Phone Ko Reboot Kaise Karen – सिर्फ 1 मिनट में जाने

दोस्तों, क्या आप Android Users है और मैं जानता हूं कि आपके लिए अभी सबसे जरूरी काम यह पता करना है कि Phone Ko Reboot Kaise Karen यदि मैं सही हूं, तो कृपया आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

इस लेख में आप पूरे विस्तार से जानेंगे की Phone Ko Reboot/Restart Kaise Karen, Phone Reboot करने से क्या फायदे होते हैं, क्या फोन Reboot या Restart एक ही होता है? यह सब के जवाब आपको इस लेख में बहुत ही आसान भाषा में मिलने वाला है |

Phone Reboot करना बहुत ही जरूरी काम बन जाता है, जब हमारी मोबाइल हैंग करने लगती है, लेकिन मोबाइल हैंग करने का सबसे मुख्य कारण Multi Tasking के कारण ही होता है |

मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि आपको Reboot और Reset में अंतर नहीं पता होगा? यह आपके लिए जान आना बहुत जरूरी है, जब आपसे यह सवाल कोई भी पूछ सकता है| उस समय आप हमारे इस लेख को याद करेंगे |

तो बिना देर के चलिए शुरू करते हैं !

Phone Ko Reboot Kaise Karen – कोई भी मोबाइल

Phone Ko Reboot Kaise Karen – सिर्फ 1 मिनट में जाने

फोन को रिबूट कैसे करें, इसको जाना बहुत ही आसान है और इसके स्टेप्स तो 1 मिनट में खत्म हो जाएंगे | दोस्तों, आपके पास मोबाइल की कोई भी ब्रांड (Oppo, Mi phone, Redmi, Realme, Samsung, Vivo, Infinix) हो | सभी मेरी Reboot या Reset  करने का तरीका एक ही होता है |

फोन को रिबूट या फोन को Reset करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें:

Step 1: कुछ देर तक Power Button को Press करें

Phone Ko Reboot Kaise Karen

फोन को Reboot करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Power Button को कुछ देर तक Press करके रखना है | (हां, यदि आपका स्मार्ट फोन Samsung का है और उसमें आप Power Button दबाने पर Restart का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो आप Volume Down और Power button को एक साथ दबा कर रखिए )

Step 2: Reboot या Restart बटन पर क्लिक करें

Phone Ko Reboot Kaise Karen

अब आपके Smartphone की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे | उसमें से आप Reboot या Restart बटन पर क्लिक करें |

Step 3: आपका फोन Reboot हो चुका है

Phone Ko Reboot Kaise Karen

अब आपका फोन Reboot या Restart होने लगेगा, मतलब की बंद होकर अपने आप ही चालू होने लगेगा |

इधर देखो यह बहुत जरूरी है: दोस्तों, एक बात जरूर ध्यान रखें, जब फोन में आप System Update करने के लिए Reboot कर रहे हो या किसी अन्य कारण से Phone Reboot होते समय आप उसमें किसी भी तरह का छेड़छाड़ ना करें | इस गलती से आपके मोबाइल की सिस्टम में error आ सकता है |

दोस्तों के आपके मोबाइल फोन से गैलरी का फोटो डिलीट हो चुका है तो इस पर मैंने एक आर्टिकल लिखा हुआ है कि गैलरी के फोटो डिलीट होने पर कैसे वापस लाएं यह आर्टिकल जाकर जरूर पढ़ें

Phone Reboot करने से क्या होगा

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि जब फोन को रिबूट या Restart किया जाता है तो उस फोन में जितने भी बैकग्राउंड में ऐप होते हैं, वह सभी ऑटोमेटेकली बंद हो जाते हैं | इससे क्या होता है कि आपकी फोन की परफॉर्मेंस बहुत तेजी से बढ़ जाती है |

जब हम रिबूट नहीं किए होते हैं तो हमारे फोन में केपी ग्राउंड में काफी सारे ऐप होते हैं, जिसके वजह से हमारे फोन धीमी चलने लगती है |

अब आपके मन में एक सवाल आया होगा फोन को Reboot करने से क्या होता है, तो दोस्तों मैं बता देना चाहता हूं कि फोन को रीस्टार्ट करने से वही होता है जो फोन को रिबूट करने से होता है |

मुझे उम्मीद है कि आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि फोन को रीस्टार्ट करने से क्या होता है और फोन को Reboot करने से क्या होता है, तो अब बिना देर के चलिए जानते हैं फोन को रिबूट कैसे करें? इसके लिए दोस्तों आपके यहां आगे पढ़ना होगा |

Reboot और Reset में क्या अंतर है

जब आप अपने फोन को Reboot करते हैं तो फोन का डाटा और डिवाइस के System Settings पहले की तरह ही आपकी मोबाइल में से secure रहते हैं या नहीं कुछ डिलीट नहीं होता है, जबकि Phone Reset करने से आपके फोन में जितना भी Data store रहता है और जो भी System Settings में Save रहता है, Reset करने के बाद वे सभी Details उड़ जाते हैं | इसका मतलब कि अब आपका फोन नया खरीदते समय जैसा रहता है |

क्या Reboot और Restart एक ही है?

दोस्तों, Reboot और Restart एक ही होता है | कुछ मोबाइलों में और Power button press करने पर Reboot का ऑप्शन देता है तो कुछ मोबाइलों में Power button press करने पर Restart का ऑप्शन देता है, हालांकि दोनों एक ही Function Perform करते हैं, इसीलिए आप फ्यूज मत होइए |

FAQs

क्या फोन को Reboot करने से हमारा Data Lose हो जाता है?

नहीं, फोन को Reboot करनेसे आपका Data Lose नहीं होता है, आपका मोबाइल बिल्कुल सिक्योर रहता है |

क्या फोन को रिबूट करते समय सिम कार्ड को निकाला जाता है?

जी नहीं, फोन को रिबूट करते समयSIM Card को नहीं निकाला जाता है, आप फोन में ही SIM Card रहने दे|

फोन को रिबूट करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

दोस्तों, जब कभी भी आपका फोन रिबूट हो रहा हो तो आप अपने मोबाइल फोन को छेड़छाड़ ना करें उसको पूरी अच्छी तरह से रीबूट हो जाने दे, यदि आप छेड़छाड़ करते हैं तो आपका Data Lose हो सकता है |

फोन को रीस्टार्ट करने से क्या होता है?

जब फोन को Restart करने सेउस फोन में जितने भी बैकग्राउंड में ऐप होते हैं, वह सभी ऑटोमेटेकली बंद हो जाते हैं | इससे आपकी फोन की परफॉर्मेंस बहुत तेजी से बढ़ जाती है |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना है कि Phone Ko Reboot Kaise Karen और Reboot और Reset में क्या अंतर है और इसके अलावा और भी बहुत कुछ आपने जान लिया है |

दोस्तों, यदि आप रिबूट करने के नुकसान या ओप्पो फोन को रीस्टार्ट कैसे करें, इसको जानना चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगले दिन ही उस पर एक लेख तैयार हो जाएगा |

यदि अभी भी आपको फोन को रिबूट कैसे करें इससे संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम जल्दी ही रिप्लाई देंगे |

यदि ऐसे ही जानकारी आपको चाहिए तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े | आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |