Speed Post Tracking Kaise Kare 2024 – 1 मिनट में देखे

दोस्तों, क्या आपने Post Office Tracking में अपना सामान Delivered किए हैं और आपका सामान अभी तक पार्सल किये हुए स्थान पर नहीं पहुंचा है, जिससे कि आप परेशान हो गए हैं और जानना चाहते हैं कि हमारा सामान कब तक पार्सल किए हुए स्थान पर पहुंचेगा।

तो चिंता मत कीजिए आज की लेख में हम Speed Post Tracking Kaise Kare के लिए लेटेस्ट तरीके से आपको Speed Post Tracking के बारे पूरी जानकारी देने वाले हैं।

इसके अलावा कुछ लोगों की समस्या यह होता है कि उनका Speed Post Tracking Number खो जाता है और वह परेशान हो जाते हैं, कि अब हम Speed Post Delivery Time कैसे चेक करें, तो इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है।

 तो चलिए इस लेख  को जल्दी से शुरू करते हैं।

Speed Post Tracking Kaise Kare 2024 – Step By Step

Speed Post Tracking Kaise Kare

दोस्तों, स्पीड पोस्ट, जो इंडिया पोस्ट के द्वारा चलाया जाता है, वह एक High-Speed Postal Service है, जो आपके Document और Packages को भारत में और International Level पर Deliver करता है।

जब Post Office Tracking में अपना सामान बुकिंग  करते है, तो आपको ट्रैकिंग नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने पार्सल को चेक कर सकते है की कब तक Speed Post Delivery Time पर पहुचेगा।

  • India Post Website Open करे
  • Tracking Number Enter करे
  • Search पर Click करें

आइए कुछ Step को Follow करके आप Speed Post Tracking चेक कर सकते है।

Step 1: India Post Website Open करे

सबसे पहले India Post की Official Website पर जाए।

Step 2: Tracking Number Enter करे

इसके बाद Consignment Number और Captcha Code Enter करे।

Speed Post Tracking Kaise Kare

Step 3: Search पर Click करें

इसके बाद Search पर Click करें।

इन डिटेल्स को इंटर करने के बाद आप Www.Indiapost.Gov.In Tracking Speed Post Tracking Number की सहायता से Speed Post Tracking आसानी से Check कर लेंगे।

ध्यान दे ये बाते: Consignment Number जब आप भारतीय डाक विभाग Speed Post Tracking के लिए बुकिंग करने गए होंगे तो एक कागज मिला होगा, उसमें ही सबसे ऊपर लिखा रहता है,  जैसा की चित्र में दिखाया गया है |

Speed Post Tracking Kaise Kare

Sms से Speed Post Tracking कैसे करे

दोस्तों, आप Speed Post Tracking Sms के  माध्यम से भी कर सकते हैं। यदि आपका अभी तक सामान जहां डिलीवर किया था वहां नहीं पहुंचा है, तो बड़ी आसानी से आप Sms से Speed Post Tracking कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में S.M.S. में SP टाइप करके Space छोड़ें।
  2. इसके बाद पार्सल के लिए Speed Post Tracking Number टाइप करें और 55352 पर S.M.S. भेज दे।

उदाहरण के लिए SP EM129831724IN ठीक इसी तरह आपको भी अपने फोन में मैसेज बॉक्स में टाइप करना है और स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग को सेंड कर देना है |

यदि आप ऐसा करते हैं, तो ठीक तुरंत बाद ही आपका सामान कहां है और कब तक Deliver किए हुए स्थान पर पहुंचेगा सभी सही जानकारी पा सकेंगे।

यह भी पढ़े: दोस्तों, यदि आप नहीं दूर सफर करने का सोच रहे हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन ही ट्रेन बुक करना चाहते हैं, तो Irctc User Id Kaise Banaye हमारे इस अर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Third Party App से Speed Post Tracking Kaise Kare 2024

दोस्तों आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके भी स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं। जैसे-

  1. आपको किसी भी Third Party App को इंस्टॉल करके ओपन करें।
  2. इसके बाद ट्रैकिंग नंबर इंटर करें।
  3. अब ट्रैक पर क्लिक करें।

आपको कुछ मिनटों के ही अंदर पार्सल  कहा तक पुह्चा है, उसकी सही जानकारी दिख जाएगी | हमने कुछ Third Party App निचे बताए है जिनके जरिए आप Speed Post Tracking  आसानी से कर सकते है।

  • India Post Tracking
  • 17Track
  • Aftership
  • Parceltrack
  • Parcelsapp
  • Ship24

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर खो गया तो क्या करें

दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि Speed Post Tracking यानी Consignment Number खो जाता है, जिसके कारण आप India Post Tracking चेक नहीं कर सकते हैं।

 यदि ऐसा होता है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है,आप बिना Speed Post Tracking Number के भी Post Track कर सकते  है।

इसके लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाए जहा  Speed Post Delivery  करने लिए बुकिंग किया था |  वहा जाकर किसी  कर्मचारी से पूछे कि कोई डिलीवरी पेंडिंग में तो नहीं है, वे आपको Speed Post Tracking के बारे में पता लगाकर बता देंगे।

 ध्यान दे ये बाते:  दोस्तों, याद से आप पोस्ट ऑफिस जाने से पहले आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जरूर ले जाए, तभी आप Speed Post Tracking का पता लगा सकते हैं।

Speed Post Tracking Number Format कैसा  होता है

दोस्तों, कितने लोगों के मन में सवाल होते हैं कि Speed Post Tracking Number Format कैसा होता है | Speed Post Tracking Number 13 अंक का होता है।

जिसमे हमेसा सामने 2 बड़े अक्षर होते हैं, जिसके बाद 9 अंकों की संख्या होती है, और अंत में 2 बड़े अक्छर  होते है |

Speed Post Tracking Number Format में पहला अक्षर हमेशा “E” होता है क्योंकि स्पीड पोस्ट एक इलेक्ट्रॉनिक मेल सेवा (ईएमएस) है।

Speed Post Tracking Number Format में दूसरा अक्षर सेवा को दर्शाता है। उदाहरण के लिए “A”का अर्थ है घरेलू स्पीड पोस्ट “B” अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट “C”का डाक स्पीड पोस्ट है।

इसमें 9 अंकों की जो व्यक्ति Speed Post Tracking के लिए बुकिंग करता है, उसे ट्रैक करने के लिए रसीद के रूप  में दी जाती है।

Speed Post Tracking Number Format में अंतिम दो अंक भारत के देश कोड के लिए जाता है। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं।

Speed Post Tracking Kaise Kare 2024

Speed Post Tracking करने के लाभ

Speed Post Tracking करने के कई लाभ होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं।

  1. Speed Post Tracking करने से आपका सामान कहां है और कब डिलीवर किया जाएगा यह सभी जानकारी आपको घर बैठे ही India Post Website के माध्यम से पता चल जाएगा।
  2. Speed Post Tracking चेक करने के लिए बस आपको Consignment Number की आवश्यकता होती है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति Speed Post Tracking कर सकता है।
  3. Speed Post Tracking आप India Post की Official Website से ही नहीं बल्कि Sms से भी चेक कर सकते हैं।

FAQs

Speed Post Tracking Customer Care नंबर क्या है?

Speed Post Tracking Customer Care नंबर1800 266 6868 है |

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कितने दिन में पहुच जाता है?

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग 24 घंटे में पहुंच सकता है, यह दूरी पर निर्भर करता है | लेकिन लोकल डिलीवरी के लिए 2 से 3 दिन लगता है या कहीं दूर है तो एक हफ्ता तक लग जाए |

क्या हम स्पीड पोस्ट को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं?

हाँ,आप स्पीड पोस्ट को ऑनलाइन India Post वेबसाइट के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं |

स्पीड पोस्ट डिलीवरी समय कैसे देखे?

स्पीड पोस्ट डिलीवरी समय आप India Post वेबसाइट पर जाकर  Tracking Number enter  करके आसानी से देख सकते है |

स्पीड पोस्ट डिलीवरी संडे को भी कर सकते हैं?

हां, स्पीड पोस्ट डिलीवरी संडे को भी कर सकते हैं | बस विशेष त्योहारों के दिन आप नहीं कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, आज के लेख में हमने जाना कि Speed Post Tracking Kaise Kare बिल्कुल लेटेस्ट जानकारी में।

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके साथ ही आपको ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |