व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें 2024

व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें : दोस्तों, क्या आपकी कोई गलती ना होने के बावजूद भी आपके Whatsapp Number को ban कर दिया गया है।

आप जानते हैं कि व्हाट्सएप दुनिया भर में एक प्रमुख Messaging App है, जिससे करोड़ों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आपके Whatsapp Number ban हो सकता है। चिंता मत कीजिए हम यहां आपको समझाने और उस समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं ।

व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

Whatsapp Unban Kaise Kare

दोस्तों, Whatsapp Number Unban करने के लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ना होगा । तभी आप Whatsapp Number को Unban कर सकते हैं।

  • Google Chrome को Open करे
  • Phone Number Enter करे
  • E-Mail Address Enter करे
  • Phone Select करे
  • Messages Type Enter करे
  • Send Question पर Click करे

यदि आपको यह टिप्स नहीं समझ में आया हो, तो चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं।

Step 1: Google Chrome को Open करे

सबसे पहले Google Chrome को Open करें। ओपन करने के बाद Search Bar में WhatsApp content support Type करें | इसके बाद जो सबसे पहला website आएगा उस पर क्लिक करें ।

व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें

Step 2: Phone Number Enter करे

इसके बाद वही Whatsapp Number डाले जो बैन हुआ है।

Whatsapp Unban Kaise Kare

फोन नंबर डालने के बाद country को Select करें।

Whatsapp Unban Kaise Kare

Step 3: E-mail address Enter करे

इसके बाद E-mail address Enter करे।अब फिर से confirmed E-mail address करे।

Whatsapp Unban Kaise Kare

Step 4: Phone Select करे

इसके बाद जिस Phone से व्हाट्सएप यूज करते है उसे Select करे।

व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें 2024

Step 5: Messages Type Enter करे

उसके बाद बॉक्स में मैसेज टाइप करें।

Whatsapp Unban Kaise Kare

जैसा कि हमने चित्र में दिखाया है, वैसे ही आपको नाम और नंबर की जगह पर अपना नाम और व्हाट्सएप नंबर डालना है।

Whatsapp Unban Kaise Kare

अब टाइप Next Step पर क्लिक करें।

Whatsapp Unban Kaise Kare

Step 6: Send Question पर Click करे

इसके बाद Send Question पर क्लिक करें ।

Whatsapp Unban Kaise Kare

जैसे ही send question पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको WhatsApp ban 3 दिनों में unban हो जाएगा।

Whatsapp Unban Kaise Kare

मुझे उम्मीद है कि आप इन Step को Follow करके आसानी से Whatsapp Number Unban कर लेंगे। यदि आपका फिर भी Whatsapp Number Unban नहीं हो रहा है ।

तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आपके कई बार रिप्लाई करने से शायद Whatsapp Number Unban हो जाए ।

यदि आपकी कोई गलती नहीं है और फिर भी आपके Whatsapp Number को Unban किया गया है, तो जल्दी ही आपके अप्लाई  करने पर Whatsapp Number को Banned से Unban कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप नंबर चालू करते समय आने वाली परेशानी

Whatsapp Number को unban करते समय आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो नीचे दिए गए हैं ।

Verification Process

Whatsapp Number को Unban करने के लिए आपको verification process को दोबारा पूरा करना होगा।

इसमें आपको अपने फोन नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा। परेशानी तब होती है जब आपके पास उस नंबर पर पहुंचने वाले S.M.S या Call नहीं होते।

Time Lag

WhatsApp support team के द्वारा आपके प्रश्नों का उत्तर देने में कुछ समय लग सकता है । आपको patient रखना होगा और इस समय तक इंतजार करना होगा जब तक आपका Whatsapp Number Unban ना हो जाए ।

Verification Failure

अगर आपका व्हाट्सएप नंबर बंद हो गया है किसी violation के कारण तो व्हाट्सएप नंबर को दुबारा activate कराने से पहले आपको यकीन दिलाना होगा कि आपने व्हाट्सएप कि नियमों का पालन किया है ।

अगर अपने व्हाट्सएप के नियमों का पालन नहीं किया है, तो Whatsapp Number को Unban करने में परेशानी हो सकती है ।

Data Loss

अगर आपका व्हाट्सएप नंबर बंद हो गया है और इसे आप दोबारा एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तो अपने पुराने chat media और Data का access नहीं पा सकते हैं।

इसका मतलब है कि व्हाट्सएप नंबर Unban करने पर पुराना chat history और data वापस नहीं आ सकता है ।

Risk of Re-banning

अगर आपने व्हाट्सएप के नियमों का पालन नहीं किया है और फिर से उन्हें गलत कार्यो को दोहराते हैं, तो आपका नंबर दोबारा Banned हो सकता है।

इसीलिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल समझदारी से करें और उनके नियमों का पालन करें।

तो दोस्तों, Whatsapp Number Unban करने में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन अगर अपने नियमों का पालन किया है और समय पर support team से संपर्क किया है, तो आपका Whatsapp Number Unban हो सकता है ।

व्हाट्सएप नंबर बैन होने के कारण

Whatsapp Number बंद होने के कई कारण हो सकते हैं । हो सकता है कि आप किसी को गलत मैसेज भेज रहे है या व्हाट्सएप के नियमों का उल्लंघन कर रहे है।

दूसरा यह हो सकता है कि आप गलत whatsapp version का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसीलिए आप official whatsapp को app store से डाउनलोड करके इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: दोस्तों, यदि आप अलग-अलग व्हाट्सएप यूज करते हैं | जैसे GB WhatsApp आप जानना चाहते हैं कि GB WhatsApp अपडेट कैसे करें तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें ।

FAQs

Whatsapp Number Unban क्या है?

Whatsapp Number Unban का मतलब यह है कि आप व्हाट्सएप नंबर को फिर से चालू कर दिया गया है औरआप इसका इस्तेमाल फिर से कर सकते हैं। जो कि पहले आपके व्हाट्सएप को बैन किया गया था जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर सकते थे ।

क्या WhatsApp ban पर appeal किया जा सकता है ?

हां, WhatsApp ban पर appeal किया जा सकता है।बस आपको व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करके, उन्हें अपनी समस्या को बताना होगा। अगर यह गलती से व्हाट्सएप बंद हुआ है ,तो उसे फिर से Unban कर सकते हैं।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना कि व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें अगर आपको किसी तरह की परेशानी आए या आपके मन में कोई सवाल आए इस लेख से लेकर, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको जल्दी रिप्लाई किया जाएगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इस साइट पर ऐसे ही latest information पोस्ट किया जाता है ।

इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |