Payoneer Account Kaise Banaye 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

दोस्तों, क्या आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन या फिर ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपको payoneer account kaise banaye यह जानना आपे लिए बहुत ही काम की बात होगी |

क्योंकि Payoneer आपके पैसा को भेजने और लेनदेन के लिए एक आसान तरीका है | यदि आप सोच रहे हैं कि Payoneer Account कैसे बनाया जा सकता है |

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, इस लेख में हम आपको payoneer account kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं |

Payoneer Account Kaise Banaye 2024 – Step By Step

Payoneer Account Kaise Banaye

Payoneer एक ऐसा digital wallet है, जो अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए उपयोगी है। यदि आप freelance काम करते हैं |

ऑनलाइन सामान बेचते हैं, या दुनिया भर के ग्राहकों के साथ काम करते हैं, तो Payoneer आपके लिए अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को बहुत आसान बनाता है |

1 शब्दों में कहे तो विदेश का पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर करने के लिए Payoneer बहुत ही मददगार है |

दोस्तों, Payoneer Account Open बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अकाउंट ओपन कर सकते हैं |

  • Payoneer Search करें
  • Freelancer पर Click करें
  • Amount Select करे
  • Register पर Click करें
  • Basic Detail Enter करे
  • Contact Details Enter करे
  • Security Detail Enter करे
  • Bank Information Enter करे

 इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

Step 1: Payoneer Search करें

सबसे पहले गूगल ओपन करके Payoneer Search करें, फिर उस वेबसाइट पर क्लिक करके Make Payment Easy पर Click करे |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 2: Freelancer पर Click करें

इसके बाद Freelancer पर क्लिक करें | तभी Freelancer पर Click करे जब आप कुछ Online कम करते है |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 3: Amount Select करे

इसके बाद Under 10,000 Usd पर क्लिक करें |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 4: Register पर Click करें

इसके बाद Register पर क्लिक करें |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 5: Basic Detail Enter करे

यदि आप खुद का Account बनाना चाहते है, तो Individual पर Tick करे नहीं, तो Company के लिए बनाना चाहते है, तो Company पर Tick करे |

इसके बाद आप First Name, Last Name और Email Address Enter करे | अब फिर से दोबारा Email Address Enter करके Date Of Birth Select करे | अब Next पर क्लिक करें |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 6: Contact Details Enter करे

Country: इसमें आप कंट्री को सेलेक्ट करें|

Street And Number: इसमें आप अपना नंबर इंटर करें |

More Address Detail: इसमें आप एड्रेस इंटर करें |

City/Town: इसमें City/Town इंटर करें |

 Postal/Zip Code: इसमें जिस इलाके में रहते हैं, उसे Area का Postal Code इंटर करें |

Mobile Number: इसमें मोबाइल नंबर एंटर करें |

यह सब करने के बाद Send Code पर क्लिक करें | अब आपके मोबाइल पर एक Otp आएगी, उस Otp को इंटर करके Next पर क्लिक करें |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 7: Security Detail Enter करे

Username: इसमे आप Username Enter करे |

Password: इसमे आप Password Enter करे |

 Re-Enter Password: इसमे फिर से वहि Password Enter करे |

Security Question: इसमे आप Security Question को Select करे |

 Security Answer: इसमे आप Security Question का Answer Enter करे |

Issuing Country Of Id: इसमे आप Country Select करे |

 Id Type: इसमे आप Pan Select करके Pan Number Enter करे |

इन सब Details को Enter करके Next पर Click करे |

Payoneer Account Kaise Banaye

Step 8: Bank Information Enter करे

इसके बाद बैंक अकाउंट के प्रकार को सेलेक्ट कर ले |

Bank Country: इसमे आप Bank के Country को सेलेक्ट करे |

Currency: इसमे आप Currency को सेलेक्ट करे |

Bank Name: इसमे अपना Bank का नाम Enter करे |

Account Holder Name: इसमे जिसके नाम से Account है उसका नाम Enter करे |

Ifsc Code: इसमे आप अपने बैंक का Ifsc Code Enter करे |

Pan: इसमे आप Pan Card का Number Enter करे |

Account Type: इसमे आप Account के प्रकार को Select करे |

यह सब  Enter करने के बाद I Agree To The Term And Condition और  I Agree To The Pricing And Fees के Box में Tick करे |

Payoneer Account Kaise Banaye

अब  Submit पर Click करे |

Payoneer Account Kaise Banaye

इन  Step को पूरा करते ही कुछ दिनों में अकाउंट वेरीफाई हो सकता हो जाएगा |

यह भी पढ़े:

Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare

अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Payoneer क्यों चुने

दोस्तों, आप जानना चाहते होंगे कि Payoneer क्यों चुने क्योंकि इसमें बहुत सारे Feature है, जो आपके लिए सुरक्षित होगी | इसे नीचे और विस्तार से बताया गया है |

विश्व भर में उपलब्धता

दोस्तों, Payoneer 200 से अधिक देशों में काम करता है और विभिन्न मुद्राएं शिवकार करता है, जिससे यह विश्व भर में उपलब्ध है |

कम शुल्क

Payoneer आपको बेहतरऔर कम शुल्क पर पैसा का लेनदेन की अनुमति देता है | जिसे आप अपनी कम कमाई से अधिक लाभ उठा सकते हैं |

सुरक्षा

Payoneer आपके Personal Data को सुरक्षित रखने के लिए Modern Security का उपयोग करता है, जिससे आपकी Personal Information सुरक्षित रहती है |

Payoneer Account बनाने के फायदे

दोस्तों, Payoneer Account Open करने के बहुत सारे फायदे हैं, जो नीचे दिए गए हैं |

Payoneer मास्टरकार्ड प्राप्त करें

Payoneer एक prepaid Mastercard भी देता है, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन के लिए कर सकते हैं।

पैसा प्राप्त करना

अब जब आपका Payoneer अकाउंट तैयार है, तो आप अपने ग्राहकों से online marketplace पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

पैसा निकालना

आप अपने पैसे को अपने जोड़े गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अपने Payoneer मास्टरकार्ड का इस्तेमल एटीएम से पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं।

सरक्षा उपाय

Payoneer सुरक्षा को महत्तवपूर्ण मानता है, जो आपके पैसा को सुरक्षित रखने के लिए encryption और monitoring का उपयोग करता है।

FAQs

क्या Payoneer सुरक्षित है?

हाँ, Payoneer सुरक्षित है |

क्या ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Payoneer का उपयोग कर सकते है?

हाँ, बिलकुल! Payoneer ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के लिए उपयोग किया जाता है।

Payoneer customer support से कैसे संपर्क करें?

आप Payoneer customer support से उनकी वेबसाइट पर जाए या फ़ोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, मुझे लगता है कि अब आपको समझ में आ ही गया होगा कि payoneer account kaise banaye और Payoneer क्यों चुने?

इसके अलावा अब आप आराम से अंतरराष्ट्रीय पैसा भेजने के लिए Payoneer का लाभ उठा सकते हैं | आज ही साइन अप करें और देखिए कि Payoneer आपके जीवन को कैसे आसान बना सकता है |

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद!

Scroll to Top