UCO Bank ATM Form Kaise Bhare 2024 | यूको बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

दोस्तों, क्या आपका UCO bank ATM card अभी तक नहीं मिला है? और क्या आप जानना चाहते हैं, कि UCO Bank ATM Form Kaise Bhare?

मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं, कि यदि आप इस आर्टिकल को अंत पढ़ते हैं तो आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे |

मैंने इस आर्टिकल में ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण बातें बताइए, जो आपको कोई और नहीं बताई जाती हैं |

जैसे कि:- UCO Bank ATM Form Fill Up से पहले आपको कौन सी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए? और आपका ATM Card/Debit card आपके घर कितने दिनों में आ जाएगा?

तो चलिए शुरू करते हैं !

UCO Bank ATM Form भरने से पहले आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है | दोस्तों यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप आसानी से यह फार्म भर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:- Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi

UCO Bank ATM Form Kaise Bhare 2024

UCO Bank ATM Form भरने से पहले आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है | यह सब डाक्यूमेंट्स है तो आप आसानी से फार्म भर सकते हैं |

UCO Bank ATM Form भरने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते हैं, तो आप आसानी से अपना फार्म भर सकते हैं |

दोस्तों सबसे पहले UCO Bank ATM application form download करे | यूको बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें, आगे बताया गया है |

तो ATM Form Fill Up शुरू करें:-

Step 1: Branch और Branch Id भरे

Branch:- इसमें अपने ब्रांच का नाम लिखें |

Branch ID:- इसमें अपने ब्रांच का आईडी नंबर लिखें |

Date:- इसमें वह दिनांक लिखें, जिस दिन आप यह फार्म जमा करेंगे |

Step 2: Personal Details भरे

Name in full:- इसमें अपना पूरा नाम लिखे ,ध्यान रहे कि आप वही नाम लिखें जो बैंक अकाउंट से लिंक हो |

Date of Birth :- इसमें आप अपना जन्म तिथि लिखें |

Name to be embossed on the card:- इसमें आप अपना वह नाम लिखें जो आप एटीएम कार्ड पर छपवाना चाहते हैं | ध्यान रहे कि आप अपना नाम alphabet letter में लिखे |

Step 3: Account Details भरे

Primary Account

  • Account Type:- इसमें आपको अपना अकाउंट के प्रकार को चुनना होगा जैसे कि आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट
  • Number:- इसमें आप अपना अकाउंट का नंबर लिखें |

Secondary Account

  • Account Type:- अगर आपके पास सेकेंडरी अकाउंट भी है तो आप उसका अकाउंट के प्रकार को चुने  |
  • Number:- इसमें आप अकाउंट का नंबर लिखें |

Mailing Address:- इसमें आप अपना पूरा एड्रेस भरे इसी एड्रेस पर आपको एटीएम कार्ड भेजा जाएगा |

आप आगे आपको Tick करना है कि आप इसे रेसिडेंस एड्रेस पर मंगवाना चाहते हैं या ऑफिस एड्रेस पर |

Step 4: Address Details भरे

City:- इसमें अपने शहर या जिले का नाम लिखें |

PIN:- अपने शहर का पिन कोड लिखें |

Phone NO.(R):- जहां पर आप रहते हैं , वह टेलीफोन नंबर लिखें |

Phone NO.(O):- ऑफिस का टेलीफोन नंबर लिखें |

Fax NO.:- इसे खाली छोड़ दें |

Mobile Number:- इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें |

Email ID:- इसमें आप अपना ईमेल आईडी लिखें |

Signature of Applicant :- इसमें आप अपना सिग्नेचर मारे | ध्यान रहे कि आप वही सिग्नेचर मारने जो बैंक अकाउंट से मिलता हो |

इसके नीचे आप सब खाली छोड़ दें क्योंकि अब आपका काम समाप्त हो गया है अब जो करना है बैंक वाले करेंगे और इसे जाकर आप बैंक पर जमा कर दें |

दोस्तों, अब अपने अच्छी तरह से जान लिया की UCO Bank ATM Form Kaise Bhare. आगे आप जानेगे की यूको बैंक का एटीएम पिन जनरेट ऑनलाइन कैसे करे?

यह भी पढ़ें:- AU Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोले

UCO Bank Debit Card Pin Generation Online

यूको बैंक का एटीएम पिन जनरेट ऑनलाइन के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें –

Step1: यूको मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन में लॉग इन करना है।

Step2: लॉग इन करने के बाद – आपको “Mange Card” विकल्प दिखाई देगा। आप इस Option में अपने एटीएम कार्ड को Manage कर सकते हैं। आपको यह विकल्प चुनना है ।

Step3: अब आप “Green Pin Generation” विकल्प चुनें।

Step4: फिर, अपना बैंक खाता नंबर डालें और Continue बटन पर क्लिक करें ।

Step5: उसके बाद, आप अपना वर्तमान सक्रिय डेबिट कार्ड देख सकते हैं। “Generate Green Pin” विकल्प चुनें।

Step6: अंत में, Submit करने से पहले अपने डेबिट कार्ड के लिए अपना 16-अंकीय यूको डेबिट कार्ड नंबर, कार्ड समाप्ति तिथि (MM/YY), और एक नया एटीएम पिन दर्ज करें।

परिणामस्वरूप, यूको डेबिट कार्ड के लिए एटीएम पिन जनरेट करने के लिए यह सबसे तेज़ और सबसे सुविधाजनक ऑनलाइन सुविधा है।

यदि आपने नए एटीएम/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप अपने नए डेबिट कार्ड के लिए एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। यूको बैंक एटीएम Green pin Generation ऑनलाइन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Indian Bank ATM Form Kaise Bhare

UCO Bank ATM Form PDF Download

दोस्तों, क्या आप UCO Bank ATM Form PDF Download करना चाहते है तो आप UCO Bank के Official Website पर जा सकते है |

आप UCO Bank ATM Form PDF Download करके आप इसे Print कर सकते है | उसके बाद UCO Bank ATM Form Fill Up करके आप बैंक ब्रांच पर जाकर फॉर्म को जमा कर दे |

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने जाना है कि UCO Bank ATM Form Kaise Bhare और UCO Bank Ka ATM Form भरने के बाद ATM Card आपके घर कब तक आएगा?

दोस्तों, मुझे पूरा उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपने बहुत कुछ जाना है | यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | जिससे कि हम आपके प्रश्नों के उत्तर जल्दी से दे सकते हैं |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !

FAQ?

क्या मैं किसी भी एटीएम में यूको एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?

हां, आप किसी भी एटीएम में यूको एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यूको एटीएम के अलावा और एटीएम में सिर्फ 5 बार ही पैसे निकाल सकते हैं |

यूको बैंक में ऑनलाइन एटीएम कैसे अप्लाई करें?

यूको बैंक में ऑनलाइन एटीएम अप्लाई करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं आप यूको मोबाइल ऐप या इंटरनेट नेट बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक में ऑनलाइन एटीएम अप्लाई कर सकते हैं दोनों ही तरीके आसान है |

यूको बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

यूको बैंक का एटीएम कार्ड लगभग 1 सप्ताह से 2 सप्ताह के अंदर आ जाता है अगर इतने दिन में भी ना आए तो आप अपने नजदीकी ब्रांच पर जाकर संपर्क कर सकते हैं |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |