ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलेगा ऑनलाइन

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख पर आए हैं कि ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलेगा ऑनलाइन तो आपका इस लेख में स्वागत है | आज हम इस पर ही बात करने वाले हैं |

इसके अलावा आपको इससे समन्धित कुछ सामान्य प्रश्न भी देखने को मिलेंगे जिनके जरिए आपके मन में जो भी सवाल बाकी होंगे तो उसका सवाल का जवाब मिल जाएगा |

 तो चलिए शुरू करें !

ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलेगा ऑनलाइन

ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलेगा ऑनलाइन

दोस्तों, किसी वजह से Train Cancel होने पर Refund पाने के लिए आपको अपनी टिकट कैंसिल करवाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Train Cancel  होने पर ticket का Refund खुद ब खुद मिल जाता है |

यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट करके ticket cancel करवाया है तो Train Cancel होने पर Refund अपने आप आपके अकाउंट में आ जाएगा |

वहीं अगर आपने IRCTC official website से टिकट बुक की है तो आपको Cancel भी ऑनलाइन करवाना होगा | यदि Train 3 घंटे से अधिक लेट हो जाती है और यात्री उस पर यात्रा नहीं करते है, तो Train के रवाना होने से पहले TDR file करना होगा।

TDR file कराने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें |

Step 1: IRCTC की official website पर जाए

सबसे पहले आप IRCTC की official website पर जाकर लॉगिन करें | लॉग इन करने के बाद My Account में जाकर My Transactions के option को चुने।

Step 2: File TDR पर क्लिक करें

इसके  बाद ‘’File TDR’’ पर क्लिक करें। यदि आप  counter ticket online cancel करना  चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें |

Step 3: Cancellation Rules पर टिक करें

इसके बाद PNR Number, Train Number और Captcha भरके Cancellation Rules के बॉक्स पर टिक करें |

Step 4: PNR detail verify करे

इसके बाद Submit button पर क्लिक करें। अब आपने बुकिंग के समय फॉर्म पर जो नंबर दिया था उस पर आपको एक OTP आएगा उस OTP enter करके Submit पर क्लिक करें। अब आप अपने PNR का detail देख पाएंगे।

Step 5: Confirmation करे

PNR detail verify करने के बाद cancel ticket के option पर क्लिक करें । इसके बाद आप पेज पर Refund राशि देख पाएंगे।

Booking Form पर दिए गए नंबर पर आपको एक confirmation message भी मिलेगा, जिसमें PNR और refund की जानकारी होगी।

यह भी पढ़े: Railway Ticket Machine Se Ticket Kaise Nikale

FAQs

Train Cancel होने पर कितना दिन में Refund वापस मिलेगा?

Train Cancel होनेपर आपको Refund 24 घंटों के भीतर मिल जाएगा या फिर आपके बैंक खाते में 7 से 10 दिन में आ जाएगा |

Train Cancel होने पर कितना Refund मिलता है?

यदि आपने टिकट ऑनलाइन कराया है तो Train Cancel होने पर सिर्फ ₹11.80 पैसा वापस मिलेगा | यदि आपका Ticket Booked Agent द्वारा हुआ है तो 40 से ₹45 तक कट जाएगा |

Train Cancel होने पर Refund कैसे मिलेगा?

Train Cancel होने पर Refund आपके बैंक में अपने आप ही आ जाएगा | यदि आपने किसी और से बुक करवाया है तो उसके बैंक अकाउंट में टिकट का पैसा आ जाएगा |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलेगा ऑनलाइन यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | यदि आपको इससे संबंधित कुछ और सवाल जानने है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में जरूर दे देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख  में मुलकात होगी  |

इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद !

यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Scroll to Top