Union Bank Me Account Kaise Khole 2024

क्या आप जानना चाहते हैं यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें? तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है |

अधिकांश लोग Zero Balance Account खुलवा रहे हैं और यह बहुत तेजी के साथ Users बढ़ती जा रही है | शायद इसी का परिणाम है कि यूनियन बैंक हमारे देश में टॉप 10, Zero Balance Account खोलने में आ गई है |

यदि आप Union Bank में Zero Balance Account खुलवाते हैं, तो यह बैंक आपको बहुत सारी फैसिलिटी उपलब्ध कराता है जैसे कि किसी भी समय इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग, और एटीएम बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Union Bank Account opening online 2024 – Overview

Article NameUnion Bank Me Account Kaise Khole
लाभार्थीसभी भारतीय लोग
बैंक का नामUnion Bank
खाता खोलने का प्रकारZero Balance Account
खाता खोलने का तरीकाऑनलाइन (Online)
वेबसाइटhttps://unionbankofindia.co.in/

Union Bank Me Account Kaise Khole 2024

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि 5 मिनट में यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोलें ? तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप अपना यूनियन बैंक में खाता खोल सकते हैं |

Step 1: Union Bank के Website पर जाएं

सबसे पहले आप Union Bank Account Open के Offical Website पर जाना है |

Union Bank Me Account Kaise Khole

इसके बाद आपको Menu पर क्लिक करना है और फिर नीचे Apply Online पर क्लिक करना है और फिर New Saving Account पर क्लिक करना है |

Union Bank Me Account Kaise Khole

इसके बाद आपके सामने Online Account Opening का एक पेज खुल जाएगा | उसमें आप देखेंगे कि सबसे ऊपर Applicant Details का सेक्शन आएगा | सबसे पहले स्कीम टाइप में आपको Union Digital Saving Account पर Tick करना है |

Step 2: Personal Details भरे

अब आपको अपने कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे-

  • Full Name (आपका पूरा नाम )
  • Father Name ( आपके पिता का नाम )
  • Mother Name ( आप के माता का नाम )
  • Date of Birth ( आप की जन्म तिथि )
  • Mobile number ( आपका मोबाइल नंबर )
  • Pan card Number ( आपका पैन कार्ड नंबर )
  • Aadhaar Number ( आपका आधार कार्ड का नंबर )
  • Email Id ( आपकी ईमेल आईडी का नंबर )
  • Id Proof (आप चाहें तो आईडी प्रूफ में आधार कार्ड ,पैन कार्ड , को भी सेलेक्ट कर सकते हैं )
  • Id Proof Number ( आप का आईडी प्रूफ नंबर )
  • State (आपका राज्य का नाम )
  • District ( आपके जिला का नाम )
  • Preferred Branch (आपके ब्रांच का नाम )

यह सब Details भर लेने के बाद आप Continue पर क्लिक करना है |

Union Bank Me Account Kaise Khole 2024

Step 3: अपना Address भरे

Communication Address

  • House No./ Street Name ( आपका हाउस नंबर )
  • Area/locality ( आप किस जगह के हैं )
  • Pin Code ( पिन कोड )

Permanent Address

  • House No./ Street Name ( आपका हाउस नंबर )
  • Area/locality ( आप किस जगह के हैं )
  • State ( राज्य का नाम )
  • City  ( शहर का नाम )
  • Pincode ( पिन कोड नंबर )

यदि आपका Permanent Address और Communication Address एक ही है तो आप सामने वाले box पर टिक कर दे, जिसमें लिखा है कि Same As Communication Address.

Union Bank Me Account Kaise Khole 2023

Other Details

  • Occupation ( आपका व्यवसाय )
  • Religion ( आपका धर्म )
  • Caste ( आपका जाति )
  • Annual Income ( वार्षिक आय )
  • Source of income ( आप कहां से पैसे कमाते हो )
  • Networth ( आपका कुल मूल्य )
  • Place of Birth ( जन्म का स्थान )
  • Country of Birth ( आपका जन्म किस देश में हुआ है )
  • Nature of Activity ( आप किस तरह का व्यवसाय करते हो )
  • Marital Status ( आप शादीशुदा है या कुंवारे )
  • यह सारी डिटेल्स भर लेने के बाद आप Continue पर क्लिक करना है |

Step 4: Nominee Details भरे

इसके बाद आपके सामने Nominee Details का सेक्शन खुल जाएगा | यदि आप नॉमिनी नहीं बनाना चाहते हैं तो No पर क्लिक करना है | यदि आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करना है |

Union Bank Me Khata Kaise Khole

यदि आप Yes पर क्लिक करते हैं तो आपको Nominee Details भरनी होगी जैसे-

Nominee Required

  • Nominee Name ( नॉमिनी का नाम )
  • Nominee Relation ( आपके और नॉमिनी के साथ रिश्ता क्या है )

Nominee Address

  • House No./ Street Name ( हाउस नंबर क्या है )
  • Area/locality ( नॉमिनी किस जगह का है )
  • State ( नॉमिनी किस राज्य का है )
  • City  ( नामिनी किस शहर का है )
  • Pin code ( पिन कोड नंबर )

यदि आपका Nominee नाबालिक है तो आपको Is Nominee Minorके सामने Yes पर क्लिक करना है और यदि आपका Nominee बालिक है तो आपको No पर क्लिक करना है |

 Other Facilities

  • ATM cum Debit Card
  • Mobile Banking
  • SMS Banking
  • Cheque Book

आप जिस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, उसके आगे आपको Tick करें | इसके बाद आप Continue पर क्लिक करें |

Union Bank Me Account Kaise Khole 2024

Step 5: Union Bank Account का KYC करें

अब आपको Submit Application पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी आपको एक Tracker Id मिल जाएगी जो कि 30 दिनों के लिए वैध होगी |

अब आपने फार्म भरते समय जो भी ब्रांच सिलेक्ट किया होगा | आपको 30 दिनों के अंदर उस ब्रांच में जाना है |

आपको एक डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखेगा | उस फार्म को डाउनलोड करके और फिर उसका प्रिंट निकालना है |

Union-Bank-Zero-Balance-Account

प्रिंट निकालने के बाद आपको अपनी एप्लीकेशन पर एक फोटो लगानी है और सिग्नेचर करना है | इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी करके उस एप्लीकेशन के साथ ले जाकर अपने ब्रांच में जमा करना है |

ध्यान रखें – Union Bank KYC कराते समय आप इन दस्तावेजों को अपने साथ रखें जो नीचे दिया गया है:-

KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments

  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)

शायद Verification के लिए आपसे मांगा जा सकता है |

जैसे आप ब्रांच में जाकर अपना Application जमा करेंगे | कुछ दिनों के बाद आपका Union Bank Account पूरी तरह से Open हो जाएगा और आप इससे पैसों का लेनदेन कर सकते हैं |

Union Bank Me Account खोलने के लिए Eligibility

यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility को पूरा करना होगा |

  1. उस व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  2. वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
  3. ऐसे व्यक्ति जिनका यूनियन बैंक में बचत खाता नहीं है
  4. जिन ग्राहकों के पास आवश्यक केवाईसी दस्तावेज हैं

तो अगले टॉपिक में हम जानेंगे कि Union Bank Me Khata खोलने के लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है? यदि आपके पास ना हो तो आपको यूनियन बैंक में अकाउंट ऑनलाइन खोलने में दिक्कत हो सकती है | इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Union Bank Me Account खोलने के लिए दस्तावेज़ – Documents

Union Bank Online Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|

  1. Aadhaar card     
  2. Mobile linked to Aadhaar for OTP   
  3. PAN card 
  4. Recent scanned image of photograph-Size between 20 KB – 100 KB
  5. Scanned image of address proof-Size between 20 KB – 100 KB         
  6. Scanned image of Identity proof-Size between 20 KB – 100 KB         
  7. Signature scanned-Size between 20 KB – 50 KB  
  8. Mobile to be carried in person to branch for OTP verification while account opening.

Union Bank Welcome Kit

यूनियन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर आपको Welcome Kit के तौर पर कुछ सुविधाएं मिलती है जो कि नीचे गए हैं:-

  • Passbook
  • Net Banking
  • Mobile Banking

कुछ सुविधा तो आपको ब्रांच पर ही मिल जाएगी ।

  • ATM Card
  • Cheque Book

आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर के पते पर आ जाएगी।

Also Read:- Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare

Union Bank में अकाउंट खोलने के फायदे

  • Instant Account Opening
  • No minimum balance requirement
  • It requires no initial deposit
  • Free RuPay ATM/ debit card after opening Union Bank of India’s zero balance account.
  • There is no maximum limit on credit transactions.
  • There are no charges for closing the zero balance savings account.
  • Bank may provide overdraft facility of up to Rs.5000
  • Nomination Facility
  • Security

Union Bank में Charges/Fees कितना लगता है?

ServicesFees/Charges
Average Monthly BalanceNo minimum balance requirement
Cash Deposit limit per monthmonth    Charges Re.1/-+ GST per thousand.(Amount above  Rs.500/- will be reckoned  as Rs.1000/- for this purpose for cash deposits above Rs.1000/-)
Debit Card charge   Issue charge – FREE.
Annual Maintenance charge –As per applicable charges.
Access to own Bank ATM5 transactions (financial + non-financial) per month Free.
Access to other bank ATM3 transactions (financial + non-financial) per month at Metro or 5 transactions(financial + non-financial) per month at other centres are Free
ATM CASH Withdrawal LimitRs 25000 per day
 Monthly Statement of AccountsWill be sent by E-mail without any Charges.

Union Bank Customer Care Number क्या है?

यदि आपको यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो नीचे दिया है:-

All-India Toll Free number : 1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515

Charged Numbers : 080-61817110

Dedicated number for NRI : +918061817110

FAQs

क्या मैं यूनियन बैंक जीरो बैलेंस ऑनलाइन खोल सकता हूँ?

हां, आप यूनियन बैंक जीरो बैलेंस ऑनलाइन खोल सकते हैं। अपनी खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा।

यूनियन बैंक जीरो बैलेंस में मिनिमम बैलेंस कितना है?

यूनियन बैंक के जीरो बैलेंस खातों में मिनिमम बैलेंस की कोई आवश्यकता नहीं है।

यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोल सकता हूं?

आप ऑनलाइन खाता फॉर्म भरकर यूनियन बैंक डिजिटल बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। हालाँकि, मूल बचत खाता खोलने के लिए, आपको बैंक खाता खोलने के लिए बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता हो सकती है।

Union Bank में जीरो बैलेंस खाता कौन खोल सकता है?

18 वर्ष से ऊपर के निवासी व्यक्ति यूबीआई के साथ ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। हालांकि, मूल बचत खाता व्यक्ति, संयुक्त खाताधारक और हिंदू अविभाजित परिवार द्वारा खोला जा सकता है।

Conculsion

इस आर्टिकल में अपने जाना की Union Bank Me Account Kaise Khole क्या आपको इस बैंक में दिए गए Benefits अच्छा लगा जरूर Comment Box में बताएं |

क्योंकि इस बैंक में दिए गए Benefits और Features मुझे बहुत ही अच्छा लगा |

इसमें से मुझे सबसे अच्छा Features मुक्त में ATM Card, Cheque Book, Pass Book ,Net Banking  और Mobile banking है |

जबकि पहले के बैंकों में यह सुविधा नहीं प्राप्त होती थी | आज भी कितने बैंक है जिसमें यह सुविधा नहीं प्राप्त है अर्थात यह बैंक सबसे बेस्ट है |

यदि इस आर्टिकल में अभी भी आपके कुछ प्रश्न हैं | तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | हमारी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि आपके प्रश्नों को जल्दी से जल्दी उत्तर दे सके |

धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |