New ATM Card Kaise Chalu Kare | नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए आए हैं कि new atm card kaise chalu kare तो आपका इस लेख में स्वागत है | हम इस पर ही बात करने वाले हैं |

आप जानते हैं कि एटीएम पिन generation करके ही हम New ATM Card चालू कर सकते हैं और ATM Pin की मदद से ही हम न्यू एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, तो आप सोच सकते हैं कि यह हमारे लिए कितना जरूरी है |

इसके अलावा हमने आपकी सुविधा के लिए 4 Methods बताए हैं, जिनके जरिए आपको जो अच्छा लगे उसको उन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से एटीएम पिन जनरेशन करके New ATM Card chalu कर सकते हैं |

तो चलिए शुरू करें !

New ATM Card Kaise Chalu Kare 2024 – 4 सबसे आसान तरीका

New ATM Card Kaise Chalu Kare | नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

दोस्तों, ATM Card चालू करने के लिए हमने आपको एटीएम चालू करने का तरीका 4 बताएं है | जिनके जरिए आपको आसानी से नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं |

  • एटीएम मशीन से
  • Mobile से
  • बैंक कस्टमर केयर को फोन करके
  • Net Banking से

तो चलिए शुरू करें !

Method 1: एटीएम मशीन से नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

New ATM Card चालू करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं वहां जाकर steps को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले अपने ATM Card को एटीएम मशीन में डाले |

Step 2: इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुने |

Step 3: इसके बाद कोई भी 2 डिजिट का नंबर डालें |

Step 4: इसके बाद ATM Pin डालें |

Step 5: अब Pin Generate ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 6: इसके बाद अकाउंट नंबर डालकर confirm पर क्लिक करें |

Step 7:  इसके बाद मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसे इंटर करके Press If Correct पर क्लिक करें |

Step 8: इसके बाद आपके मोबाइल पर SMS आएगा |

Step 9: इसके बाद New ATM Pin Generate करने के लिए ओटीपी मिल जाएगा |

Step 10: फिर से ATM Card मशीन में डालें और अपनी मनपसंद भाषा को चुने |

Step 11: उसके बाद 2 डिजिट का कोई भी नंबर डालकर New ATM Pin Generate करने के लिए जो ओटीपी मिला था उसे enter करे |

Step 12: उसके बाद Banking Option ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 13: इसके बाद Pin Change ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 14: जो अपना एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं एक बार फिर से confirm करके इंटर करें|

इन step को पूरा करते ही New ATM Pin Generate होते ही आपका New ATM Card चालू हो जाएगा |

यह भी पढ़े:

Indusind Bank Debit Card Pin Generate कैसे करे

Bandhan Bank ATM Pin Generate कैसे करे

Method 2: मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें

दोस्तों, मोबाइल से न्यू एटीएम कार्ड चालू करना बहुत ही आसान हो जाता है क्योंकि हम आराम से अपने घर बैठे न्यू एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं | नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ही से तुरंत करें |

Step 1: English में PIN टाइप करे

सबसे पहले आपको message box में English में PIN टाइप करना है |

Step 2: बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट नंबर टाइप करे

इसके बाद English में PIN टाइप करके आपको space छोड़कर बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट नंबर को लिखना होगा |

Step 3: ATM card number के लास्ट 4 डिजिट नंबर टाइप करे

इसके बाद ATM card number के लास्ट 4 डिजिट नंबर को लिखना होगा |

Step 4: SMS भेजे

इसके बाद आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से इस 567676 नंबर पर s.m.s भेजना होगा |

Step 5: चार Digit का English में OTP आएगा

इसके बाद आपके Bank से Linked Mobile number पर चार Digit का English में OTP आएगा |

 इन step को पूरा करते ही आप atm मशीन पर जाकर New ATM Card चालू कर सकते है |

Method 3: बैंक कस्टमर केयर को फोन करके एटीएम कैसे चालू करें

यदि आप SBI Bank के कस्टमर है और चाहते हैं कि एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर को फोन करके New ATM Card घर बैठे आसानी से चालू कर ले |

यदि आप एसबीआई बैंक के कस्टमर नहीं है किसी और बैंक के कस्टमर है तो आप गूगल पर सर्च करके आसानी से कस्टमर केयर नंबर का पता लगा सकते हैं |

कस्टमर केयर नंबर का पता लगाते ही आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर 1800 425 3800, 1800 11 2211 पर कॉल करे |

Step 2: इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा चुनें | यदि हिंदी भाषा चुनना है तो 1 दबाएं और इंग्लिश भाषा चुना है तो 2 दबाएं |

Step 3: इसके बाद PIN Generate करने के लिए Key Press करे |

Step 4: अब 16 अंकों का 16 digit ATM card number दर्ज करें |

Step 5:  इसके बाद date of birth दर्ज करें |

Step 6:  इसके बाद कार्ड की Expiry Date enter करें |

Step 7: इसके बाद Card पर जो VALID Upto के आगे जो Date लिखी है उसे इंटर करें |

Step 8: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को इंटर करें |

Step 9: इसके बाद जो आप New ATM Card का Pin रखना चाहते है उस 4 डिजिट नंबर को इंटर करें |

Step 10: इसके बाद Pin को दोबारा इंटर करें |

इन step को फॉलो करते ही आपका New ATM Card successfully चालू हो जाएगा |

यह भी पढ़े:

Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

Canara Bank ATM Pin Kaise Banaye

Method 4: Net Banking से नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में नेट बैंकिंग को लॉगिन करें |

Step 2: इसके बाद Left Side में Three Lines का Option पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद E-Services पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद ATM Card Services पर क्लिक करें |

Step 5: अब ATM PIN Generation पर क्लिक करें |

Step 6: इसके बाद Verification के लिए पूछा जाएगा जिसमें दो ऑप्शन मिलेंगे | उनमे से एक option सेलेक्ट करें |

Step 7: इसके बाद कार्ड नंबर सेलेक्ट करके submit पर क्लिक करें |

Step 8: अब जो नया एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं उसका 2 डिजिट नंबर डालकर submit करें |

Step 9: इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आएगा इसमें आपको एटीएम पिन के लास्ट डिजिट भेजे जाएंगे | उसको जो आपने पहले 2 डिजिट टाइप किया था और जो आया है उनको मिलाकर 4 नंबर आपको फ़ोन में टाइप करके सबमिट पर क्लिक करें |

एक  स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते |

New ATM Card चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों, नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है |

  • New ATM Card चालू करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है |
  • New ATM Card चालू करने के लिए आपके पास बैंक खाता का अकाउंट नंबर या बैंक खाता की पासबुक होना जरूरी है |
  • New ATM Card चालू करने के लिए जो आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर जरूरी है |
  • New ATM Card चालू करने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर का पता होना जरूरी है |

New ATM Card चालू करते समय ये बाते रखें ध्यान

New ATM Card चालू करते समय आपको निम्न बातों का ध्यान में रखना होगा जो नीचे दिए गए हैं |

  • यदि आप नया एटीएम कार्ड बना रहे है तो उस समय कोई और ना हो |
  • आप उसी बैंक के एटीएम पर जाए जहां से आपका बैंक खाता खुला हो |
  • आप अपने New ATM Card पर अपना कभी भी ATM pin ना लिखें |
  • अपना नया एटीएम कार्ड का पिन कठिन बनाएं और उसमें date of birth मोबाइल नंबर ऐसा कुछ ना डालें |
  • आप नया एटीएम कार्ड का पिन कभी भी किसी को ना बताएं |

यह भी पढ़े:

Allahabad Bank ATM Pin Generation Kaise Kare

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

FAQs

SBI का New ATM Card कैसे चालू करें?

SBI का New ATM Card चालू करने के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा | वहां जाकर आप सबसे पहले एटीएम पिन जनरेशन करें | एटीएम पिन जनरेशन करते ही SBI का New ATM Cardचालू हो जाएगा |

New ATM Card activate होने में कितना समय लगता है?

New ATM Card चालू होने में कोई भी समय नहीं लगता है | बस आपको एटीएम पिन जनरेशन करना होगा | एटीएम पिन जनरेशन करते ही आपका नया एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा |

New ATM Card का ATM PIN क्या होता है?

न्यू एटीएम कार्ड का ATM PIN 4 अंक का नंबर होता है | जिसके माध्यम से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसा निकाल सकते हैं | यह ATM PIN इतना जरूरी होता है कि पैसा निकालते समय हर बार ATM PIN को इंटर करना होता है |

Conclusion

दोस्तों, आज के लेख में हमने जाने की new atm card kaise chalu kare हमने उनके कई आसान तरीकों के बारे में भी डिस्कस किया |

मुझे लगता है कि आपको इनमें से किसी एक को फॉलो करके आप आसानी से एटीएम पिन जनरेशन करके New ATM Card चालू कर लेंगे |

यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल जानना होगा तो आपको सामान्य प्रश्न से उत्तर भी मिल गया होगा | यदि आपको अभी भी यह जानना है कि नया एटीएम कैसे चालू करें BOI तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपको जल्दी ही इसका जवाब देंगे |

तो चलते हैं, फिर अगले लेख में मुलाकात होगी | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |