप व्हाट्सएप पिन लॉक की मदद ले सकते हैं |

व्हाट्सएप पर लॉक लगा लेने के बाद क्या कोई दूसरा व्यक्ति मेरे व्हाट्सएप को खोल सकता है?

जी नहीं, एक बार व्हाट्सएप पर लॉक लग जाने के बाद व्हाट्सएप को आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं खोल सकता उसके लिए फिंगरप्रिंट या पिन कोड की आवश्यकता पड़ेगी |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि whatsapp par lock kaise lagaye जिसके अंतर्गत हम आपको whatsapp पर fingerprint lock, pin lock, pattern lock, chat lock और Whatsapp par lock lagane wala app इन सभी के बारे में बताया है |

इसीलिए आपका भी फर्ज बनता है कि आप comment में बताएं की यह लेख आपको कैसा लगा? और यदि कुछ ना समझ में आए तो वह भी बताएं?

अभी तक आपने telegram channel join नहीं किया है तो आप पीछे छूट रहे हैं क्योंकि मैं अपने telegram channel पर पैसे कमाने के कुछ trick और tips देता रहता हूं और banking related सभी latest update टेलीग्राम चैनल पर बताता रहता हूं |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

1 thought on “Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – सिर्फ 1 मिनट में”

Comments are closed.

Scroll to Top