दोस्तों, आज के जमाने में कौन नहीं चाहता है कि हमारा खुद का बिजनेस हो और हम ऑनलाइन व्यापार करके बहुत सारे पैसे कमा सकें ताकि हमारा दूर-दूर तक पहचान बन सके |
इसके अलावा हमारे बिजनेस का सोशल मीडिया में भी प्रचार हो सके | जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सभी जगह हमारे Online Product का प्रचार हो सके |
इसके लिए आप ऑनलाइन सामान बेचने के लिए या तो आप खुद का वेबसाइट पर अपना सामान बेच सकते हैं या फिर अमेजॉन Amazon, Flipkart, Meesho जैसी बड़ी कंपनी में अपना समान देकर ऑनलाइन सेलर बन सकते हैं |
दोस्तों है ना मजेदार अब आपको अपना सामान बेचने के लिए कहीं पर दुकान लगाने की कोई जरूरत नहीं है, अब आप बड़े ही आराम से अपना ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं |
इसीलिए तो आज के लेख में हम Online Saman Kaise Beche और ऑनलाइन सामान बेचने के क्या-क्या तरीके होने वाले हैं, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं |
Online Saman Kaise Beche 2024 – 4 आसान तरीके

दोस्तों, आज के जमाने में घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन आ गए हैं | जैसे इंस्टाग्राम से एप्प से, यूट्यूब से ठीक उसी तरह आपको ऑनलाइन सामान बेचने के लिए भी एक नहीं बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे |
आज के समय में ऑनलाइन कपड़े बेचना हो या फिर कोई Product हो आप उसे बड़ी ही आसानी से ज्यादा मुनाफा के साथ बेच सकते है |
आइए जानते है की वह कौन से तरीका है, जिससे हम ऑनलाइन सेलर बन सकते है |
- खुद का Product बनाकर
- Amazon पर
- Flipkart पर
- खुद की Website से
- Facebook पर
- Meesho पर
- Social Media पर
- WhatsApp business account पर
दोस्तों, बिजनेस करने के लिए आपको अब किसी की भी जरूरत नहीं है, आप घर बैठे हैं ऑनलाइन सेलर बन सकते हैं |
आप ऑनलाइन सामानबड़ी ही आसानी से अमेजॉन फ्लिपकार्ट, मीशो, फेसबुक,ओएलएक्स, इंडियामार्ट पर अपना सामान भेज सकते हैं | इसके अलावा आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर भी व्यापार कर सकते हैं
इसके साथ ही आपके समय का भी बचत होगा | बस आपको Amazon, Flipkart, Facebook, Olx और Indiamart पर रजिस्टर करके ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं |
आप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि कई प्लेटफार्म पर एक साथ ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं | इसके साथ ही आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर भी खुद से प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं |
हमने नीचे अमेजॉन पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचे पूरी जानकारी दी है, आप ठीक उसी तरह ही Amazon, Flipkart, Facebook पर ऑनलाइन सेलर बन सकते हैं |
Method 1: Online Saman Amazon पर कैसे बेचे
दोस्तों, Amazon भारत में सबसे ज्यादा बेचने वाला ऑनलाइन शॉपिंग Marketplace है | इसके अलावा एक दिन में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजॉन पर लाखों लोग से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Amazon का इस्तेमाल करते है और कस्टमर को Amazon पर भरोसा भी है |
इसीलिए आप अमेजॉन में छोटे-मोटे बिजनेस के लिए ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं | लेकिन Online Saman बेचने से पहले आपको अपनी Personal Details देनी होगी |
इसके लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन में रजिस्टर करना होगा | इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |
Step 1: सबसे पहले आप Amazon की वेबसाइट पर जाएं |
Step 2: अब फोन नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करें | यदि नहीं तो आप New Account Create कर सकते हैं |
Step 3: इसके बाद जीएसटी में दिए गए कंपनी का लीगल नाम इंटर करें |
Step 4: अब मोबाइल नंबर करने के लिए वेरीफाई करने के लिए Otp इंटर करें |
Step 5: इसके बाद अपने स्टोर का नाम, प्रोडक्ट और अपना बिजनेस का पता इंटर करें |
Step 6: अब जीएसटी और पैन नंबर इंटर करके अपनी टैक्स जानकारी इंटर करे |
Step 7: अब अपना बिजनेस लॉन्च करें पर क्लिक करें |
Step 8: इसके बाद डैशबोर्ड से बेचने के लिए प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें और लिस्टिंग शुरू करें पर क्लिक करें |
Step 9: अब Amazon.In के मौजूदा कैटलॉग में इसे खोजने के लिए अपने प्रोडक्ट का नाम या बारकोड नंबर इंटर करे |
इतना सब कुछ करने के बाद आप एक बहुत बढ़िया अमेज़न पर ऑनलाइन सेलर बन जाएंगे |
Method 2: Online Saman Flipkart पर कैसे बेचे
दोस्तों, Flipkart भी भारत में बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटप्लेस है | फ्लिपकार्ट कस्टमर को सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ही नहीं बना है, बल्कि आप Flipkart की मदद से अपना ऑनलाइन व्यपार करके पैसे भी कमा सकते हैं |
आपको अपना सामान बचने के लिए कही जाने की कोई जरूरत नहीं है आप Flipkart रजिस्टर करके ऑनलाइन सेलर बन सकते है |
Flipkart पर रजिस्टर करने के लिए आपको ठीक Amazon की तरह ही सबसे पहले मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जीएसटी नंबर सभी महत्वपूर्ण जानकारी enter करके रजिस्टर करना होगा |
यदि आपको Flipkart के बारे में और अधिक जानना है या फिर ऑनलाइन व्यापार करना है, तो Flipkart की वेबसाइट पर जाकर जल्दी से रजिस्टर करके ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर दें |
