मेरा डाटा कितना बचा है? (Jio, Airtel, VI, BSNL)

Mera Data Kitna Bacha Hai : दोस्तों, यदि आपको जानना है कि मेरा डाटा कितना बचा है या मेरा नेट कितना खत्म हुआ है? तो इस लेख को को अंत तक जरूर पढ़िए गा |

 क्योंकि दोस्तों इस लेख में मैंने सभी SIM का बैलेंस कितना बचा है बताया है |

आपने जिसमें रिचार्ज करवाया है उसको आप इस लेख में पढ़कर आसानी से देख सकते हैं कि बैलेंस कितना बचा है

हम सभी लोग नेट चलाते हैं और हमको जाना होता है कि मेरा नेट कितना खत्म हुआ है | डाटा कितना है इसको जानना है कोई बड़ी बात नहीं है यदि आप इसलिए को मनोरंजन के साथ पढ़ते हैं तो आपको बहुत आसानी के साथ पता हो जाएगा किMera Data Kitna Bacha Hai

बिना कोई देरी के चलिए जानते हैं मेरा Data कितना बचा है |

Mera Data Kitna Bacha Hai – 5 मिनट में जाने

Mera Data Kitna Bacha Hai

जिस सिम में अधिकतर लोग रिचार्ज करवाते हैं उसका डाटा कितना बचा है लेख में मिलने वाला है |

जैसे

  • एयरटेल मेरा डाटा कितना बचा है
  • जिओ मेरा डाटा कितना बचा है
  • मेरा डाटा कितना बचा है bsnl
  • vi me data balance kaise check kare

सबसे पहले आप जानेंगे कि एयरटेल का डाटा कितना बचा है | इसको जाने के लिए आप आगे पढ़े |

1. Airtel का डाटा कितना बचा है

Mera Data Kitna Bacha Hai airtel

एयरटेल का रिचार्ज भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि एयरटेल अच्छी नेट उपलब्ध कराता है | इसके रिचार्ज में नेट चलाने में कोई समस्या नहीं आती है |

उसके साथी यह जानना होता है कि Airtel में मेरा डाटा कितना बचा है तो बहुत आसानी के साथ एयरटेल डाटा चेक नंबर से पता हो जाता है |

सबसे पहले आप अपने फोन ऐप को खोलें, उसके बाद *121#5 दर्ज करके कॉल बटन पर क्लिक कर दें | कुछ समय बाद आप अपना बचा हुआ एयरटेल बैलेंस चेक कर सकते हैं |

एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें 4G अब आप पूरी अच्छी तरह से जान चुके हैं आप चलिए जानते हैं कि Jio में Mera Data Kitna Bacha Hai, इसके लिए आप आगे पढ़े |

2. Jio का डाटा कितना बचा है

आज काल के समय में Jio में रिचार्ज करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है इसीलिए जिओ ने अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा दी है जिससे कि ग्राहक आसानी से जियो सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं |

आप 1299 इतना पर मिस कॉल करके या इस 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करके आसानी से जिओ सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं |

ऊपर बताए गए method से आप आसानी से जान सकते हैं कि जिओ में मेरा डाटा कितना बचा है | यह Method इतना आसान है कि आप किसी और को भी बता सकते हैं की जियो फोन का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें |

अब आप आगे जानेंगे कि BSNL में मेरा डाटा कितना बचा है? | उसमें आप बीएसएनल बैलेंस चेक नंबर से आसानी से जान सकते हैं कि Mera Data Kitna Bacha Hai | इसके लिए आप आगे पढ़े |

3. BSNL का डाटा कितना बचा है

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि बीएसएनल का रिचार्ज बहुत ही सस्ता होता है | इससे यह मतलब नहीं है कि यह आपको अच्छी नेट नहीं देता है | आपको अच्छी नेट और अच्छी सर्विस BSNL आसानी के साथ उपलब्ध कराता है |

Bsnl balance check number 4G: 4G नेटवर्क का बीएसएनल बैलेंस चेक करने के लिए आप इतना *124# पर डायल करके इसे आसानी से जान सकते हैं |

नेटवर्क का बीएसएनल बैलेंस चेक करने के लिए आप इतना *123*6# or *123*10# पर डायल करके इसे आसानी से जान सकते हैं |

ऊपर बताए गए विधि से आप आसानी से जान सकते हैं कि BSNL का Mera Data Kitna Bacha Hai | यह प्रक्रिया पूरी तरह से बीएसएनल बैलेंस चेक नंबर ऑनलाइन है |

अगले टॉपिक में आप जानेंगे कि vi data balance kaise check kare इसको भी आप उसी तरह से जानेंगे|इसे जानेंगे इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |

4. VI Data Balance Kaise Check Kare

दोस्तों, आज के समय में देखा जाए तो अधिकतर लोग भी VI रिचार्ज करवा रहे हैं क्योंकि भी आई आपको बहुत सारी अच्छी सर्विस प्राप्त कर आती है |

अपने VI नंबर से डेटा बैलेंस जाने के लिए *111*2*2# डायल करें या 144 पर “डेटा बाल” एसएमएस भेजें | इस विधि से आप तत्काल जान सकते हैं कि कि एसबीआई में डाटा बैलेंस कितना बचा है |

ऊपर बताया गया Method बहुत ही आसान है | इससे आसान और कोई तरीका नहीं है| यदि आपको इसमें भी कोई परेशानी आती है तो मुझे Comment Box में जरूर बताइएगा, हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द ही देंगे |

Also Read:-

मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें

फोन रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाएं?

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अब आप अच्छी तरह से जान चुके होंगे कि Mera Data Kitna Bacha Hai. MB कितना बचा है इसको जानना कोई बड़ी बात नहीं होती बस आपको उसको जानने की पूरी प्रोसेस पता होनी चाहिए उसके बाद तो आप आसानी से पता कर सकते हैं |

सभी रिचार्ज देने वाले एप्स ने डाटा बैलेंस चेक नंबर अपना खुद का दिया होता है | यदि आप उस नंबर पर डायल करते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से पता चल जाता है कि मेरा डाटा कितना बचा है |

मेरा डाटा कितना बचा है जिओ, मेरा डाटा कितना बचा है एयरटेल, VI का नेट कैसे चेक करें आपने सब कुछ जाना है | ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर आए |

हमारी वेबसाइट पर Banking और Teach से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध है | हम आपकी सेवा में 24 * 7 दिनों तत्परहै |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |