UCO Bank KYC Form Kaise Bhare: हेलो दोस्तों, क्या आपको भी UCO Bank KYC Form भरने नहीं आ रहा है, तो कोई बात नहीं |
इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि UCO Bank KYC Form कैसे भरें? और यह लेख बहुत ही सरल और आसान भाषा में रखने की कोशिश किया हूं, ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके |
तो आइए और केवाईसी फार्म भरना शुरू करते हैं !
UCO Bank KYC Form Kaise Bhare 2024 – 5 मिनट में

UCO Bank KYC Form भरने से पहले आपको बता दो की फार्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए |
- नीला या काला पेन का यूज़ करें
- साफ और सुंदर लिखें
- लिखकर ना काटे
- जो डॉक्यूमेंट में लिखा है वही भरे
अब मैं आपको बताने वाला हूं कि UCO Bank KYC Form कैसे भरा जाता है-
Name:- इसमें अपना पूरा नाम भरे, ध्यान रहे कि आप वही नाम भरे जो बैंक अकाउंट में भरते हैं |
Account Number: इसमें अपना खाता संख्या भरें |
Husband / Wife Name : यदि आप पुरुष हैं और आपकी शादी हो चुकी है तो इसमें अपनी पत्नी का नाम भरे और यदि आप स्त्री हैं और आपकी शादी हो चुकी है तो इसमें अपने पति का नाम भरे |
Father’s Name : इसमें अपने पिता का पूरा नाम भरें |
Mother’s Name : इसमें अपनी माता का पूरा नाम भरें |
Account Number : इसमें अपना खाता संख्या भरें |
Mobile Number : इसमें आप अपना मोबाइल नंबर भरें |
Email ID : इसमें आप अपना ईमेल आईडी भरें |
Annual Income : इसमें आपको अपनी वार्षिक आय बताना है, इसका मतलब आप साल भर में कितना कमाते हैं |
Business : यदि आप जॉब करते हैं, तो इसमें लिखें कि आप किस तरह का जॉब करते हैं |
PAN No.: इसमें अपना पैन कार्ड का नंबर भरें |
Aadhaar No.: इसमें अपना आधार कार्ड का नंबर भरें |
Other ID Proof: इसमें यह भरना है कि आप बैंक को Proof के रूप में क्या देना चाहते हैं |आप चाहे तो आधार कार्ड का कॉपी करवा कर इसके साथ जमा कर सकते हैं |
Caste: इसमें आपको अपनी जाति बतानी है कि आप General है या OBC ,SC अथवा ST इनमें से जो आप हैं उसे आगे भरे |
Current Address:- इसमें आप अपना वर्तमान पता भरें |
Permanent Address: इसमें अपना स्थाई पता भरें | यदि आपका वर्तमान पता और स्थाई पता एक ही है तो दोनों में आप एक ही पता भर सकते हैं |
Date: इसमें दिनांक लिखें |ध्यान रहे कि आप वह दिनांक लिखे ,जिस दिन बैंकों को यह फार्म जाकर जमा करेंगे |
Signature: इसमें आप हस्ताक्षर करें | ध्यान रहे कि आप वही हस्ताक्षर करें जो दूसरे बैंकों में करते हैं |
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प – 8 सबसे अच्छे योजना
Conclusion
तो दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि आप UCO Bank KYC Form भर चुके होंगे और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई होगी |
हमारे लेख पढ़ने के लिए dipu guide पर visit कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ या वेबसाइट शेयर करना ना भूले ताकि उनको भी बैंक से रिलेटेड कोई भी जानकारी लेनी हो तो ले सके |
जो आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !