यूपीआई पिन कैसे पता करें 2024 (Phonepe, Google Pay, Paytm)

UPI Pin Kaise Pata Kare: दोस्तों, क्या आप यूपीआई के साथ स्मार्टफोन से कुछ क्लिक में पेमेंट करना चाहते है या फिर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं |

यदि आप यूपीआई पिन भूल गए है या फिर उसे change करना चाहते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होगी | आज इस आर्टिकल में हम यूपीआई पिन कैसे पता करें? इसके बारे में ही डिस्कस करने वाले हैं |

 इस लेख में आप Phonepe, Google Pay और Paytm का यूपीआई पिन कैसे पता करें इन तीन तरीको से जानेंगे |

तो चलिए शुरू करें!

यूपीआई पिन कैसे पता करें 2024 (UPI Pin Kaise Pata Kare)

UPI Pin Kaise Pata Kare

यूपीआई पिन एक ऐसा 4 या 6 अंक का कोड होता है जो digital transactions के लिए यूपीआई के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे की payment के लिए या फिर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए होता है |

यदि आप यूपीआई पिन भूल गए है या फिर उसे change करना चाहते है तो इन methods का इस्तेमाल करके आप यूपीआई पिन पता कर सकते है  |

 हमने आपको तीन तरीके बताए हैं जिनके जरिए आप आसानी से यूपीआई पिन पता कर सकते हैं |

  1. Phonepe का यूपीआई पिन कैसे पता करें?  
  2. Google Pay का यूपीआई पिन कैसे पता करें?  
  3. Paytm का यूपीआई पिन कैसे पता करें?  

तो चलिए इन तीनों तरीकों के बारे में एक-एक करके यूपीआई पिन कैसे पता करें विस्तार से जानते हैं  |

Method 1: Phonepe का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Phonepe एक popular UPI-based digital payments app है, जिसके जरीए users अपने बैंक खाते को लिंक करके लेनदेन करते हैं।

UPI Pin भूल जाना एक आम बात है और फिर से इसे  पता करना चाहते हैं तो इन step को follow करना होगा | जो  निचे दिए गए है –

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe app को open करे |

Step 2: इसके बाद नया पेज open होने के बाद सबसे ऊपर profile फोटो पर click करे |

Phonepe का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Step 3: इसके बाद profile open हो जायेगा यहाँ आपको profile method में वे सारा अकाउंट देखने को मिलेगा जो आपके UPI से link हुआ है | आप यहाँ जिस भी UPI Pin को पता करना चाहते है उस पर click करे |

Phonepe का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Step 4: अब UPI Pin पर click करते ही सारा account detail देखने को मिलेगा |

Step 5: इसके बाद UPI Pin में resat और change का option मिलेगा आप सिर्फ resat पर click करे |

Phonepe का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Step 6: Reset पर click करते ही Debit Card का 6 digit मानेगा | यहाँ आपको ATM card के लास्ट 6 अंक को डाल दे |

Step 7: इसके बाद निचे आपको Debit कार्ड का valid माह और साल डाले।| ये expiry date आपको कार्ड के front में ही देखने को मिल जायेगा |

Step 8: अब निचे Proceed पर click करे |

Step 9: Proceed पर click करते ही आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा बस आपको उस OTP को डाल देना है |

Step 10: OTP को डालते ही आपको right mark देखने को मिलेगा |

Step 11: अब आपको नए UPI Pin को सेट करना है जिस UPI Pin को सेट करना है उस UPI Pin को डाले | इसके बाद right mark पर click करे |

Step 12: अब जिस UPI Pin को पहले डाले है उसे फिर से डाले |

Step 13: Right Mark पर click करते ही पिन Success हो जायेगा |

Method 2: Google Pay का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Google Pay का इस्तेमाल करके भी यूपीआई पिन पता कर सकते हैं, जो कि बेहद ही आसान और सरल तरीका है | बस आपको इन step को follow करना होगा |

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को open करे |

Step 2: इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।

Google Pay का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Step 3: अब बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद बैंक अकाउंट select करे।

Google Pay का यूपीआई पिन कैसे पता करें

Step 4: इसके बाद Forgot UPI PIN पर क्लिक करे।

Step 5: अब आपको ATM कार्ड का लास्ट 6 नंबर डाले। इसके बाद ATM कार्ड का Expiry माह और साल डाले। इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करे।

Step 6: Proceed पर click करते ही आपके मोबाइल पर otp भेजा जायेगा | अब उस otp को डाल दे |

Step 7: अब आपको नए UPI Pin को सेट करना है जिस UPI Pin को सेट करना है उस UPI Pin को डाले |

Step 8: इसके बाद जिस UPI Pin को पहले डाले है उसे फिर से डाले |

 इन step को फॉलो करते ही आपका यूपीआई पिन बन जाएगा |

Method 3: Paytm का यूपीआई पिन कैसे पता करे

Paytm का इस्तेमाल करके भी यूपीआई पिन पता कर सकते हैं, जो कि बेहद ही आसान और सरल तरीका है  | बस आपको इन step को follow करना होगा |

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App खोलें।

Step 2: इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद आपको UPI & payment settings विकल्प पर क्लिक करें।

Step 4: अब UPI & Link account ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 5: इसके बाद Change PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 6: इसके बाद ATM कार्ड का लास्ट 6 नंबर डाले।

Step 7: इसके बाद निचे आपको Debit कार्ड का valid माह और साल डाले।| ये expiry date आपको कार्ड के front में ही देखने को मिल जायेगा | इसके बाद Processed बटन पर क्लिक करे।

Step 8: Processed पर click करते ही आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा | अब उस OTP को डाल दे |

Step 9: अब आपको नए UPI Pin को सेट करना है जिस UPI Pin को सेट करना है उस UPI Pin को डाले |

Step 10: इसके बाद जिस UPI Pin को पहले डाले है उसे फिर से डाले |

इन step को फॉलो करते ही आपका यूपीआई पिन बन जाएगा |

FAQ?

यूपीआई पिन क्या होता है?

UPI Pin एक ऐसा 4 या 6 अंक का कोड होता है जो digital transactions के लिए यूपीआई के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे की payment के लिए या फिर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए होता है |

यूपीआई पिन कैसे पता करें?

UPI Pin पता करने के लिए Phonepe, Google Pay और पेटीएम का इस्तेमाल करके UPI Pin पता कर सकते है |

क्या यूपीआई पिन किसी और के साथ शेयर कर सकते है?

नहीं, UPI Pin किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते है । ये गोपनीय कोड सिर्फ आपको पता होना चाहिए।

अगर गलत यूपीआई पिन मल्टीपल बार एंटर  करे तो क्या होगा?

अगर गलत UPI Pin मल्टीपल बार एंटर करते हैं तो अकाउंट अस्थायी रूप से सुरक्षा कारणों के लिए ब्लॉक हो सकता है। अपने अकाउंट को अनब्लॉक करने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा ।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको यूपीआई पिन कैसे पता करें अच्छे से समझ में आ गया होगा | इसके साथ ही आपको Digital Transaction करने में काफी इस आर्टिकल से मदद मिलेगी  |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

 इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |