SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare : दोस्तों, क्या आप एसबीआई बैंक अकाउंट में अपना CIF Number पता करना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है |

दोस्तों, मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं, तो आपको SBI Bank का CIF Number पता करने के कई तरीके पता हो जाएंगे |

तो चलिए उन तरीको देखते हैं !

SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare 2024

SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare

दोस्तों मैंने इस लेख को लिखने से पहले इस पर बहुत रिसर्च किया है कि SBI Account CIF Number कैसे निकाला जाता है |

तो ऐसे ही मैंने आपके लिए ऐसे 5 तरीके लेकर आया हूं, जो कि बेहद आसान है |

  • Passbook की मदद से
  • Customer Care में फ़ोन करके
  • Bank Branch में जाकर
  • Internet banking के माध्यम से
  • E-Statement का उपयोग करके

तो चलिए 5 तरीके देखते हैं !

1: Passbook की मदद से

SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare

जब आप SBI Bank Account Open किए होंगे तो, आपको एक पासबुक उपलब्ध कराया गया होगा |

 आप ध्यान देंगे तो पासबुक के पहले पेज पर ही सीबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर प्रिंट होता है, तो आप ऐसे पासबुक की मदद से CIF Number पता कर सकते हैं |

2. Customer Care पर Call करके

दोस्तों, आप बहुत ही आसानी के साथ एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल  करके SBI Bank Ka CIF Number पता कर सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले आप एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें – 1800112211 या 18004253800।

Step 2: तब आपके साथ एक कार्यकारी बात करेगा | हो सकता है वह आपका पहचान पूछेगा तो, आप अपना पहचान बता दें |

Step 3: आप उससे अनुरोध कीजिए कि वह आप CIF Number पता करना चाहते हैं | तो वह आपका CIF Number बता देगा |

3: Bank Branch में जाकर

Step 1: दोस्तों एक तरीका यह है कि आप एसबीआई के नजदीकी ब्रांच पर जाएं और किसी बैंक अधिकारी से पूछे कि आपका CIF Number क्या है |

Step 2: उसके बाद वह आपसे कुछ से डिटेल मांगेगा | जैसे आपका अकाउंट नंबर और कुछ अन्य दस्तावेज, तो आपको उसे अकाउंट डिटेल्स और जो दस्तावेज मांगे, उसे दे देना है |

Step 3: उसके बाद वह आपके डिटेल्स के आधार पर आप का CIF Number दे देगा |

4: Net Banking से

Sbi Bank Ka Cif Number Kaise Pata Kare

Step 1: दोस्तों आपको इसमें सबसे पहले SBI Internet Banking पर जाना है और वहां पर आप नेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना है |

Step 2: लॉगिन हो जाने के बाद Profile >> My Account & Profile पर क्लिक करना है |

Step3: इसके बाद आप को Select your Segment पर क्लिक करना है |

Step4: Select your Segment पर क्लिक करने के बाद, आपको वहां पर अपना एसबीआई का सीआईएफ नंबर देखने को मिलेगा |

5: E-Statement का उपयोग करके

दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि, आप आसानी से ई- स्टेटमेंट निकालकर CIF Number पता कर सकते हैं |

Step1:- सबसे पहले आपको इसे Internet Banking में Login कर लेना है |

Step2:- इसके बाद My Account और Profile के ऑप्शन पर जाएं |

Step3:- यह करने के बाद आप Account Statement पर जाएं |

Step4:- आप आप अपना Account Number और Statement की डेट को चुन लें और Submit  के बटन पर क्लिक कर दें |

Step5:- अब आपके सामने CIF Number दिखाई देगा |

FAQs

एसबीआई पासबुक में सीआईएफ नंबर कहां है?

यदि आपके पास एसबीआई बैंक का पासबुक है तो आप उसके पहले पेज को देखें वही पर एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर प्रिंट होता है |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर क्या है?

जब कोई व्यक्ति है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवा आता है तो, उसको एक विशिष्ट नंबर दिया जाता है | जो 11 अंको का होता है, इसी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर कहा जाता है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का टोल फ्री नंबर क्या है?

आपको एसबीआई बैंक में कोई भी परेशानी होती है तो, आप एसबीआई बैंक Toll Free Number पर कॉल कर सकते हैं और अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं | SBI Bank Toll Free Number:- 1800112211, 18004253800 या 080-26599990

Conclusion

दोस्तों ,आप चाहें तो इसे Cheque Book की मदद से भी प्राप्त कर सकते हैं |

दोस्तों, सिर्फ आपको अपने एसबीआई चेक बुक के पहले पेज को देखना है | वहां पर आप का SBI Bank का CIF Number देखने को मिल जाएगा |

इन सभी के अलावा और भी कई तरीके हैं जिनसे आप एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं, सिर्फ घर बैठे |

दोस्तों, यदि आपको उन तरीकों को जानना है तो नीचे Comment Box में मुझे जरूर बताएं | मैं उन तरीकों पर एक लेख तैयार करूंगा |

इस लेख को अंत पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:- Central Bank Of India CIF Number कैसे पता करें?

Scroll to Top