Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi 2024

दोस्तों, क्या Union Bank KYC Form Kaise Bhare Hindi में जानना चाहते हैं, तो मैंने इस लेख में पूरी जानकारी दी है |

दोस्तों, जिस तरह से आपको Union Bank ATM Form भरने में कोई परेशानी नहीं आती है ठीक उसी तरह से आपको Union Bank KYC Form Fill Up करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, यह मेरा वादा है |

मुझे लगता है कि Union Bank of India के KYC Form में सबसे कम आपको अपनी जानकारी भरनी होती है, दूसरे बैंक के मुकाबले |

मैंने इसको ऐसा लिखा है कि आप आसानी से इसे देखकर अपना Union Bank of India KYC Form भर सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म क्या है?

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म एक दस्तावेज है जिसे ग्राहकों को केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए भरना होगा। फॉर्म व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पता और पहचान दस्तावेजों का अनुरोध करता है।

यह भी पढ़ें:- यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi – 5 मिनट में

यूनियन बैंक अकाउंट को अपडेट रखने के लिए Union Bank KYC Form भरा जाता है |

Union Bank KYC Form Fill Up करने से पहले आपको बता दू की Union Bank KYC Form भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए |

  • नीला या काला पेन का यूज़ करें
  • साफ और सुंदर लिखें
  • लिखकर ना काटे
  • जो डॉक्यूमेंट में लिखा है वही भरे

दोस्तों, मैंने आपके आसानी के लिए आगे Union Bank KYC Form PDF Download करने के लिए दे दिया है |Union Bank KYC Form PDF Download करके आप इस फार्म को देख सकते हैं |

यदि आप इसे गूगल से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल पर Union Bank of India KYC Application Form PDF सर्च कर सकते हैं |

Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi 2024

Union Bank of India KYC Application Form PDFDownload

अब मैं आपको बताने वाला हूं कि Union Bank केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है-

Name:- इसमें अपना पूरा नाम भरें |

Father/Husband Name: इसमें अपने पिता का नाम भरें |

Customer Id: कस्टमर आईडी आप Passbook से देखकर इसे भरे |

Account Number: इसमें अपना खाता संख्या ( Account Number ) भरें |

My mailing address is as under: इसमें आप अपना पूरा पता भरें |

Pin: अपने शहर का पिन कोड भरें |

City: इसमें अपने शहर का नाम भरे |

State: इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें |

Mob. No: इसमें अपना मोबाइल नंबर भरें |

Date Of Birth: इसमें अपना जन्मतिथि भरे |

PAN: इसमें आप अपना पैन कार्ड का नंबर भरें |

Email Address: इसमें अपना ईमेल आईडी भरें |

Constitution: यदि आप सेविंग अकाउंट अपने द्वारा ही सिर्फ चलाते हैं तो आप Individual पर टिक करें |

Occupation: इसमें अपना व्यवसाय भरें, मतलब कि आप क्या करते हैं |

Proof Of Document Submitted: इसमें आप अपना चाहे तो आधार कार्ड दे सकते हैं |

Major Source Of Income: इसमें आपको बताना है कि आपका पैसा कमाने का स्रोत कहां से है मतलब कि आप क्या करते हैं कि आपको पैसा मिलता है |

Annual Income: इसमें आपको अपना वार्षिक आय बताना है |

Account Number: इसमें अपना आधार संख्या भरें |

Signature: इसमें अपना हस्ताक्षर करें |

Paste Photo: नीचे दिए गए खाली स्थान में अपना फोटो चिपका दीजिए |

इस Union Bank of India KYC Form में यदि कुछ भी छूट गया है तो बैंक कर्मचारी से पूछ ले, जब आप इसको जमा करने जाएंगे |

यह भी पढ़ें : यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म नहीं भरता हूँ तो क्या होगा?

यदि आप Union Bank KYC Form नहीं भरते हैं, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है, या आप लेनदेन को रोक सकते हैं।

इसलिए जरूरी है कि केवाईसी फॉर्म को भरकर जल्द से जल्द बैंक में जमा कर दिया जाए। Union Bank KYC Form Kaise Bhare इसको जानने के लिए ऊपर पढ़े |

FAQ?

यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भर सकता हूँ?

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए, आपको फॉर्म में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। आम तौर पर, आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, संपर्क विवरण, और पहचान दस्तावेज जैसे पासपोर्ट या आधार कार्ड प्रदान करने की आवश्यकता होगी। सुनिश्चित करें कि आपने फॉर्म को सही और सही तरीके से भरा है।

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म कहां से मिल सकता है?

आप यूनियन बैंक की वेबसाइट से यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या नजदीकी शाखा में जा सकते हैं।

क्या यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य है?

हां, केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य है।

यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भर सकता हूँ?

हां, आप यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म को बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके, उसे भरकर और ईमेल या ऑनलाइन सबमिशन पोर्टल के माध्यम से बैंक में जमा करके ऑनलाइन भर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि आप यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे दिया हूं और कुछ भी नहीं समझ में आता है तो आप बैंक कर्मचारी से पूछ सकते हैं |

 इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी यह परेशानी का सामना ना करना पड़े |

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |