Rajasthan Land Registration Id Kaise Nikale

दोस्तों, यदि आप राजस्थान के हैं और आपको नहीं पता कि राजस्थान का Land Registration Id कैसे निकाले तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है |

दोस्तों, आप तो जानते ही हैं की PM किसान सम्मान निधि योजना शुरू हो चुका है और इसमें जमीन के मालिक को एक विशिष्ट संख्या प्रदान कराए जा रहा है |

इस विशिष्ट संख्या से पता चलता है कि जमीन के मालिक का जमीन कितना है, मिट्टी के प्रकार कौन सा है, फसलों की सिंचाई और भूमि से संबंधित अन्य जानकारी में शामिल है |

यदि आप रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत आपके अकाउंट में 4 महीने पर दो- दो हजार मतलब 1 साल में ₹6000 मिलेंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Rajasthan Land Registration Id Kaise Nikale

Rajasthan Land Registration Id Kaise Nikale

दोस्तों, तो आप इस आर्टिकल को अंत पढ़िएगा, क्योंकि इसमें आपको पता चल जाएगा कि Land Registration Id Rajasthan का वह भी कुछ आसान तरीकों से |

दोस्तों, Land Registration Id निकालने के लिए आपको सिर्फ हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करना है |

मैं आपसे वादा करता हूं कि आप Land Registration Id सिर्फ 1 मिनट के अंदर निकाल लेंगे |

Step1: अपना मोबाइल में अपना खाता सर्च करें

दोस्तों, सबसे पहले आप अपना Mobile या Computer खोलें |

उसके बाद Google पर जाकर Apna Khata सर्च करें |

Step2: अपना खाता पर जाएं

उसके बाद आप अपना खाता पर जाए |

Step3: अपना जिला और तहसील चुने

जैसे ही आपके करते हैं आपके सामने एक नई Window खुल जाएगी उसमें आप जनपद के ऑप्शन पर Click करें |

जनपद चुनने के बाद आप अपना तहसील चुन ले |

इसके बाद आप अपना गांव चुने |

Step4: अपना Personal Details भरे

ग्राम चुनने के बाद आपके सामने एक नया Interface खुलेगा | उसमें आप नाम, शहर, पता और पिन कोड डालें |

यह सारी Details डाल लेने के बाद, आप नीचे नामांतरण को चुनना है |

उसके बाद नामांतरण की संख्या को चुनना है | यदि नामांतरण की संख्या पता नहीं है, तो आप अपने मुखिया से इसे पूछ ले |

संख्या चुन लेने के बाद आप आगे बढ़े |

फिर आपके सामने नीचे की तरफ एक हस्तांतरित अधिकृत नामांतरण बटन आ जाएगा, उस पर आप Click करें |

Step4: फार्म के लिए ₹20 पेमेंट करें

बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Interface खुलेगा, जिसमें आपको ₹20 पेमेंट करने होंगे |

Step5: फार्म डाउनलोड करें

Payment करने के बाद आपके सामने एक Form आ जाएगा, उसको Download कर लीजिए |

Step6: लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी देखे

उस Form में आपको अपना Land Registration Id मिल जाएगा |

ध्यान दे दोस्तों आप जैसे ही Land Registration Id निकालते हैं, वैसे ही आप पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन करें |

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के फायदे

दोस्तों, Land Registration Id सरकार द्वारा दिए जाने वाला एक विशिष्ट नंबर है, इसमें जमीन के मालिक का कितना जमीन है? मिट्टी का प्रकार कौन सा है? और किसान के जमीन से संबंधित सारी Details रजिस्ट्रेशन आईडी से पता चल सकता है |

रजिस्ट्रेशन आईडी से सरकार के द्वारा मिले जाने वाले लाभ आपके पास सबसे पहले आ जाते हैं |

यदि आप रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत आपके अकाउंट में 4 महीने पर दो- दो हजार मतलब 1 साल में ₹6000 मिलेंगे |

UAN Number Kaise Milega – 1 मिनट में जाने

FAQs

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी क्या है?

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी pm kisan सम्मान निधि योजना है और इसमें जमीन के मालिक को एक विशिष्ट संख्या प्रदान कराए जा रहा है | इसके माध्यम से  जमीन के मालिक का जमीन कितना है, मिट्टी के प्रकार कौन सा है, फसलों की सिंचाई और भूमि से संबंधित अन्य जानकारी में शामिल है |

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के फायदे क्या है?

यदि आप रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत आपके अकाउंट में 4 महीने पर दो- दो हजार मतलब 1 साल में ₹6000 मिलेंगे | यह लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के फायदे है |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में अच्छी तरह से जाना है कि Land Registration Id कैसे निकाले राजस्थान, इसके अलावा मैंने आपको Land Registration Id निकालने के फायदे भी बताए हैं

दोस्तों, आप देर न करें और अभी Land Registration करवा ले और साल में ₹6000 का लाभ उठाएं |

आपको पता होना चाहिए कि यह Land Registration Id 14 अंकों का एक Number होता है |

यदि आप दूसरे राज्य से हैं और आपको वहां का Land Registration Id पता करना है तो, नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |

हम उस पर जल्द ही लेख तैयार करेंगे |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |

Leave a Comment