दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल का पासवर्ड चेंज करने का तरीका क्या है? तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से जान जाएंगे कि मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
कई बार हम अपने मोबाइल में कई इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स, फोटोस या फिर कई अन्य चीज रखते हैं, जो कि हम चाहते हैं कि इसे कोई आसानी से देख ना पाए | इसीलिए मोबाइल का पासवर्ड चेंज करते समय स्ट्रांग पासवर्ड लगाना चाहिए |
आज मैं इस लेख में जो तरीका बताने वाला हूं वह सभी मोबाइल पासवर्ड चेंज करने में इस्तेमाल होता है | सबके अलग-अलग फोन होते हैं लेकिन तरीका एक ही होता है |
कई लोग पूछते हैं कि विवो फोन का पासवर्ड कैसे बदले? सैमसंग मोबाइल का पासवर्ड कैसे बदले? मैं बता दूँ की इसका एक ही तरीका होता है जो इस लेख में आपको मिल जाएगी |
तो चलिए जानते हैं, मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
लेकिन सबसे पहले आपको क्या पता होना चाहिए कि दरअसल मोबाइल का पासवर्ड होता क्या है? इसको जानने के लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
मोबाइल का पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहिए?
मोबाइल का पासवर्ड किन कारणों से चेंज करना चाहिए | उनके कई कारण हो सकते हैं जो कि नीचे दिया गया है |
- यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपना पासवर्ड चेंज करते हैं |
- यदि आप अपना पासवर्ड गलत दर्ज किया है जिसके परिणाम स्वरूप आपका मोबाइल लॉक आउट हो गया हो |
- हो सकता है कि आपको अपना पासवर्ड स्ट्रांग लगाना हो |
यदि आप ऊपर दिए गए किसी भी कारण से अपना moblie password का चेंज करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई विधि से moblie password का चेंज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें – Step By Step
मोबाइल का पासवर्ड एक ऐसी सुरक्षित चीज है जो हमारे महत्वपूर्ण फोटोज, वीडियोस और अन्य चीजों को किसी के द्वारा आसानी से पहुंचने से रोकती है | सबसे पहले उस व्यक्ति को आपके मोबाइल का पासवर्ड पता होना चाहिए, तभी वह व्यक्ति आपके फोन को एक्टिवेट कर सकता है |
आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड बहुत Strong बनाना चाहिए एक पासवर्ड कई Letter, Numbers और Special characters से मिलकर बने होते हैं |
अब आप समझ गए होंगे कि मोबाइल फोन पासवर्ड क्या है? लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए कि मोबाइल फोन पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहिए? इसका मेन वजह क्या है, इसको जानने के लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
यदि आपने अपना Android Moblie का Passwor change पहले से Pattern Password लगाया है तो आप नीचे दी गई विधि से उस पेटर्न को हटाकर एक Strong Pattern लगा सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |
Method 1: Andriod मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें
Step 1: सबसे पहले आप अपने फोन की Setting में जाएं |
Step 2: Phone Setting में जाने के बाद थोड़ा सा Scroll Down करें और Finger, face&Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 3: आपके सामने Lock Screen Password का ऑप्शन सबसे ऊपर दिख जाएगा, उस पर आप क्लिक करें |
Step 4: उसके बाद आपको अपना Draw Your Pattern के ऑप्शन में अपना पुराना Pattern डाल देना है |
Step 5: उसके बाद आपको Screen Lock में Modify password पर क्लिक करना है | जिससे कि आप अपना Screen Lock बदल सकते हैं |
Step 6: Pattern Lock क्लिक करने के बाद आपको Get It के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 7: अब आप Set Pattern के ऑप्शन में हैं जिसमें आपको अपना कोई New Pattern बनाना है |
Step 8: एक बार फिर से आपको अपना Confirm करने के लिए Lock डालना है | जैसे ही आप Lock डालते हैं तो आपका New Pattern लग जाएगा |
Method 2: iPhone का पासवर्ड कैसे चेंज करें
आपके मोबाइल में बहुत सारे Personal Information होती है, इसकी सुरक्षा के लिए आप अपने मोबाइल में Pattern का उपयोग करना सुरक्षित समझते हैं और यह सही है |
एप्पल मोबाइल में पासवर्ड चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि यदि आपके पैटर्न को किसी ने देख लिया है तो आप अपने आईओएस डिवाइस का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |
नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातों के साथ आपका हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है | स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने एप्पल की मोबाइल में पासवर्ड चेंज कर लेंगे |
Step 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं
सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें |
Step 2: मोबाइल की सिक्योरिटी सेटिंग में जाएं
मोबाइल की सिक्योरिटी सेटिंग में जाने के बाद आप नीचे बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे, जहां इन्हीं सब ऑप्शन का उपयोग करके आप मोबाइल का पासवर्ड बदलेंगे |
Step 3: करंट पासवर्ड भरे
आप अपना पुराना पासवर्ड भरे | मतलब कि आप तो जिस पासवर्ड को चेंज करना चाहते हैं वह पासवर्ड भरे | पासवर्ड भर लेने के बाद Change Passcode के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 4: नया पैटर्न पासवर्ड भरे
आपको एक नया पैटर्न पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। अपना नया पासवर्ड बनाने के लिए पैटर्नपासवर्ड लगाएं । इस पैटर्न को कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से लगाएं |
Step 5: अपना Passcode भरे
आपको अपना Passcode चुनना है | इसका काम यह होता है कि मान लीजिए आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप Passcode भरकर unlock कर सकते हैं | इसे भरने के लिए Passcode Option को क्लिक करके “Custom Alphanumeric Code”को चुने |
Step 6: चेंज किए गए पासवर्ड को Save करें
एक बार आप अपना नया पैटर्न और पासकोड भर लेते हैं तो आप Done के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Save कर सकते हैं | आपके Done पर क्लिक करते हैं तुरंत Password Active हो जाएगा |
मोबाइल पासवर्ड बदलते समय इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है?
मोबाइल के पासवर्ड को बदलने से पहले, नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखना जरूरी है |
Tips 1: Current Password
अपने मोबाइल के Current Password को याद रखें, क्योंकि पासवर्ड बदलने से पहले आपको करंट पासवर्ड भरना जरूरी होता है |
Tips 2: New Password
एक नए पासवर्ड बनाने के लिए, आपको नया पासवर्ड पता होना चाहिए क्योंकि करंट पासवर्ड भरने के बाद आपको न्यू पासवर्ड ही भरना होता है |
Tips 3: Passcode
आपको एक Passcode की जरूरत होगी, क्योंकि यदि आप अपना पासवर्ड किसी कारणवश भूल जाते हैं तो आप पासकोड डालकर अपने मोबाइल Unlock कर सकते हैं |
Tips 4: Experience
नये पासवर्ड का उपयोग करने का अनुभव करें, ताकि आपको इसे आसानी से याद करने में मदद मिल सके। जिससे कि आप अपना पासवर्ड जल्दी से ना भूले |
FAQs
मुझे अपना पासवर्ड क्यों बदलना चाहिए?
आपको अपना पासवर्ड इसलिए बदलना चाहिए क्योंकि पासवर्ड बदलने से आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन की सुरक्षा बढ़ जाती है | यदि आपके पासवर्ड को किसी ने देखकर सीख लिया हो |
मोबाइल का पासवर्ड कितनी बार बदलना चाहिए?
आपको अपने पासवर्ड बदलने के लिए 3 से 6 महीने के बाद रिकमेंड की जाती है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप 3 से 6 महीने बाद ही पासवर्ड बदलें ,आप जब चाहे पासवर्ड बदल सकते हैं |
क्या मैं अपना पुराना मोबाइल का पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल कर सकता हूं?
नहीं, एक बार जब आप अपना पासवर्ड बदल लेते हैं, तो आप पुराने पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते।
क्या पैटर्न पासवर्ड के बजाय पासकोड का उपयोग कर सकता हूँ?
हां, आप पैटर्न पासवर्ड के बजाय पासकोड का उपयोग कर सकते हैं | इसके अलावा यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो भी आप Passcode से अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं |
क्या पासवर्ड बदलने से पहले मेरा वर्तमान पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक है?
हां, पासवर्ड बदलने से पहले वर्तमान पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक है |
Conclusion
दोस्तों, आप जान गए होंगे कि मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
मैंने इस लेख में मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें, 2 डिवाइसों का बताया है | पहला की एंड्राइड फोन का पासवर्ड कैसे चेंज करें? और दूसरा की, आईओएस या एप्पल डिवाइस का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
इस लेख में आपने यह भी जाना है कि मोबाइल का पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहिए और मोबाइल का पासवर्ड चेंज करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए |
यदि आपको यह लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | हम आपके प्रश्नों का उत्तर 1 घंटे के अंदर में देंगे |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |