Punjab National Bank KYC Form Kaise Bhare 2024 – PDF Download

दोस्तों, क्या आपने अभी तक Punjab National Bank KYC Form नहीं भरा है? और क्या आप जानना चाहते हैं कि PNB KYC Form कैसे भरे? तो यह लेख आपका दोस्त बनने वाला है |

क्योंकि इस लेख में मैंने पूरे विस्तार से बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है और इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक कैसे फॉर्म भरते समय आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और भी बहुत कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलेगा |

सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से पंजाब नेशनल बैंक के KYC Form अपने घर पर लाए, एक नीला या काला पेन को उठाएं और हमारे नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके PNB KYC Form भरना शुरू कर दें |

तो चलिए शुरू करते हैं!                      

Punjab National Bank KYC Form Kaise Bhare 2024

Punjab National Bank KYC Form Kaise Bhare 2023

दोस्तों, आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है आपको सिर्फ नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ कर Form में लिखना है |

मैंने इस लेख में वे सभी चीज बताइए जो PNB KYC Form में है, यदि आपका फॉर्म में इससे Match नहीं कर रहा है तो आप घबराइए नहीं, क्योंकि PNB KYC Form में आपसे डिटेल्स नहीं मांगी जाएगी |

Applicant Type: दोस्तों, इसमें आपको अपना Applicant Type बताना है, मतलब की यदि आप पहली बार के KYC करवा रहे हैं तो आप New पर tick करें |

Customer Id: इसमें आप अपना कस्टमर आईडी भरे आपका कस्टमर आईडी पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक पर पहले पेज पर मिल जाएगा |

1. Personal Details भरे

Name: इसमें आप अपना पूरा नाम भरे जो आपके आधार कार्ड पर है |

Father Name: इसमें आप अपने पिता का पूरा नाम भरें |

Spouse Name: यदि आपकी शादी हो चुकी है तो अपनी पत्नी का नाम भरें, और यदि आप महिला हैं तो अपने पति का नाम भरें |

Mother Name: इसमें आप अपने माता का पूरा नाम भरें |

Guardian Name: यदि आप नाबालिक है तो अपने Guardian का नाम भरे, आप चाहें तो अपने पिता का नाम लिख सकते हैं |

Relationship of Guardian with Minor: यदि आप नाबालिक है तो इसमें आपको अपने गार्जियन से क्या संबंध है वह बताना है |

Gender: इसमें आपको अपना Gender बताना है यदि आप पुरुष है तो आप Male पर tick करें और यदि आप महिला हैं तो आप Female पर tick करें |

Marital Status: यदि आपकी शादी हो चुकी है तो आप Married पर tick करें और यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो आप Unmarried पर टिक करें |

Nationality: दोस्तों, यदि आप भारत के रहने वाले हैं तो आप Indian पर टिच करे और यदि नहीं, तो अपने देश का Country Code भरें |

Photo: दोस्तों, साइड में आपको एक बॉक्स खाली देख रहा होगा जिसमें Photo लिखा हुआ है उसमें आप अपना रंगीन फोटो चिपका दें |

2. Occupation Type भरे

Salaried: दोस्तों, यदि आप पैसा कमाते हैं तो इसमें आप यह बताएं कि आप का Income Source कहां से हैं, उस पर टिक करे |

Self Employed: यदि आप Self Employed है, तो आप इसमें यह बताएं कि आप क्या करते हैं और उस पर टिक कर दें |

Business: यदि आप बिजनेस करते हैं तो इसमें आप यह बताएं कि आप इनमे से कौन सा बिजनेस करते हैं और उस पर टिक कर दें |

Annual Income: इसमें आपको यह बताना है कि आप 1 साल में कितना कमा लेते हैं उतने के बीच उस पर Tick कर दें |

3. Optional Information भरे

Education Qualification: दोस्तों, इसमें आपको यह बताना है कि आपने कितना तक पढ़ा है वैसे तो यह Section Fill करना जरूरी नहीं है |

Religion: इसमें अपना धर्म बताएं और उस पर टिक कर दें |

4. TDS Details भरे

PAN Number: दोस्तों, इसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर भरें यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको Form Number 60 भरना होगा |

5. Aadhaar and EKYC Details भरे

Aadhaar Number: दोस्तों, इसमें आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भरना है |

E-KYC Done: यदि आप E-KYC Done करना चाहते हैं तो आप Yes पर Tick करें |

6. Address Details भरे

State: इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें |

State Code: इसमें आप अपने राज्य का कोड नंबर भरे, नहीं पता तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं |

Pin Code: इसमें आप अपने जिला का पिन कोड भरें |

City: इसमें आप अपने शहर का नाम भरें |

Country Code: इसमें आप अपने देश का कोड भरे, यदि नहीं पता तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं |

7. Contact Details भरे

Mobile Number: इसमें आप अपना मोबाइल नंबर भरे, ध्यान रहकर आपका मोबाइल नंबर पंजाब नेशनल बैंक से रजिस्टर होना चाहिए |

Email Id: इसमें अपना ईमेल आईडी भरे, ध्यान रहे कि आपका ईमेल आईडी पंजाब नेशनल बैंक से रजिस्टर होना चाहिए |

Date: जिस दिन आप फार्म जमा करने जाएंगे, उस दिन की तारीख को भरे |

Place: इसमें आप अपना जगह बताएं |

Signature: दोस्तों, इसमें आप अपना हस्ताक्षर करें | ध्यान रहे कि आप वही हस्ताक्षर करें जो आप अन्य सरकारी कामों में करते हैं |

यह भी पढ़े:

PNB ATM Form Kaise Bhare

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare

Punjab National Bank KYC Form PDF Download

Punjab National Bank KYC Form PDF Download

दोस्तों, आप Online PNB KYC Form PDF Download कर सकते हैं | मतलब आप सिर्फ अपने मोबाइल से Punjab National Bank का PDF Download आसानी से कर सकते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक कैसे फॉर्म कैसे भरे PDF Download करने के लिए आप PNB KYC Form Search करके PNB KYC Form पर जाएं, वहां से आप आसानी से Punjab National Bank KYC Form PDF Download कर सकते है |

Punjab National Bank KYC Form भरने के लिए क्या क्या Document चाहिए

दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Punjab National Bank KYC Form भरते समय आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, लेकिन आपके मन में एक सवाल है जो कि PNB KYC Form भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? इसका जवाब नीचे दिया गया है |

Punjab National Bank KYC Form Kaise Bhare Online

दोस्तों, पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता करें |

मेरे ख्याल से PNB KYC Form आपको ऑफलाइन ही भरना होगा आप अपने Nearest bank Branch पर जाकर पंजाब नेशनल बैंक लाकर, PNB KYC Form Fill Up करके Nearest bank Branch पर जाकर जमा कर दें |

यह भी पढ़े: PNB ATM Card Block कैसे करे

Punjab National Bank KYC Form भरते समय इन बातो को ध्यान रखे

दोस्तों, यदि आप पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म भर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है जिसके मदद से आप पंजाब नेशनल बैंक का KYC Form Fill Up में आसानी से कर सकते हैं |

  • आपका मोबाइल नंबर आपके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से जुड़ा होना चाहिए |
  • पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म भरते समय आप सिर्फ नीला या काला पेन का इस्तेमाल करें |
  • पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म भर लेने के बाद आप उसे एक बार अच्छी तरह से जरूर पढ़ें |
  • PNB KYC Form में सभी जानकारी सही-सही और साफ सुथरा से भरें |
  • पीएनबी केवाईसी फॉर्म भरने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए |

FAQs

Punjab National Bank Online PDF Download कहा से करे?

दोस्तों, पंजाब नेशनल बैंक का पीडीएफ डाउनलोड पंजाब नेशनल बैंक Official Website पर जाकर कर सकते हैं |

Punjab National Bank KYC Form कहां मिलेगा?

दोस्तों, पंजाब नेशनल बैंक KYC Form आप अपने नजदीकी PNB Bank Branch पर जाकर फार्म ले सकते हैं और फार्म को भरकर उसे वही जमा कर दें |

क्या पीएनबी बैंक केवाईसी करना जरूरी है?

जी हां, पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी करना बहुत जरूरी है इससे आप अपने बैंक खाता को सिक्योर रखते हैं और आप अन्य फ्रॉड से बच सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, बिना देर के कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा, मुझे उम्मीद है कि आप हमारा दिल नहीं तोड़ेंगे |

यदि आपको या लेख अच्छा नहीं लगा तो कृपया निश्चित होकर कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह लेख  क्यों नहीं अच्छा लगा |

यदि आपको Punjab National Bank PDF Download करने में कोई परेशानी आती है या PNB KYC Form Fill Up करने में कोई परेशानी आती है मुझे जरूर Inform करें, मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगा |

पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद ! उम्मीद है कि आपका KYC Verify हो जाएगा |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |