Paytm Payment Bank Me Account Kaise Khole 2024 | पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें

Paytm Payment Bank Me Account Kaise Khole : क्या आप जानते हैं, कि देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिचार्ज कंपनी Paytm हैं |

तो इसीलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं, कि आप 2024 में पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? इसकी पूरी जानकारी दी है |

दूसरी तरफ देखे तो यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि, इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है | आप आसानी से घर बैठे पेटीएम बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं |

मैंने इस टॉपिक पर बहुत दिनों तक Research किया | जो कि इसका परिणाम में आज इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं |

मेरे हिसाब से 2024 में पेटीएम बैंक में अकाउंट खोलना सुरक्षित साबित हो सकता है | क्योंकि दूसरे बैंकों के मुकाबले ,इसमें आपको बहुत सारे Features और Benefits भी मिलते हैं |

तो मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि, यह आर्टिकल आपके लिए सहायक साबित होगा |  यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

तो चलिए शुरू करते हैं!

Contents show

पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2024 – Overview

लेख का नामPaytm Payment Bank Me Account Kaise Khole 2024
लाभार्थीसभी भारतीय लोग
बैंक का नामपेटीएम पेमेंट बैंक
खाता खोलने का प्रकारजीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account)
खाता खोलने का तरीकाऑनलाइन (Online)
वेबसाइटhttps://www.paytmbank.com/
Pulished Date2024

यह भी पढ़ें:- Airtel पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें?

पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए Eligibility

पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा |

  1. उस व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  2. वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
  3. Tax residents of India
  4. उस व्यक्ति के पास Valid Identity Proof होना चाहिए |

अब हम अगले टॉपिक में हम जानेंगे कि आपको पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी | इस प्रश्न के उत्तर को जानने के लिए आप आगे पढ़े |

पेटीएम अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या लगता है?

पेटीएम अकाउंट खोलने के लिए, आपको एक मोबाइल फोन, एक वैलिड मोबाइल नंबर और आपके व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और जन्म तिथि की आवश्यकता होती है।

  • Aadhar Card: आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है )
  • Pan Card: पैन कार्ड
  • Moblie Number: मोबाइल नंबर
  • Vaild Email ID : ईमेल आईडी
  • Registered Mobile Number: आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है | जिससे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है |

अब आप जानेंगे कि पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |

यह भी पढ़ें: जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें

Paytm Payment Bank Me Account Kaise Khole 2024 – Step By Step

तो अब जान लेते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? आप हमारे बताए गए Step को फॉलो करके आसानी से इस अकाउंट को खोल सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं !

Step 1: Paytm App को Install करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Playstore ऐप को Open करें |
  • Playstore ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Search बार में Paytm App को सर्च करें |
  • अब आप Install बटन पर Click करके Paytm App इंस्टॉल कर लीजिए |

Step 2: Paytm App पर रजिस्ट्रेशन करें

Paytm App को आपके फोन में Install होने के बाद आपको अपने पेटीएम पर Login करना होगा | इसके लिए हमारे बताए गए बातों को Follow करें |

  • Paytm App को ओपन करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा मोबाइल नंबर डालें डालने के बाद Proceed Securely पर क्लिक करें |
  • अब आपसे Paytm App कुछ Permission मांगेगा सभी परमिशन को Allow कर दीजिए |
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को भरने के बाद Proceed Securely पर क्लिक करें |

अब आप अपने पेटीएम एप पर Sucessfully रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं |

Step 3: Paytm Payment Bank Account खोलना शुरू करें

#step1:- अब आप अपने Paytm App को OPEN करें उसके बाद आपके स्क्रीन पर Paytm Payment Bank का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर दें |

Paytm Payment Bank me Account kaise khole

#step2:- हम आपके सामने एक नई स्कीम खुल जाएगी इसमें आपको Paytm Payment Bank के बारे में कुछ Details बताया जाएगा | आपको नीचे Open Your Saving Account के विकल्प को क्लिक करें |

Paytm Payment Bank me Account kaise khole

#step3:- अब आप अपने Paytm Payment Bank के लिए Passcode बनाना होगा |

जिससे कि आपका पेटीएम पेमेंट बैंक Secure रह सके | अब आप अपने स्क्रीन पर 4 अंकों का Passcode डालकर Done पर क्लिक कर दीजिए|

उसके बाद या Passcode यह आपसे दोबारा पूछेगा दोबारा भरकर Done पर क्लिक कर दीजिए |

Paytm Payment Bank me Account kaise khole

#step4:- इसके बाद आपको Grant Permission के विकल्प पर क्लिक करना होगा और सारे परमिशन को Allow करना होगा|

Paytm Payment Bank me Account kaise khole

#step5:- इसके बाद वह आपसे Nominee Detailes Add करने को पूछेगा अगर आप Nominee Add नहीं करना चाहते हैं तो I will Do it Later को सेलेक्ट करें और यदि आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो दूसरे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें |

Paytm Payment Bank Account kaise khole

#step6:- अगर आप Nominee Add करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Detailes को भरे |

  • नॉमिनी का नाम,
  • डेट ऑफ बर्थ,
  • हाउस नंबर,
  • मोबाइल नंबर,
  • राज्य
  • बाकी सारी डिटेल

उसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है। आपके Nominee की डिटेल्स ऐड हो जाएगी।

हम आपको Video KYC करवाना होगा क्योंकि बिना Video KYC करवाएं, आप इस बैंक को खोलने में असमर्थ हो सकते हैं, तो Video KYC कैसे करें इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |

Paytm Payment Bank

Step 4: Paytm Payment Bank Account का Video KYC कैसे करें

अब आप Video KYC पर क्लिक करेंगे |

Video KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments

  • आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए (A good internet network)
  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)
  • आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए |

यदि आपको Online Video KYC में कोई दिक्कत होती है, तो आप अपने नजदीकी ब्रांच पर जाकर अपना Video KYC करवा सकते हैं |

कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट कैसे खोलें 

मोबाइल से पेटीएम खाता कैसे खोलें?

मोबाइल बैंकिंग हमारे जीवन पर बहुत बड़ा बदलाव लाया है। अपने स्मार्टफोन पर कुछ ही क्लिक के साथ, अब हम बैंक खाता खोलने सहित कई प्रकार के पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

भीम यूपीआई आधारित पीटीएम (पेटीएम) खाता सबसे लोकप्रिय मोबाइल बैंकिंग विकल्पों में से एक है।

इस लेख में, हम यह जानेंगे कि अपने मोबाइल फोन से पेटीएम खाता कैसे खोलें?

पेटीएम खाता खोलने के लिए, आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर और सरकार द्वारा जारी पैन आईडी होना चाहिए। यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे कर सकते हैं:

  • पेटीएम ऐप को Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल फोन पर ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें।
  • “साइन अप” पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और आपके फ़ोन पर भेजा गया कोड दर्ज करें।
  • अपना नाम, ईमेल पता और सरकार द्वारा जारी आईडी सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • अपने पेटीएम खाते के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड सेट करें।
  • आपके इनबॉक्स में भेजे गए पुष्टिकरण लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल पता सत्यापित करें।

बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम का उपयोग कैसे करें?

अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या पास के पेटीएम कियोस्क पर जाकर अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ सकते हैं।

फिर आप इस शेष राशि का उपयोग विभिन्न सेवाओं और उत्पादों के भुगतान के लिए कर सकते हैं, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान, मूवी टिकट आदि शामिल हैं।

पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के विशेषताएं

  • जीरो बैलेंस अकाउंट पेटीएम पेमेंट द्वारा ₹0 में खोला जाता है |
  • पेमेंट पेटीएम बैंक में सभी डिजिटल लेनदेन निःशुल्क हैं |
  • जीरो बैलेंस खाते में जमा धन पर 2.5% प्रतिवर्ष ब्याज मिलेगा |
  • पेमेंट पेटीएम बैंक में खाता खोलने पर नि:शुल्क डिजिटल डेबिट कार्ड मिलेगा |
  • Virtual Debit Card अनुरोध पर उपलब्ध होगा |

पेटीएम पेमेंट बैंक से क्या फायदा है?

आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में कितने पैसे रख सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। आप अपने पेटीएम वॉलेट में जितना चाहें उतना पैसा जोड़ सकते हैं और विभिन्न लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • 1 साल के लिए FD कराने पर आपको 6% का ब्याज मिलेगा |
  • आप कभी भी FD अपना तोड़ सकते हैं बिना एक भी रुपए चार्ज (Charge) दिए |
  • अनलिमिटेड और फ्री Bank To Bank Money Transfer कर सकते हैं |
  • आपकी सभी ऑनलाइन खरीदारी के लिए मुफ़्त डिजिटल डेबिट कार्ड मिलेगा |
  • आसान और सुविधाजनक बैंकिंग : आप अपने पेटीएम खाते को कहीं से भी और किसी भी समय अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके एक्सेस कर सकते हैं।
  • जीरो मिनिमम बैलेंस: पेटीएम पेमेंट बैंक में आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • उच्च-ब्याज दरें: पेटीएम पेमेंट बैंक उन ब्याज दरों की पेशकश करता है जो बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों से अधिक हैं।
  • सेवाओं: पेटीएम पेमेंट बैंक मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, मूवी टिकट आदि सहित सेवाओं की आनंद ले सकते है।

Paytm Payments Bank में चार्ज कितना लगता है?

Paytm Payments Bank ATMsUnlimited Free Transactions using Paytm Payments Bank Debit Card
Digital Debit CardFree
Debit & ATM CardCharge/Fee
Online Transaction daily limit₹2,00,000/-
In-person (POS) daily transaction limit₹2,00,000/-
Tap-and-Pay daily transaction limit₹10,000/-
ATM daily cash withdrawal limit₹25,000/-

Paytm Payments Bank की अच्छाइयां और बुराइयां क्या है?

अच्छाइयां

  • Free Send Email Statements Every Month
  • Risk-Free Deposits
  • VISA Debit Card
  • Real Time Updated Passbook

बुराइयां

  • Charge Fee for Physical Debit Card
  • Interest Rate Is Very Low

एयू बैंक में खाता कैसे खोलें

Paytm Payments Bank Customer Care Number क्या है?

यदि आपको पेटीएम पेमेंट बैंक से रिलेटेड कोई भी प्रश्न या दिक्कत आती है तो आप इसके customer care number पर कॉल कर सकते हैं :- 0120-4456-456

Equitas Bank में अकाउंट कैसे खोले 

पेटीएम और गूगल पे में क्या अंतर है?

पेटीएम और गूगल पे दोनों मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म हैं जो आपको अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके विभिन्न पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। हालाँकि, दोनों के बीच कुछ प्रमुख अंतर हैं।

पेटीएम एक व्यापक डिजिटल वॉलेट और वित्तीय सेवा मंच है, जबकि Google पे एक भुगतान मंच है जो Google की विभिन्न सेवाओं है।

पेटीएम मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान और बहुत कुछ सहित कई सेवाएं प्रदान करता है, जबकि Google पे पीयर-टू-पीयर भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान तक सीमित है।

FAQs

क्या घर पर पेटीएम बैंक में खाता खोल सकते हैं?

हां, आप घर पर पेटीएम बैंक में खाता खोल सकते हैं |

क्या पेटीएम पेमेंट बैंक सुरक्षित है?

हां, पेटीएम पेमेंट बैंक सुरक्षित है |  इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है |

पेटीएम पेमेंट बैंक की Monthly Limit क्या है?

आप को ध्यान देना चाहिए कि आपके पेटीएम बैंक में Rs. 99,999 monthly से अधिक नहीं हो सकती |

क्या बिना पैन कार्ड के पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट खोला जा सकता है?

नहीं, आप बिना पैन कार्ड के पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं | भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के नियमों को द्वारा आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है, तभी आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं |

पेटीएम खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?

पेटीएम खाता खोलने के लिए, आपको निम्नलिखित की आवश्यकता होगी:
एक मोबाइल नंबर
सरकार द्वारा जारी आईडी, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
एक सुरक्षित पासवर्ड

पेटीएम में कितना पैसा रख सकते हैं?

आप अपने पेटीएम खाते में कितने पैसे रख सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। आप अपने पेटीएम वॉलेट में जितना चाहें उतना पैसा जोड़ सकते हैं और विभिन्न लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक कौन सा बैंक है?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक अलग इकाई है और किसी भी पारंपरिक बैंक से संबद्ध नहीं है।

पेटीएम वॉलेट और पेटीएम में क्या अंतर है?

पेटीएम वॉलेट पेटीएम ऐप के भीतर एक विशेषता है जो आपको पैसे जमा करने और भुगतान करने की अनुमति देता है। पेटीएम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और खरीदारी जैसी कई सेवाएं प्रदान करता है।

मैं पेमेंट बैंक कैसे खोलूं?

पेमेंट बैंक खोलने के लिए, आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संकेतों का पालन करना होगा। एक बार आपका पेमेंट बैंक बन जाने के बाद, आप इसे भुगतान बैंक खाते में अपग्रेड कर सकते हैं।

Conclusion

Paytm Payment Bank Me Account Kaise Khole यह आप पूरी तरह से जान गए हैं | लेकिन इस अकाउंट को खोलते समय Documents ध्यान दीजिएगा, क्योंकि इसके बिना आप इस अकाउंट को खोलने में असमर्थ हो जाएंगे |

यदि इस अकाउंट को खोलने में आपको किसी भी प्रकार की Problem होती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |

जिससे कि हमारी पूरी टीम को आपकी सेवा करने का मौका मिले और हम आपके प्रश्न को जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |

धन्यवाद !

Digibank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |