PNB ATM Form Kaise Bhare 2024 | पीएनबी एटीएम फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों ,क्या आपको पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फार्म भरने में परेशानी आ रही है, और आप जानना चाहते हैं कि पीएनबी एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

इस आर्टिकल में मैंने आपको आसानी से बताया है कि पीएनबी एटीएम का फॉर्म कैसे भरें | उसे पढ़कर आप आसानी से अपना Pnb atm form fill up कर सकते हैं |

लेकिन फार्म भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होना चाहिए, जो कि आपको आगे पढ़ने को मिलेगा, उसे जरूर पढ़ें |

तो चलिए शुरू करते हैं !

PNB ATM Form Kaise Bhare Overview

लेख का नामपीएनबी एटीएम फॉर्म कैसे भरें
लाभार्थी सभी भारतीय लोग
बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
एटीएम फॉर्म भरने का तरीकाऑफलाइन (Offline) / Online
वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/
वेबसाइट2024 (Latest Information)

PNB ATM Form Kaise Bhare 2024 – 1 मिनट में

PNB ATM Form भरने का 2 तरीका है | जो दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है | जो आपको अच्छा लगे आप उस तरीके से एटीएम फार्म भर सकते हैं |

  • Offline
  • Online

तो चलिए जानते हैं पहले ऑफलाइन एटीएम फार्म कैसे भरें?

PNB ATM Form Kaise Bhare Offline

PNB ATM Form Kaise Bhare 2024 | पीएनबी एटीएम फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों अब जान लेते हैं कि PNB ATM Form Kaise Bhare | आप मेरे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए ,आप आसानी से पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम फार्म भर सकते हैं |

Step1:- पासपोर्ट साइज फोटो लगाए

दोस्तों सबसे पहले तो आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो ऊपर लगा दीजिए |

Step2:- Date

इसमें आपको दिनांक लिखना है | जिस दिन आप यह फार्म भर रहे हैं |

Step3:- ATM Card Type

इसमें आपको कौन सा एटीएम कार्ड चाहिए ,उसको सेलेक्ट करें |

Step4:- Name of Account Holder

इसमें आपको अपना नाम लिखना है | यदि आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो दोनों व्यक्तियों का नाम लिखना है |

Step5:- Type of Card

इसमें आपको Personalized और Non Personalized में से किसी एक को सेलेक्ट करना है |

Step6:- Mobile Number

इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है ध्यान रहे कि अपना वही Mobile Number लिखना है जो पंजाब नेशनल बैंक से लिंक हो |

Step7:- Email Id

इसमें आप अपना ईमेल एड्रेस लिखना है |

उसके बाद नीचे दिए गए सारणी में अपना Account Type और Account Number लिखना है और नीचे अपना Signature कर दे | यह सब हो जाने के बाद आप इस फार्म को बैंक ब्रांच में जमा कर देना है | अगर आप पीएनबी का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे लिखे गए लेख को एक बार जरूर पढ़ें |

Punjab National Bank ATM Form Download

PNB ATM Form Download

यह भी पढ़ें:- Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi

PNB ATM Form Kaise Bhare Online

अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे पीएनबी का ATM Card Apply करना है, तो आप आसानी से SMS के जरिए पीएनबी का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं |

तो चलिए जानते हैं कैसे?

अगर आप SMS के जरिए एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी |

जैसे कि आपका मोबाइल नंबर उस बैंक से लिंक होना चाहिए और आपके मोबाइल नंबर में कुछ बैलेंस होना चाहिए ताकि इसमें भेजा जा सके |

अब आपको इस मोबाइल नंबर (5607040) पर यह [ DEBCARD 12345678987437 (यहां पर आपका अकाउंट नंबर) ] लिख कर Send करना है |

PNB ATM Form Kaise Bhare Online 2023

उसके बाद आपका एटीएम कार्ड अप्लाई का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा |

PNB का एटीएम फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?

दोस्तों पीएनबी का एटीएम फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए, क्योंकि इसके बिना आप फार्म भरने में असमर्थ हो सकते हैं  |

सबसे पहले तो आपके पास पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और Passport Size Photo लगेगा |

यह भी पढ़ें:- Jila Sahakari Kendriya Bank ATM Form कैसे भरे?

पीएनबी एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को Instant ATM Card की सुविधा देता है | जिसके द्वारा आप तुरंत एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | लेकिन आप अपना personalised एटीएम कार्ड (जिस पर आपका नाम होता है) चाहते हैं तो ब्रांच में ATM Form जमा करने के लगभग 14 से 15 दिन के बाद आपके घर पोस्टमैन के द्वारा आ जाता है |

पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Customer Care Division

Punjab National Bank Customer Care Number: 1800 180 2222, 1800 103 2222
Balance Enquiry – 1800 180 2223
Tolled Number – 0120 – 2490000
Landline – 011 – 28044907
Credit Card Helpline Number – 1800 180 2345 or 0120 – 4616200

Email Id:- [email protected]

PNB Head Office Address
Punjab National Bank (PNB)
Plot Number 4, Sector – 10
Dwarka, New Delhi – 110075

FAQs

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच पर जाकर एटीएम फार्म जमा करना होगा | एटीएम फार्म जमा करने के लगभग 7 से 14 दिन के अंदर आपके घर पोस्टमैन के द्वारा आपका एटीएम कार्ड आ जाएगा |

पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कैसे बनवाएं?

पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको ब्रांच जाकर एटीएम फार्म भरना होगा |

Conclusion

दोस्तों, PNB ATM Form Kaise Bhare इस आर्टिकल में आपको बहुत ही आसान भाषा में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी |

आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपना PNB ATM Form आसानी से बाहर भर लिए होंगे |

आपको अभी भी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो नीचे कमेंट में बताएं, हमारी टीम आपकी सहायता करेगी |

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |