(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration कैसे करे

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख पर आए हैं कि (Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration कैसे करे? तो आप सही लेख पर आए हैं | आपका इस लेख में स्वागत है | आज हम इस लेख पर ही डिस्कस करने वाले हैं |

आप जानते हैं कि PSB (Punjab and Sind Bank) ऑनलाइन सर्विस नेट बैंकिंग ऑफर देती हैं जिनके जरिए आप आसानी से घर बैठे user id और password बना सकते हैं |

क्या आप नहीं जानते कि PSB Net Banking Registration करने से कई सारे लाभ उठा सकते हैं  | जैसे आप bank account summary, transaction information, account balance और mini statement आसानी से देख सकते हैं और भी PSB Net Banking Registration करने से कई सारे फायदे  होते हैं जो इस लेख में जानेंगे |

तो चाहिए शुरू करें!

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration Online

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration कैसे करे

PSB (Punjab and Sind Bank) अपने कस्टमर को ऑनलाइन सर्विस ऑफर देती हैं जिनके जरिए आप PSB Net Banking Registration आसानी से कर सकते हैं | बस आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: PSB Bank के Official Website पर जाएं

सबसे पहले आप PSB Bank के official website पर जाएं |

Step 2: Login करे

इसके बाद ‘Internet Banking’ फिर ‘Retail Banking’ option को select करके login button पर click करें | इसके बाद PSB Net Banking लॉगिन के साथ एक नया पेज load किया जाएगा |

Step 3:  Verification करे

यदि आप new user है तो New User Registration option को select करें | इसके बाद Customer ID इंटर करके submit कर दे |

इसके बाद verification के लिए अपना PAN या date of birth को चेक करें |

Step 4: Confirmation करे

इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगी उस OTP को इंटर करें |

OTP को इंटर करते ही PSB Net Banking Registration पूरा हो जाएगा SMS के द्वारा भेज दिया जाएगा |

ध्यान रखें बातें: दोस्तों, यदि आप  PSB Net Banking Registration होने के बाद भी पासवर्ड जनरेट नहीं करते हैं, तो यह सिर्फ 15 दिन तक ही आपके पास अवसर रहता है जो 15 दिनों के बाद आप पासवर्ड जनरेट नहीं कर सकते | आपको फिर से ऊपर बताए गए step को फॉलो करके PSB Net Banking Registration करना होगा |

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Password कैसे बनाए

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Password

 PSB (Punjab and Sind Bank) Net Banking Password बनाने के लिए आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप PSB Bank के official website पर जाएं |

Step 2: इसके बाद ‘Internet Banking’ फिर ‘Retail Banking’ option को select करके login button पर click करें |

Step 3: इसके बाद password generation पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद Online Registered User पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद User ID और जो बैंक से link phone number को इंटर करें |

Step 6: इसके बाद आपके मोबाइल पर request ID ईमेल किया गया है उसे इंटर करें | यदि आपके मोबाइल पर request ID नहीं भेजा गया है तो सिर्फ Regenerate Request ID पर क्लिक करें |

Step 7: इसके बाद आप फिर से confirm करें |

इन step को पूरा करते हैं आप PSB Net Banking Password बना सकते हैं | ध्यान रहे कि आप PSB Net Banking Password को strong बनाए ताकि किसी भी online banking service के लिए आपके काम आएगा |

यह भी पढ़े:

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

PNB mPassbook Customer Id कैसे बनाएं

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Login कैसे करे

दोस्तों, अब आप नया PSB Net Banking Password बना करके और Net Banking User ID प्राप्त करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके PSB Net Banking Login करें |

Step 1: सबसे पहले आप PSB Bank के official website पर जाएं |

Step 2: इसके बाद ‘Internet Banking’ फिर ‘Retail Banking’ option को select करके login button पर click करें |

Step 3: इसके बाद User ID को enter करें | ध्यान रहे कि आप अपना लॉगिन पासवर्ड ही टाइप करें |

Step 4: इसके बाद Captcha Code को enter करें |

Step 5: इसके बाद लॉगिन buttom click करके login करे |

इन step को पूरा करते ही PSB Net Banking Login हो जाएगा |

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration के लिए आवश्यक documents

PSB net banking registration या फिर लॉगइन करने से पहले आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो नीचे दिए गए हैं |

  • PSB Net Banking Registration करने से पहले PSB Bank में आपका अकाउंट खुला होना चाहिए |
  • PSB Net Banking Registration करने के लिए आपके पास Customer IDऔर Passbook को होना चाहिए |
  • PAN card और ATM card होना चाहिए |
  • PSB Net Banking Registration करने से पहले आपके फोन नंबर में balance होना चाहिए |
  • आपका मोबाइल नंबर bank से register होना चाहिए |

Punjab and Sind Bank Net Banking Registration के फायदे

PSB net banking registration करने से बहुत सारे फायदे होते हैं | जो नीचे दिए गए हैं-

  • PSB Net Banking Registration करने से आप bank account summary, transaction information, account balance और mini statement आसानी से देख सकते हैं |
  • PSB Net Banking करने से Utility bills को ऑनलाइन payment कर सकते हैं |
  • PSB Net Banking का उपयोग करके आप चेक बुक मंगवा सकते हैं |
  • PSB Net Banking से आप आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

PNB ATM Form Kaise Bhare

एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं

FAQs

यदि PSB Net Banking Password भूल गए तो क्या करना चाहिए?

यदि PSB Net Banking Password भूल गए PSB Bank के official website पर जाकर password generation ऑप्शन का उपयोग करके FORGOT PASSWORD के ऑप्शन को select करें | उसमें आपको बैंकिंग जानकारी पूछेगा और आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिससे आप  नया Password बना सकते है |

PSB का customer service number क्या है?

PSB customer service के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-419-8300 है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको (Punjab and Sind Bank) PSB net banking registration कैसे करे यह अच्छी तरह समझ में आ गया होगा | यदि आपके मन में कोई कोई सवाल आया भी होगा तो उसका जवाब भी मिल गया होगा |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे हुए जरूर दे देंगे  | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख  को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |