पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें | PNB ATM Pin Generate Kaise Kare

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare: मुझे पता है कि आपका बैंक अकाउंट PNB में है और आपका एटीएम पिन अभी तक जरनेट नहीं हुआ है | यदि आप जानना चाहते हैं कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? तो यह लेख पूरा पढ़ें |

आज के समय में पहले से ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं | इसी को देखते हुए PNB Bank आपको PNB ATM Pin Generate करने के लिए Internet Banking और PNB App की सुविधा देती है | इस सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे Online PNB ATM Pin Generate कर सकते हैं |

मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि आप इसे ऑफलाइन के द्वारा नहीं कर सकते हैं आप अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम मशीन पर जाकर PNB ATM Pin Generate कर सकते हैं | इस लेख में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके विस्तार से बताए गए हैं |

इस लेख में हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि PNB ATM Pin Generate Kaise Kare और उससे संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी हम देंगे जो आपके लिए बहुत जरूरी है |

तो चलिए शुरू करते हैं |

Contents show

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare

पीएनबी एटीएम पिन एक ऐसा Pin होता है जो आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सहायता लेते हैं यदि एटीएम पिन किसी दुसरे व्यति को पता चल जाता है तो वह आपके पीएनबी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है | पीएनबी एटीएम पिन 4-Digit का होता है |

पीएनबी एटीएम पिन आप अपने अनुसार बना सकते है | PIN Full Form -Personal Identification Number होता है |

आपको मैंने पहले ही बताया है कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के दो तरीके हैं एक तो आप इसे ऑफलाइन कर सकते हैं और दूसरा ऑनलाइन | इन दोनों ही तरीको को देखा जाए तो अपनी अपनी जगह पर बहुत ही आसान है |

  • Internet Banking से
  • PNB App से
  • ATM से

अब चलिए इनको बारी बारी से समझने और आपके साथ आपका पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने की कोशिश करते हैं |

अपने दोस्तों की मदद करें: दोस्तों, मैं जानता हूं कि आपका बैंक अकाउंट पीएनबी में है लेकिन जो आपके दोस्तों का बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में है तो मैंने उनके लिए अलग से Union Bank ATM Pin Generate कैसे करें, इस पर एक लेख तैयार किया है | आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करके आप उनकी मदद कर सकते हैं |

Internet Banking से

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare 2023

जैसा कि मैंने आपसे पहले ही कहा था कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने से पहले आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | तभी आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से ऑनलाइन इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते हैं |

नीचे आपको Step By Step Guide किया गया है, सिर्फ आपको हमारे बताए गए Steps को Follow करना है:

Step 1: PNB Internet Banking के वेबसाइट पर जाएं

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एटीएम पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको PNB Net Banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |

Step 2: Generate Debit Card Pin को select करे

उसके बाद अपने Right Side में देखें आपको Generate Debit Card Pinदिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |

Step 3: Account Number दर्ज करें

उसके बाद आप Right Side में नीचे देखेंगे कि ठीक ऊपर वाला स्टेप जैसा ही लिखा हुआ दिखाई देगा | उस पर क्लिक करते हैं आपसे आपका PNB Account Number पूछा जाएगा आप Account Number दर्ज करें |

Step 4: OTP दर्ज करें

अब आपके पीएनबी बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा | उस ओटीपी कोड दर्ज कर के नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें |

Step 5: अपनी Details दर्ज करें

हम आपको अपना Debit Card number भरना है और उसके साथ ही  6 अंकों का Generate किया हुआ Green pin  दर्ज करना है | उसके बाद कैप्चा कोड भरके Submit के बटन पर क्लिक कर दें |

Step 6: ATM Pin दर्ज करें

अब आप अपने अनुसार पीएनबी का एटीएम पिन डाले | उसके बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें |

Step 7: PNB ATM Pin Generate हो चुका है

अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें लिखा होगा कि ‘Your Debit Card Pin has been set. Please do not share it with anyone’, मतलब कि आपका पीएनबी एटीएम पिन जनरेट हो चुका है और आपको किसी को ATM Pin बताना नहीं है |

क्या आपको परेशानी आ रही है: दोस्तों, यदि आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एटीएम पिन जनरेट करने में परेशानी आ रही है तो आप बिल्कुल निश्चित हो जाइए | आप इसे भी PNB App के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं | यदि उससे भी आपको नहीं बनता तो अभी ATM Machine पर जाकर इसे कर सकते हैं |

PNB One App से

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare 2023

PNB App के द्वारा आप पीएमबी बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से जनरेट कर सकते हैं | PNB App को PNB One App कहते हैं | इसके लिए सिर्फ आपको नीचे दिए गए इस Steps को Follow करना होगा |

Step 1: PNB One App Download करे

सबसे पहले आपको Google play Store पर जाकर PNB One App को डाउनलोड करना होगा | उसके बाद इस ऐप को ओपन करना होगा |

Step 2: PNB One App को Login करे

इस ऐप को ओपन करने के बाद आप इसमें लॉगिन करें |

Step 3: Debit Card पर Click करे

आपके सामने PNB App का Home Page खुल चुका है आप नीचे Debit Cardके ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 4: Generate Green Pin पर Click करे

अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, नीचे आप Generate Green Pinऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |

Step 5: Account Number को Enter करे

आप आप अपने PNB Account Number बॉक्स में इंटर करें, उसके बाद नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 6: Debit Card की Details भरे

आपको Debit Cardके कुछ डिटेल्स भरनी होगी | सबसे पहले आपको 16 अंकों का Debit Card number भरना होगा | उसके बाद Debit Cardकी Expiry Date भरना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उस OTP को दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Step 7: ATM Pin Set करे

अब आपको चारों अंक का ATM Pin Set करना है | ATM Pin Set कर लेने के बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें |

Step 8: PNB ATM Pin Generate हो गया

अब आपका PNB ATM Pin Generateहो चुका है | यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है, इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है | यदि आपको अभी में कोई परेशानी आ रही है तो Comment Box में जरूर बताइएगा, हम उसको जल्दी रिप्लाई देंगे |

इसकी आपकी जरूरत है: पीएनबी एटीएम मशीन पर जाने से पहले आप अपने साथ अपने मोबाइल को साथ लेकर जाएं | वह मोबाइल जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर हो और उसी के साथ एटीएम कार्ड भी ले जाना है |

पीएनबी एटीएम से

PNB ATM Me Pin Generate Kaise Kare

दोस्तों, यदि आपको इसे ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आप एटीएम से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा |

इसको डिटेल्स में जाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करें |

Step 1: ATM Machine पर जाएं

सबसे पहले आपको Punjab National Bank की नजदीकी ATM Machine पर जाना होगा |

Step 2: ATM कार्ड को स्वाइप करे

एटीएम मशीन में पहुंचने के बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करें |

Step 3: Create / Change Pin (GPIN)’ को चुने

अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आप Create / Change Pin (GPIN)’  को चुने |

Step 4: OTP दर्ज करे

अब आपके सामने जो इंटरफेस आया है उसमें आप OTP Generation को सेलेक्ट करें | आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा | OTP दर्ज करने के लिए सबसे पहले आप पीछे जाए और OTP Validation’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें | उसके बाद अपना OTP Verify कर ले |

Step 5: ATM Pin Set करे

अपना 4 अंकों का एटीएम पिन सेट करना है | एटीएम पिन सेट करने के बाद नीचे एक बार उसे दोबारा भरे | इससे Confirm करने के लिए भरा जाता है |

Step 6: PNB ATM Pin Generate हो गया

अब आपका Offline एटीएम के सहारे PNB ATM Pin Generate हो चुका है |

PNB ATM Pin Generate करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम पिन जनरेट करने से पहले आपको नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है |

  1. आपका मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए |
  2. PNB ATM Pin Generate करने से पहले आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए यदि आप इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करते हैं |
  3. आपका PNB ATM Pinजनरेट करने के बाद 12 घंटे के अंदर उपयोग कर लेना है |
  4. आपका मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए जिससे कि आपके मोबाइल पर ओटीपी आने में कोई परेशानी ना हो |
  5. PNB ATM Pin Generate करने से पहले PNB ATM Card होना आवश्यक है |
  6. आपको अपने एटीएम पिन किसी को बताना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है |
  7. आपको अपनी PNB ATM Pin कहीं पर लिखना नहीं चाहिए |

FAQs

इन्टरनेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करे?

Internet Banking से PNB ATM Pin Generate करने के लिए सबसे पहले आपको PNB Internet Banking के वेबसाइट पर जाएं >> Generate Debit Card Pin को select करे >> Account Number दर्ज करें >> OTP दर्ज करें >> अपनी Details दर्ज करें >> ATM Pin दर्ज करें >> PNB ATM Pin Generate हो चुका है |

मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करे?

Mobile Banking से PNB ATM Pin Generate करने के लिए सबसे पहले आपको PNB One App Download करे >> PNB One Appको Login करे >> Debit Card पर Click करे >> Generate Green Pin पर Click करे >> Generate Green Pin पर Click करे >> Account Number Enter करे >> Debit Card की Details भरे >> ATM Pin Set करे >> PNB ATM Pin Generate हो चुका है |

Offline PNB ATM Pin Generate कैसे करे?

Offline PNB ATM Pin Generate करने के लिए सबसे पहले आपको PNB ATM Machine पर जाएं >> ATM कार्ड को स्वाइप करे >> Create / Change Pin (GPIN)’ को चुने >> OTP दर्ज करे >> ATM Pin Set करे >> PNB ATM Pin Generate हो गया |

क्या पीएनबी एटीएम पिन किसी के साथ शेयर किया जा सकता है?

जी नहीं, आपको अपना पीएनबी एटीएम पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना है क्योंकि इससे आपके अकाउंट बैलेंस हानि पहुंच सकती है |

Conclusion

दोस्तों, अपने इस लेख में जाना कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें और PNB ATM Pin जनरेट करने से पहले महत्वपूर्ण बातें और इसके तरीके क्या है |

आपने इस लेख में इस प्रक्रिया को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से समझा है | दोनों ही तरह के बेहद ही आसान और सुरक्षित है |

इस लेख के अंत में, मैं आपको आखरी बार कहता हूं कि आप अपना पीएनबी एटीएम पिन किसी को दिखाइएगा मत | चाहे वह एक अधिकारी या बैंक कर्मचारी ही क्यों ना हो |

यदि यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे Telegram Channel से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी कमेंट मुझे खुशी देगी |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |