Best Share Market Books In Hindi

Share Market Books In Hindi : मैं आपसे पूछूं कि क्या आपको पता चल जाएगा कि आपके द्वारा शेयर लगाए गए शेयर मार्केट में कब profit या loss देगा, तो आप नहीं बता पाएंगे |

क्योंकि share market beginners के लिए सबसे बड़ी चुनौती शेयर मार्केट को अच्छी तरह समझ होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो दुनिया के बड़े-बड़े शेयर मार्केट में अपने नाम बनाए हुए हैं और अपने द्वारा अपने law an experience बताते हुए Share Market Books लिखी है |

लेकिन अब आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इस दुनिया में Best Share Market Books तो बहुत सारे हैं मुझे कौन सा बुक पढ़ना चाहिए?

इसीलिए दोस्तों आज के इस लेख में मैंने Top 10 Share Market Books में बताया है | मैंने summary और Review भी दिया है |

यदि आप एक शेयर मार्केट में कम समय में इसको ज्यादा earning करने की सोच रहे हैं तो आपको इन 10 Share Market Books में से एक बुक तो जरूर खरीदना चाहिए | उसके अलावा आपको धीरे-धीरे करके यह सभी बुक तो पढ़ना ही चाहिए |

Best Share Market Books In Hindi 2024

Best Share Market Books In Hindi

दोस्तों, लोग बोलते हैं की गलतियां करते-करते सीखना चाहिए लेकिन यदि आप शेयर मार्केट में गलतियां करते-करते सिखने लगेंगे तो वर्षो बीत जाएंगे और आपके सभी पैसे डूब जाएंगे | इसीलिए smart work को करते हुए आपको उन लोगों की राय लेना चाहिए जो लोग पहले से ही Share market में  pro है |

यह भी पढ़े : Top 10 Trading Psychology Books In Hindi For Beginners

यदि वह अपने बुक में अपने experience और laws को बताते हैं तो उसे सीखने में हमें हिचकीचाना नहीं चाहिए | क्योंकि उन लोगों ने क्या गलतियांकी और इतना अच्छा Share Market Trader कैसे बने? यह सभी आपको उनके द्वारा लिखी गई बुक में जाने को मिलती हैं |

  • Rich Dad Poor Dad
  • Think and Grow Rich
  • The Psychology of Money
  • The Richest Man in Babylon
  • How to Make Money in Stocks
  • How to Make Money in Stocks
  • Reminiscences of a Stock Operator
  • Common Stocks and Uncommon Profits
  • The Alchemy of Finance
  • The Little Book of Common Sense Investing
  • The Intelligent Investor

Rich Dad Poor Dad

Best Share Market Books In Hindi

दोस्तों, Rich Dad Poor Dad Robert Kiyosaki की द्वारा लिखा हुआ एक Best Investing books है, क्योंकि Robert Kiyosaki के दो पिता जिन्हें  वे अपने एक पिता को Poor Dad और दूसरे पिता को Rich Dad कहते हैं |

क्योंकि उनके दोनों ही पिता एक समय में गरीब थे लेकिन एक पिता बहुत अमीर बन गए और दूसरे पिता बहुत गरीब | इस बुक में आपको ज्यादातर Robert Kiyosaki के Rich Dad ने Robert Kiyosaki को money से संबंधित जानकारी देते हुए मिलेंगे |

Robert Kiyosaki के Rich Dad उनको financial independence और बहुत सारे assets इकट्ठे करने को बताते हैं, आगे चलकर Robert Kiyosaki भी एक बड़े online money maker और Share Market में अच्छे trader के साथ-साथ financial independence भी हासिल कर चुके हैं |

इस बुक में Stock Market और Share Market रॉबर्ट कियोसकी को उनके Rich Dad ने चार्ट के द्वारा समझाया है | तो आप एक basic level से Share Market को समझना चाहते हैं, financial independence पाना चाहते हैं और इस दुनिया में assets बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह book बहुत बेहतर है |

Think and Grow Rich

Best Share Market Books In Hindi

Napoleon Hill के द्वारा करीब 1937 में पब्लिश Think and Grow Richपूरे वर्ल्ड की सबसे बेस्ट personal development और self-improvement books मानी जाती है क्योंकि दोस्तों इसमें आपको बताया गया है कि आप दूसरे के ऊपर खर्च करने से पहले अपने ऊपर खर्च करें मतलब कि आपको self-improvement को बढ़ाना होगा |

इसमें आपको success पाने के 13 step बताए गए हैं | हालांकि, Napoleon Hill ने लिखा है लेकिन इस बुक में दुनिया के सबसे अमीर अमीर आदमियों के इंटरव्यू के बाद यह बुक लिखी गई है | आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़े-बड़े अमीर व्यक्तियों के साथ इंटरव्यू लेकर एक Think and Grow RichBook लिखता है, जिसमे  आपको 13 step success होने के बताए गए हैं, वह कितना अच्छा होगा |

The Psychology of Money

Best Share Market Books In Hindi

क्या आप पैसा बना ले रहे हैं लेकिन आपके पास पैसा टिक नहीं पा रहा है? तो आप Money के Psychology को समझने की जरूरत है क्योंकि जब आप share market में इंटर करते हैं तो उसे समय स्ट्रटजी काम नहीं आता उसे समय काम आता Psychology of Money | इस बुक में बताया गया है की पैसे को कहां इन्वेस्ट और कब करना चाहिए?

The Psychology of Money के Writer Morgan Housel है | इस बुक इस बुक में आपको Business और Investing Concepts बहुत ही clear बताए गए हैं |

शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा आपके पैसे की knowledge पर निर्भर करता है कि आपको कहां और कब पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए? पैसे इन्वेस्ट करने का चार्ट पेटर्न्स क्या होता है? मतलब कि यदि आप शेयर मार्केट में नए हो तो आपके लिए यह बुक बेहतर है |

The Richest Man in Babylon

Best Share Market Books In Hindi

अपने जमाने का सबसे अमीर शहर Babylon Cityको माना जाता था |ऐसा इसीलिए की वहां का राजा ARKHED बहुत अमीर था |उसके पास बढ़िया घर,कपड़े और इसी के साथ वह आलीशान का जिंदगी भी जीता था |

लेकिन वह दान भी बहुत ज्यादा करता था इतना ज्यादा पैसे खर्च करने पर भी उसके पैसे हमेशा बढ़ते ही जा रहे थे | एक दिन उसके मित्र ने ARKHED से कहा की एक समय था जब हम दोनों साथ में खेला करते थे, पढ़ा करते थे तो तुम उसे समय मुझे कितने पीछे थे |

लेकिन आज तुम इतने अमीर कैसे बन गए? तो ARKHED ने उसे अमीर बनने के करीब 6-7 steps बताएं जिसको कोई भी आदमी फॉलो कर कर अमीर बन सकता है | इस बुक को पढ़कर आप अच्छी तरह से जानिए की कि उसने क्या steps बताएं?

How to Make Money in Stocks

Best Share Market Books In Hindi

यदि आप शेयर मार्केट में नए हो, तो आपको सबसे पहले How to Make Money in Stocks Book के लेखक William J. O’Neil के द्वारा CAN SLIM method को जाना बहुत आवश्यक है | CAN SLIM के प्रत्येक एक लेटर में बहुत कुछ बसा हुआ है |

इस बुक में आपको अच्छी तरह से Share Market और Stock Market में पैसे कैसे बनाएं? बताया गया है | लेकिन जब मैं इसको पूरा पढ़ा तो मैं इसमें देखा कि इसमें ज्यादातर इसमे आपको investment companies select  करने के laws बताए गए है |

जब आप शेयर मार्केट में शेयर इन्वेस्ट करने के लिए कोई कंपनी ढूंढते हो तो आपको इन्वेस्ट करने के लिए कौन सी कंपनी select करनी चाहिए? उसमें सबसे पहले आपको क्या देखना चाहिए? जिससे कि आपका पैसा future में न डूबे |

इस बुक का CAN SLIM method इतना ज्यादा पॉपुलर है सभी ट्रेडर्स और स्टॉक और शेयर मार्केटके बड़े-बड़े अमीर व्यक्ति भी इसे फॉलो करते हैं |

Reminiscences of a Stock Operator

Best Share Market Books In Hindi

Edwin Lefevre के द्वारा लिखी गई बुक Reminiscences of a Stock Operator में आपको दुनिया के सबसे बड़े greatest stock market investors Jesse Livermore का Biography  बताया गया है |

दोस्तों, Jesse Livermore एक बहुत बड़े Stock Market Investors है | इस book में आपको यह जानने को मिलेगा कि एक Stock Market और Share Market में उन्होंने कैसे किया किया? उन्होंने कितनी struggles की है? उनके failures क्या थे और उन्होंने आखिरकार कैसे success प्राप्त किया?

उनके बताए गए बातों मैं आपको आम जिंदगी के लोगों में भी उदाहरण देखने को मिल जाएगा | पहले इसका first edition और second edition था लेकिन आप Reminiscences of a Stock Operatorका Third Edition भी  published  हो चुका है |

Common Stocks and Uncommon Profits

Best Share Market Books In Hindi

दोस्तों, Common Stocks and Uncommon Profitsके लेखक Philip Arthur Fisher है | इस बुक में आपको Best Finance Rules बताया गया है, इसलिए इस बुक को world का Best Finance  Books भी कहते हैं |

इस बुक में Share Market संबंधित आपको एक से एक बढ़कर जानकारियां दी गई है | इसमें आपको investing करने के rules बारीकी से बताया गया है तो यदि आप शेयर मार्केट में थोड़ा रुचि रखते हैं और उससे संबंधित कुछ जानते हैं और आप extra level का जानना चाहते हैं तो आप यह बुक जरूर खरीदें |

The Alchemy of Finance

Best Share Market Books In Hindi

दोस्तों, The Alchemy of Financeके लेखक George Soros है | इस पूरे बुक में आपको अच्छी तरह share market trends के बारे में बताया गया है | इस बुक को पढ़ने के बाद आपको market trends के प्रति एक अच्छी understanding  हो जाएगी |

Investment करने के rules और तरीके के इसमें lesson दिए गए हैं |Share Market में इंटर करते हैं आपको market trends को समझना बहुत जरूरी होता है | यदि आपको market trends के प्रति कोई understand नहीं रहेगी तो आपका पैसा कभी भी डूब सकता है तो सबसे पहले आपको market trends के प्रति एक मजबूत foundation तैयार करनी है |

The Little Book of Common Sense Investing

Best Share Market Books In Hindi

first index mutual fund के creator John C. Bogle माने जाते हैं | Bogle The Vanguard Group के founder भी है | इन्होंने investment मैं अपना मजबूत पकड़ बना लिया है |इन्होंने अपने बुक में investing rules बहुत ही क्लियर बताया है | जिसमे आपको बताया गया है कि इन्वेस्टिन में आपको patient, consistent रखना महत्वपूर्ण है |

मैं सभी बातों को एक बात में बोलना चाहूं तो यह बुक उन लोगों के लिए है जो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना थोड़ा बहुत जानते हैं और कर भी रहे हैं | इस बुक में Advanced investing Knowledge दिया गया है, तो यदि आपको पहले से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना थोड़ा बहुत आता है तो आप इस बुक के सहारे अधिक नॉलेज ले सकते हैं |

The Intelligent Investor

Best Share Market Books In Hindi

दोस्तों, Indian Stock Market Books में से Best share market books The Intelligent Investor को कहा जाता है | क्योंकि इसमें इन्वेस्टिंग करने के रूल्स ही सिर्फ बताए गए हैं |

एक शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? आपको कंपनी कैसे सेलेक्ट करनी है? चार्ट पेटर्न्सको  कैसे समझा जाता है और इसके अलावा आपको इस बुक में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग करने के बेहतरीन law भी बताए गए हैं | इस बुक को Best Trading Books भी कहा जाता है |

FAQs

शुरुआत में शेयर बाजार को समझने के लिए क्या करें?

शुरुआत में शेयर बाजार को समझने के लिए आप बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स को पढ़ें |

शेयर बाजार को समझने के लिए कौन सा बुक सबसे बढ़िया है?

शेयर बाजार को समझने के लिए आप साइकोलॉजी आफ मनी, थिंक एंड ग्रो रिच और हाउ टू मेक मनी इन स्टॉक जैसे बुक को पहले पढ़ सकते हैं |

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

1 दिन की बात करी जाए तोअगर आप शेयर मार्केट में काम से कम ₹1000 लगते हैं तो ट्रेडिंग करके आप हर दिन ₹3000 से ₹5000के बीच आसानी से कमा सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, अपने इस लेख में Top 10 Share Market Books In Hindi में जाना है | इसी के साथ इन Treading Books की summary भी आपको बताई है |

यदि आप किसी बुक को खरीदना चाहते हैंतो उसके नीचे दिए गए रिसोर्सेस से खरीद लें और यदि आपको इन बुकों के दाम अधिक लग रहे हैं तो आप सबसे पहले हमारे Telegram Channel से जुड़ जाएं |

Best Share Market Books में जो सबसे कम दाम का होगा और जो आपको अच्छी नॉलेज प्रोवाइड कर सकती है मैं उसको टेलीग्राम चैनल पर बताया है |

यदि अभी भी आपको बेस्ट शेयर मार्केट बुक खरीदने में कोई परेशानी या किसी बुक्स को समझने में परेशानी आ रही है तो आप गूगल या यूट्यूब की जरूर सहायता ले |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |

Scroll to Top