यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं 2024 – नया तरीका

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye: दोस्तों, क्या आप का यूनियन बैंक का एटीएम पिन अभी तक नहीं बना है और क्या आप जानना चाहते हैं कि यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

जब आपने Union Bank में अकाउंट खुलवाया होगा तो आपके लिए सबसे जरूरी काम यह होगा कि यूनियन बैंक एटीएम पाना | इसके लिए आपने यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म या इसे ऑनलाइन अप्लाई किया होगा |

लेकिन अब आपके पास यूनियन बैंक एटीएम आ गया है तो आप के लिए सबसे जरूरी काम एटीएम पिन बनाना हो चुका है, क्योंकि यह बहुत जरूरी है | इसके लिए आप जरा सा भी देर ना करें |

इस लेख में आप पूरे विस्तार से जानेंगे कि Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियां |

तो चलिए शुरू करते हैं !

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं 2024 – नया तरीका

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye 2023

Union Bank का ATM PIN (Personal Identification Number) एक unique 4-digit number है | जिससे आप एटीएम के through अपने अकाउंट में access करने के लिए यूज करते हैं | इस नंबर का account security के लिए बहुत महत्व होता है |

इसलिए इसको safe रखना बहुत जरूरी है | अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके Union Bank ATM PIN देख लिया है तो आप तुरंत तो Union Bank ATM PIN बदल दे | नहीं तो, इससे आपको बहुत हानि हो सकती है |

Union Bank ATM PIN बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी | और आपका यह सवाल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा कि यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं |

Method 1: Mobile App से

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye 2023

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं मोबाइल से, बहुत ही आसान है | सिर्फ आपको दो चीजों की जरूरत है एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और दूसरा मोबाइल फोन | आपका मोबाइल फोन नंबर यूनियन बैंक से रजिस्टर है तो नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आप यूनियन बैंक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें |

Step 2: उसके बादऐप को ओपन करें और इसे अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट करें |

Step 3: उसके बाद Service Request Area पर जाकर ATM PIN Creation सेलेक्ट करें |

Step 4: उसके बाद Debit Card Pin पर क्लिक करके डेबिट कार्ड पिन set करें |

Step 5: उसके बाद PIN पर क्लिक करके ATM PIN Set करें |

Step 6: अब आपके यूनियन बैंक से रजिस्टर Mobile Number पर ओटीपी, आएगा OTP को इंटर करें |

Step 7: अब आप अपने अनुसार अपना नया एटीएम पिन बनाएं |

Step 8: अब आपका यूनियन बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बन चुका है |

अब चलिए जानते हैं कि यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन, इसके लिए आपको पढ़ना होगा |

Method 2: Online

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye Online

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन इसको जाना बहुत ही आसान है इसको हम इंटरनेट बैंकिंग के मदद जानेंगे | बस आपको हमारे नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है | उसके बाद आप आसानी से यूनियन बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन बना सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करें |

Step 2: उसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑनलाइन बैंकिंग नेविगेट करें |

Step 3: उसके बाद Login Credentials को इंटर करें |

Step 4: उसके बाद Service Tab पर जाए |

Step 5: उसके बाद Reset Debit card PIN button पर क्लिक करें |

Step 6: उसके बाद Client ID को सेलेक्ट करें |

Step 7: उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें |

Step 8: अब आपके यूनियन बैंक से रजिस्टर Mobile Number पर ओटीपी, आएगा OTP को इंटर करें |

Step 9: अब आप अपने अनुसार अपना नया एटीएम पिन बनाएं |

Step 10: अब आपका यूनियन बैंक का एटीएम पिन Internet Banking से बन चुका है |

Method 3: SMS से

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं SMS, हम इसको IVR से जानेंगे | IVR का फुल फॉर्म Interactive Voice Response होता है | इस technology में employs AI robots होते हैं, जो Customers को बहुत आसानी के साथ सुरक्षित बैंकिंग देते हैं |

यूनियन बैंक recommend करता है कि एटीएम पिन बनाने के लिए आप IVR का यूज करें क्योंकि Union Bank ATM Pin इसमें बनाना सुरक्षित और आसान है |

नीचे दिए गए steps को फॉलो करें | इन steps को फॉलो करके आप आसानी से यूनियन बैंक का एटीएम पिन SMS से बना सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले आप यूनियन बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से “1800222244/ 180002082244” कॉल करें |

Step 2: उसके बाद अपने अनुसार language चुने |

Step 3: उसके बादOption 3 “Self-PIN” generation पर जाएं |

Step 4: उसके बादOption 2 के माध्यम से “Duplicate debit card PIN generating,” सिलेक्टकरे |

Step 5: आपका अपना Account Number Enter करें |

Step 6: Account Number Enter एक बार फिर से enter करें |

Step 7: एक बार फिर से Toll Free Number पर डायल करें, उसके बाद step 3और step 4 को फॉलो करें |

Step 8: अपना Debit Card Number को इंटर करें |

Step 9: आपके मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का पासकोड भेजा जाएगा उस पासकोड को इंटर करें |

Step 10: अपने डेबिट कार्ड का CVV enter करें |

Step 11: अपना 4 अंकों का New ATM Pin Enter करें |

Step 12: अब आपका यूनियन बैंक का एटीएम पिन SMS से बन चुका है |

Method 4: ATM से

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye 2023

नीचे दिए गए steps को follow करें |

Step 1: यूनियन बैंक एटीएम पर जाएं

सबसे पहले आपको अपने साथ एटीएम कार्ड लेकर आपके शहर के सबसे नजदीकी यूनियन बैंक एटीएम पर जाएं |

Step 2: एटीएम कार्ड मशीन में डालें

एटीएम में पहुंचने के बाद आप एटीएम कार्ड मशीन में डालें |

Step 3: Set ATM Green Pin चुने

आपके सामने स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस खुलेगा उसमें आप “Set ATM Green Pin” option को चुने |

Step 4: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा | दोस्तों, इसे ही Green Pin कहा जाता है |

Step 5: Set ATM Green Pin चुने

एटीएम कार्ड को मशीन में एक बार फिर से स्वाइप करें, उसके बाद आपके स्क्रीन में “Set ATM Green Pin” option का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |

Step 6: Validate OTP पर क्लिक करें

अब आपके सामने “Validate OTP” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें |

Step 7: ओटीपी इंटर करें

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें |

Step 8: चार अंको का पिन डालकर कंफर्म करें

अब 4 अंकों का नया पिन डालकर इसे को कंफर्म करें |

Step 9: अब यह पूरी तरह से success हो चुका है

जैसे ही आप 4 अंकों का नया पिन डालकर इसे कंफर्म करते हैं ठीक उसी समय आपका ATM pin generate हो चुका होगा | अगली बार से आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Union Bank Atm Pin बनाने से सम्बंधित जरूरी बातें

यूनियन बैंक का ATM PIN बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों को आप को ध्यान में रखना होगा |

  • आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर में वैलिडिटी रिचार्ज प्लान होना चाहिए |
  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना जरूरी है |
  • यूनियन बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए |
  • एटीएम पिन जनरेट करते समय आपके पास कोई अनजान व्यक्ति ना हो |
  • यदि कोई आपका एटीएम पिन देख लेता है तो आपकी बैंक अकाउंट से पूरा पैसा निकाल लेगा |
  • समय-समय पर एटीएम पिन बदल देना चाहिए |

FAQs

मोबाइल से यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए?

मोबाइल से यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे >> बैंक अकाउंट से कनेक्ट करें >> Service Request Area पर जाकर ATM PIN Creation सेलेक्ट करें >> Debit Card Pin पर क्लिक करे >> PIN पर क्लिक करे >> OTP को इंटर करें >> नया एटीएम पिन बनाएं >> यूनियन बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बन चुका है |

एटीएम से यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

एटीएम से यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आप यूनियन बैंक एटीएम पर जाएं >> एटीएम कार्ड मशीन में डालें >> “Set ATM Green Pin” option चुने >> ओटीपी को इंटर करें >> “Set ATM Green Pin” option चुने >> चार अंको का पिन डालकर कंफर्म करें >> यूनियन बैंक का एटीएम पिन बन चुका है |

क्या यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने में चार्ज लगता है?

नहीं, यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने में कोई चार्ज नहीं लगता है यह सुविधा आपको पूरी तरह से निशुल्क  दी जाती है |

यह भी पढ़े:

Conclusion

दोस्तों, आपने इसलिए हमें अच्छी तरह से जाना है कि यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं और Union Bank ATM PIN बनाते समय किन बातों को भूलना नहीं चाहिए |

जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि Union Bank ATM PIN बनाना बहुत आसान है और आप इसे कुछ ही मिनट में create कर सकते हैं | आपको Union Bank ATM PIN secure रखना चाहिए | इसके लिए आप strong और unique PIN बना सकते हैं |

यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं इस लेख से आपको कोई परेशानी आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं और हमारे Telegram Channel से जरूर जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |