Samagra Id Kyc Status Check Online क्या आपको समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक ऑनलाइन नहीं करने आ रहा है और क्या आप जाना चाहते हैं कि समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें, तो यह लेख पूरा पढ़ें |
आप सभी लोग जानते हैं कि मध्य प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा संचालित हुआ समग्र आईडी, आज पूरे मध्यप्रदेश नागरिकों को लाभ दे रहा है | परिवार समग्र आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आप तक पहुंचाया जा रहा है |आज के जमाने में Samagra portal मध्य प्रदेश के हर एक नागरिक को जानना चाहिए |
लेकिन समस्या है कि जिन लोगों ने Samagra Id Kyc नहीं करवाया है, उनको यह सरकारी लाभ Samagra portal पर नहीं दिया जा रहा है |
इस लेख में जानेंगे कि समग्र आईडी कैसे स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें, जिससे कि आप आसानी से Samagra Id Kyc Status Check Online कर सकते हैं |
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं e-Kyc Portal Aadhar परिवार समग्र आईडी Status Check Online 2024 कैसे किया जाता है |
Samagra Id Kyc Status Check 2024 Overview
आप सब जानते हैं कि समग्र पोर्टल पर परिवार सदस्य आईडी रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं और उनको एक यूनिक समग्र सदस्य आईडी दी जाती है | इस आईडी की सहायता से व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ और कई अन्य योजनाओं का लाभ ले सकता है |
यह समग्र पोर्टल में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है | समग्र पोर्टल से लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर से समग्र आईडी लिंक करना होगा | तभी आप एक e-KYC Online Status Check 2024 में करके इसका लाभ उठा सकते हैं |
Samagra Id Kyc Status Check Online 2024 – 5 मिनट में

Samagra Id Kyc Status Check करने के साथी समग्र पोर्टल पर बहुत सारी जानकारी देख सकते हैं | जैसे कि,
- डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति
- समग्र में आधार की स्थिति
- बैंक खाते में आधार की स्थिति
अब चलिए जानते हैं कि Samagra Id Kyc Status Check Online कैसे करें |
- समग्र पोर्टल वेबसाइट पर जाएं
- ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करे
- समग्र आईडी दर्ज करें
- कैप्चा दर्ज करें
- समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक करे
आप नीचे दिए गए steps को follow करें:
Step1: समग्र पोर्टल वेबसाइट पर जाएं
Samagra Id Kyc Status Check Online करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Step2: ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करे

अब आप ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करे |
Step 3: समग्र आईडी दर्ज करें

आपका जो समग्र आईडी है उसको यहां पर दर्ज करें |
Step 4: कैप्चा दर्ज करें
अब आप कैप्चा दर्ज करें, कैप्चा दर्ज करने के बाद आप नीचे खोजें के बटन पर क्लिक करें |
Step 5: समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक करे
अब आपके सामने समग्र आईडी की स्थिति की जानकारी आपके स्क्रीन पर देख जाएगी | इस तरह से आप आसानी से Samagra Id Kyc Status Check Online कर सकते हैं |
Samagra Portal Aadhaar e-Kyc Online
आपको समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक e-Kyc करने के लिए आपके पास कुछ नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरूरी है |
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- समग्र सदस्य आईडी
उसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करो :
- समग्र पोर्टल वेबसाइट पर जाएं
- e-KYC पर क्लिक करे
- समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे
- मोबाइल नंबर दर्ज करे
- आधार नंबर दर्ज करे
- अपडेट करे
Step 1: समग्र पोर्टल वेबसाइट पर जाएं
e-KYC Portal Aadhar करने के लिए सबसे पहले आपको Samagra portal (samagra.gov.in) पर जाना होगा |
Step 2: e-KYC पर क्लिक करे
आपके सामने e-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा आप e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 3: समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे
आपका जो समग्र आईडी है उसको यहां पर दर्ज करें | अब आप कैप्चादर्ज करें, कैप्चा दर्ज करने के बाद आप नीचे खोजें के बटन पर क्लिक करें |
Step 4: मोबाइल नंबर दर्ज करे
अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करें | आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको OTP को दर्ज करें |
Step 5: आधार नंबर दर्ज करे
आपका आधार नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें| आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें |
Step 6: अपडेट करे
अब आपके सामने सामग्री जानकारी होगी | इस जानकारी को सत्यापित करके अपडेट करें |
FAQs
परिवार समग्र आईडी क्या है?
परिवार समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया गया एक योजना है | इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में रहने वाला हर एक व्यक्ति मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के द्वारा लाभ दिया जाता है | इस आईडी की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ, स्कूल कॉलेज में छात्रवृत्ति एवं प्रवेश, पेंशन आदि दी जाती है |
समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें?
समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) वेबसाइट पर जाएं >> ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करे >> समग्र आईडी दर्ज करें >> कैप्चा दर्ज करें >> समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस चेक करे |
समग्र पोर्टल आधार e-KYC online कैसे करें?
समग्र पोर्टल आधार e-KYC online करने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) वेबसाइट पर जाएं >> e-KYC करें पर क्लिक करे >> समग्र सदस्य आईडी तथा कॅप्टचा कोड दर्ज करे >> मोबाइल नंबर दर्ज करे >> आधार नंबर दर्ज करे >> अपडेट करे |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में अच्छी तरह से जाना है की Samagra Id Kyc Status Check Online कैसे करें और इसके साथ ही समग्र पोर्टल आधार ईकेवाईसी ऑनलाइन कैसे करें, यह भी आपने अच्छी तरह से जान लिया है |
अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें क्योंकि मध्य प्रदेश का रहने वाला हर निवासी इसका लाभ उठा सकें, कोई भी व्यक्ति पीछे ना रहे |
समग्र आईडी से latest update में रहने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े | समग्र आईडी से कोई भी जानकारी आने पर आपके पास सबसे पहले पहुंचेगी | कोई भी परेशानी आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |
आपका बहुत ही धन्यवाद !