Method 3: Online Saman Facebook पर कैसे बेचे
दोस्तों, यदि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला कोई App है, तो वह फेसबुक है | फेसबुक से आज के ज़माने में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो Facebook से जुदा न होगा |
इसके आलावा यदि आप Facebook पर ऑनलाइन व्यपार करते है तो एक दिन में आपके प्रोडक्ट को लाखो से जायदा आदमी आपके प्रोडक्ट को देखेंगे और यदि आपका सामान आच्छा लगा तो ऑनलाइन शॉपपिंग करके आपके सामान को खरीदेंगे |
इसके साथ ही Facebook पर ऑनलाइन व्यपार करने से आपको मुनाफा भी होगा | यदि आपके प्रोडक्ट आच्छा खासा बिकने लगे तो आप खुद की वेबसाइट क्रिएट करके ऑनलाइन सामान बेचकर एक आच्छा ऑनलाइन सेलर बन सकते है |
Method 4: Online Saman Meesho पर कैसे बेचे
दोस्तों, भारत में Meesho पर जुड़ने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है | Meesho पर कम दम में और आच्छा प्रोडक्ट मिलने के कारण एक दिन में लाखो लोग Meesho पर ऑनलाइन शॉपपिंग करते है |
यदि आप Meesho पर ऑनलाइन सामान बेचते है, तो आपको बहुत बड़ा मुनाफा होने वाला है | इसके साथ Meesho आज के दिनों में ट्रेंडिंग में चल रहा है |
इसलिए आप देर मत कीजिए अभी Meesho की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कम्पलीट करके एक आच्छा ऑनलाइन सेलर बने |
Online Saman Beche Wala App
ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको कुछ बेस्ट ऐप के बारे में बताए गए हैं | जिनमें आप रजिस्टर करके पुराने सामान से नए सामान को आसानी से बेच सकते हैं और ऑनलाइन सेलर बन सकते हैं |
- #1. Olx
- #2. Cashify
- #3. Popsy
- #4. Poshmark
- #5. Cashmen
- #6. Offerup
- #8. Carousell
- #9. Quikr
- #10. Coutloot Online Shopping App
Online Saman Bechne Ka Fayeda
ऑनलाइन सामान बेचने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है, जो नीचे दिए गए हैं |
1: ऑनलाइन व्यपार करने से आप दुनियाभर में किसी को भी बड़ी आसानी से अपना सामान बेच सकते हैं |
2: ऑनलाइन सामान बेचने से आप 24 घंटे सातों दिन कभी भी किसी समय पर आपके समान की खरीदारी होता रहेगा |
3: ऑनलाइन बिजनेस करने से आपको कोई खर्चा नहीं देना पड़ता है, जबकि ऑफलाइन बिजनेस करते समय देते है |
4: ऑनलाइन बिजनेस करने से आपको कोई कर्मचारी को रखने की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे आपके पैसे की बचत होती है |
5: ऑनलाइन बिजनेस करने से आप यह भी देख सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट कौन ज्यादा बिक रहा है, जिसके अनुसार उस प्रोडक्ट को और ला सकते हैं |
6: ऑनलाइन सामान आप एक नहीं बल्कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बिजनेस करके अपना सामान बेच सकते है |
ऑनलाइन सामान बेचते समय ध्यान रखे ये बाते
दोस्तों, ऑनलाइन सामान बेचने से पहले ध्यान रखे ये कुछ खास बाते, जो निचे दिए गए है |
- किसी भी App में ऑनलाइन सामान बेचने से पहले उसे एप्प के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले |
- ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए | यदि ना समझ में आए तो यूट्यूब का भी सहारा ले |
- ऑनलाइन बिजनेस करने से पहले आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए |
- अपने जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन बिजनेस करने का सोचा है, उसमें आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, ताकि ग्राहक तक समान जल्दी पहुंच सके |
- ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको अपनी प्रोडक्ट का सही जानकारी और उचित कीमत रखनी चाहिए ताकि कस्टमर समान वापस ना करें |
FAQs
फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे?
फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट में रजीस्टर करना होगा |
ऑनलाइन व्यापार कैसे करे?
Amazon, Flipkart या फिर Meesho जैसे एप्प पर न्यू अकाउंट बनाकर ऑनलाइन व्यापार कर सकते है |
अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे?
अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास खुद की वेबसाइट होनी चाहिए या फिर Amazon, Flipkart जैसे एप्प पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते है |
ऑनलाइन कपड़े कैसे बेचे?
ऑनलाइन कपड़े बेचने के लिए आपको Amazon, Flipkart या फिर Meesho जैसे एप्प पर न्यू अकाउंट बनाना होगा |
ऑनलाइन सेलर कैसे बने?
ऑनलाइन सेलर बनने के लिए आपको Olx, Amazon, Flipkart या फिर Meesho जैसे एप्प पर न्यू अकाउंट बनाना होगा |
घर से ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री कैसे करे?
घर से ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर कर सकते है |
ओएलएक्स पर सामान कैसे बेचे?
ओएलएक्स पर सामान बेचने के लिए आपको ओएलएक्स की वेबसाइट पर जाकर नया अकाउंट बनाना होगा |
इंडिया मार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे?
इंडिया मार्ट पर अपना सामान बेचने के लिए आपको इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर जाकर नया अकाउंट बनाना होगा |
Conclusion
दोस्तों, मुझे अब लगता है कि आपको इस लेख से अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि Online Saman Kaise Beche.
यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी मदद मिला होगा, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए |
आपका इस लेख को संत तक पढने के लिए धन्यवाद!