Phonepe Account Delete Kaise Kare 2024 – सिर्फ 5 मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि आप अपने Phonepe account delete kaise kare हमेशा के लिए ।

फोनपे एक शानदार ऑनलाइन वॉलेट है जिसका उपयोग मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, ट्रेन टिकट बुकिंग और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही, PhonePe UPI ऐप के रूप में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है, जिसका इस्तेमाल लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं।

यदि आपको PhonePe UPI ID delete kaise kare यह भी जानना चाहते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही मददगार होगा |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

Phonepe Account Delete करने से पहले ध्यान रखे ये बाते

आजकल बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज के लिए वॉलेट का उपयोग करना बहुत सामान्य हो गया है, और इसमें से एक प्रमुख वॉलेट है फोनपे ।

लेकिन कई बार होता है कि हमें किसी कारण अपने फोनपे अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है। यदि आप फोनपे अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एन बातो को ध्यान में रखना होगा जो निचे दिए गए है |

वॉलेट में पैसा निश्चित करें है या नहीं

फोनपे अकाउंट डिलीट करने से पहले, आपको यह निश्चित करना होगा कि आपके वॉलेट में कोई पैसा तो नहीं है।

अगर वहां पैसा है, तो आप उसे यूज़ कर सकते हैं या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि पैसा है और आप फोनपे अकाउंट  परमानेंटली डिलीट करने का विचार कर रहे हैं, तो सभी पैसों का उपयोग करें या उन्हें बैंक में ट्रांसफर करें।

ध्यान रखें, हमारा मतलब है कि फोनपे खाता डिलीट करने से पहले आपके वॉलेट में कोई पैसा नहीं होना चाहिए, अर्थात Rs. 0 होना चाहिए।

बैक अकाउंट अनलिंक करें

फोनपे अकाउंट डिलीट करने से पहले, आपको यह निश्चित करना होगा कि आपने अपने सभी बैंक खातों को अनलिंक कर दिया है।

ध्यान दें,  फोनपे से बैंक अकाउंट अनलिंक करने के बाद ही फोनपे अकाउंट डिलीट करें वरना न करे ।

यदि आपने इन दोनों बातों को ध्यानपूर्वक नहीं किया, तो फोनपे अकाउंट डिलीट करने का प्रयास करना या नया शुरू करना काफी कठिन हो सकता है।

Phonepe Account Delete Kaise Kare 2024

phonepe account delete kaise kare

दोस्तों, बहुत से लोग गलती से समझते हैं कि फोनपे एप्लिकेशन को मोबाइल से डिलीट करने से ही उनका एकाउंट डिलीट हो जाएगा, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।

फोनपे एकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करने के बाद आप अपने फोनपे एकाउंट को सुरक्षित तरीके से डिलीट कर सकेंगे।

Step 1:  सबसे पहले, फोनपे एप्लिकेशन को ओपन करें। ऊपर राइट साइड में question mark को सेलेक्ट करें।

Phonepe Account Delete Kaise Kare

Step 2:  इसके बाद PhonePe Account पर क्लिक करें।

Phonepe Account Delete Kaise Kare

Step 3:  इसके बाद Account related issues पर क्लिक करें।

Phonepe Account Delete Kaise Kare

Step 4:  इसके बाद Deleting an account पर क्लिक करें |

Phonepe Account Delete Kaise Kare

Step 5:  नीचे CONTACT US पर क्लिक करें | इसके बाद, आपसे अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा।

Phonepe Account Delete Kaise Kare

Step 6:  अब आपको कारण में चार विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से सही को सेलेक्ट करें।

Step 7:  जैसे ही आप फोनपे अकाउंट डिलीट करने का कारण सेलेक्ट करेंगे, आपको एक Ticket ID मिलेगा, जिसका स्टेटस आप चेक कर सकते हैं।

एन स्टेप को पूरा करने के बाद आपका फोनपे अकाउंट 2 से 3 दिनों में डिलीट हो जाएगा। एक बार फोनपे एकाउंट डिलीट होने के बाद, आप चाहे तो एप्लिकेशन को अपने मोबाइल से भी हटा सकते हैं।

इस प्रक्रिया के दौरान, फोनपे से आपको कॉल भी आ सकता है, जिसमें आपसे यह पूछा जा सकता है कि आप अपना एकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं।

PhonePe UPI ID Delete कैसे करे?

दोस्तों, यदि आपने अपनी यूपीआई आईडी को फोनपे अकाउंट से डिलीट करने का निर्णय किया है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे |

Step 1:  सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप ओपन करें।

PhonePe UPI ID delete kaise kare

Step 2:  इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और जिस बैंक के यूपीआई आईडी को डिलीट करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।

PhonePe UPI ID delete kaise kare

Step 3:  अकाउंट डिटेल के पेज पर आपको सबसे नीचे डिलीट पर क्लिक करें |

PhonePe UPI ID delete kaise kare

इन स्टेप को पूरा करने के बाद PhonePe UPI ID को डिलीट करने के लिए आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा और कुछ आवश्यक डिटेल्स शेयर करनी होगी, जैसे कि आपकी यूजरनेम, मोबाइल नंबर, और बैंक अकाउंट डिटेल्स।

इससे वे आपकी पहचान कर सकेंगे और आपकी यूपीआई आईडी को permanently रूप से डिलीट करने का अनुरोध करें।

इसके बाद, वे आपको जैसा कहेंगे वैसा करना होगा, तभी आप यूपीआई आईडी को permanently फोनेपे से डिलीट कर पाएंगे |

FAQs

 क्या फोनपे एप्लिकेशन को हटाने से ही एकाउंट डिलीट हो जाता है?

नहीं, फोनपे एप्लिकेशन को हटाने से एकाउंट डिलीट नहीं होता है।

 डिलीट होने के बाद फिर से एकाउंट कैसे बनाया जा सकता है?

फोनपे एकाउंट डिलीट होने के बाद आप एक नए एकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं |

 क्या फोनपे से कॉल आता है डिलीट करते समय?

हां, प्रक्रिया के दौरान फोनपे से कॉल आ सकता है, और आपसे यह पूछा जा सकता है कि आप अपना एकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं।

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने जाना Phonepe account delete kaise kare permanently और डिलीट करने से पहले क्या ध्यान रखे बाते |

मुझे लगता है की अब आप इस लेख को पढने के बाद आसानी से फोनेपे डिलीट कर भी पाएंगे और कोई गलती भी नहीं करेंगे |

यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

यदि आपको ऐसे ही लेख चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आएं | इस लेख को अंत तक पढ़ने लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top