Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2024 – 5 मिनट में

दोस्तों, यदि आपका समग्र आईडी में नाम गलत है तो आप इसे जल्दी ही सुधारना होगा | इसके लिए आप हमारे लेख समग्र आईडी में नेम चेंज कैसे करें? पूरा पढ़ सकते हैं |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित किया गया, समग्र आईडी और परिवार के हर एक सदस्य के पास होना चाहिए | सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा | तभी आप समग्र आईडी से मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं सरकारी योजना से लाभ उठा सकते हैं |

लेकिन यदि आपका Samagra Id Registration में नाम गलत है तो आप सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं ले सकते हैं | इसके लिए आपको जल्द ही समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में नाम अपडेट करा लेना चाहिए |

इसी को देखते हुए इस लेख में हम पूरे विस्तार से जानेंगे की समग्र आईडी में नाम कैसे बदलें और समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए जरूरी कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए |

इस परेशानी से लड़ने के लिए मैंने आपको कुछ समग्र आईडी से संबंधित जरूरी बातें बताए हैं | तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं समग्र आईडी में नेम सुधार कैसे करें |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2023

भाइयों और बहनों कृपया ध्यान दे: समग्र आईडी से संबंधित कोई भी जानकारी जाने के लिए जरूर कमेंट करें | हम अगले ही दिन आपके लिए उस टॉपिक पर नया पोस्ट लिखकर अपलोड करेंगे | देर करने पर हो सकता है नुकसान |

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों, Online Samagra Id में नेम चेंज करने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी से Mobile Number Link होना आवश्यक है, क्योंकि उस नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है | इसी के साथ Samagra Id में नाम सुधारने के लिए जो  Documents Upload करते हैं उसकी साइज कम से कम 100KB से कम होनी चाहिए |

अब आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, आप इन में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • शासकीय परिचय पत्र
  • राशन कार्ड
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नि:शक्तता का प्रमाण पत्र

Online Samagra ID Me Name Change करने के लिए इनमें से आपको एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा |

इस बात को ध्यान में रखें नहीं तो हो सकता है नुकसान: दोस्तों, यदि आपने अभी तक का Samagra Id Ki KYC नहीं करवाई है तो आपको इसे कराना जरूरी है | तभी आपको घर बैठे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी योजना का लाभ मिलेगा |

Samagra ID Me Name Change करने के लिए जरूरी बातें

Samagra ID में Name Change/Update करने के लिए नीचे दिए गए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें:

  • Samagra ID में Name Change Online करने के लिए आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए | तभी आप समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन नेम अपडेट कर सकते हैं |
  • समग्र आईडी में Name Change करने के लिए आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज होना चाहिए | तभी आप समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं |
  • समग्र आईडी में Online Name Update करते समय अपलोड की जाने वाली दस्तावेज की साइज 200KB से कम होनी चाहिए |
  • Samagra ID में Online Name Update करते समय सही-सही जानकारी भरी होनी चाहिए ताकि आपको दोबारा समग्र आईडी में नाम सुधार करने के लिए जरूरत ना पड़े |

इधर देखें: समग्र आईडी की केवाईसी करवा लेने के बाद आप क्या करेंगे? आपको बैठना नहीं है, आप अभी Samagra ID KYC Status Check Online करना देखें |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2024 – 5 मिनट में

अब चलिए जानते हैं सिर्फ घर बैठे एक मोबाइल के द्वारा Samagra Id Me Name Change Kaise Kare, इसको नीचे Step by Step किया गया है जिसको आप फॉलो करके आसानी से समग्र आईडी में name correction कर सकते हैं |

Step 1: समग्र पोर्टल पर जाएं

समग्र आईडी में नाम चेंज या अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर जाना है |

Step 2: अपनी प्रोफाइल अपडेट करें

समग्र पोर्टल पर आने के बाद आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के अंतर्गत है अपनी प्रोफाइल अपडेट करें पर क्लिक करना है |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare

Step 3: CAPTCHA सत्यापित करें

परिवार में जिस सदस्य की समग्र आईडी का Name Change करना चाहते हैं, उस सदस्य का समग्र आईडी सबसे पहले वाले बॉक्स में Enter करें | उसके बाद नीचे कैप्चा कोड भरे | कैप्चा कोड भर लेने के बाद कैप्चर सत्यापित करें पर क्लिक करना है |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare

Step 4: सदस्य विवरण प्राप्त करें

अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा | आप ओटीपी डाले | ओटीपी डालने के बाद सदस्य विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें | अब आपके सामने उस सदस्य का समग्र प्रोफाइल खुल जाएगा |

Step 5: नाम अपडेट करें

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2024 – 5 मिनट में

अब आपके सामने जो नया इंटरफेस खुला है, उसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे,  लेकिन आप नाम अपडेट करें उस पर क्लिक कर दें |

Step 6: REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare

अब समग्र पोर्टल पर आपको जो नाम चेंज करना है, उस नाम को लिखें | उसे हिंदी और अंग्रेजी में First, Second Last Name सही-सही भरें | इसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करना है और उसकी सभी जानकारी भरनी है जैसे दस्तावेज का प्रकार, दस्तावेज फाइल, जारी दिनांक आदि | इसके बाद कैप्चा कोड भरके REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें |

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब आपको नामांकन अनुरोध आईडी दिखाएं देगा | सबसे पहले आपको इसे कहीं लिख लेना है क्योंकि नामांकन अनुरोध आईडी की मदद से आप समग्र आईडी में नाम चेंज करने का Status Check कर सकते हैं | इसी के साथ ही आप यह दे सकते हैं कि नाम अपडेट हुआ है या नहीं |

Step 7: OTP सत्यापित करें

इसके बाद आपको नामांकन आईडी के नीचे दाएं तरफ OTP सत्यापित करें दिखाई देगा, उस पर आप क्लिक करें |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2024 – 5 मिनट में

Step 8: समग्र आईडी में नाम सुधारें

समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए आपको यहां पर मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरके अपने अनुरोध की पुष्टि करें पर क्लिक करें | अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा | OTP और कैप्चा कोड भरने के बाद “CONFIRM YOUR REQUEST”  पर क्लिक करें |

Samagra Id Me Name Change Kaise Kare 2024 – 5 मिनट में

बधाई हो: दोस्तों, आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें Your Request has been verified successfully लिखा होगा | मतलब कि अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे हैं सिर्फ मोबाइल नंबर से Samagra Id Me Name Change कर चुके हैं |

FAQs

समग्र आईडी में नेम चेंज कैसे करें?

समग्र आईडी में नेम चेंज या अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पर जाएं >> अपनी प्रोफाइल अपडेट करें >> CAPTCHA सत्यापित करें >> सदस्य विवरण प्राप्त करें >> नाम अपडेट करें >> REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें >> OTP सत्यापित करें >> समग्र आईडी में नाम सुधारें | इस तरह से आप समग्र आईडी में नेम चेंज या अपडेट कर सकते हैं |

समग्र आईडी में नेम चेंज होने में कितना समय लगता है?

समग्र आईडी में नेम चेंज होने में 1 से 2 सप्ताह लग सकते हैं |

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए इनमें से आपके पास एक दस्तावेज होना आवश्यक है: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, शासकीय परिचय,या पत्र राशन कार्ड | समग्र पोर्टल में Online Name Update करते समय आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में आपने जाना कि समग्र पोर्टल की सहायता से सिर्फ घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे बदलें और इसके साथ ही समग्र आईडी में नेम चेंज करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

हम समग्र आईडी पर हमेशा काम करते हैं जिससे कि आपको हमारी पूरी टीम सही जानकारी दे सके | लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आपको समग्र आईडी से संबंधित कोई जानकारी की आवश्यकता है इसीलिए आप लोग कमेंट नहीं करते हो |

यदि आपको समग्र आईडी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो अभी कमेंट करें हम 1 घंटे के अंदर उसको रिप्लाई देंगे | समग्र से लेटेस्ट अपडेट में रहने के लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहिए | समग्र से संबंधित कोई भी जानकारी आने पर सबसे पहले आप तक पहुंचाया जाएगा |

आपका बहुत ही धन्यवाद ! आप कमेंट करेंगे इसी आशा को लेकर मैं इस लेख को को अंत करता हूं |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |