दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख पर आए हैं कि Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration कैसे करे? आपका इस लेख में स्वागत है तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं, आपका इस लेख में स्वागत है |
आज हम इस पर ही बात करने वाले हैं | आप जानते हैं कि MGB अपने कस्टमर को कई ऑनलाइन सुविधाएं देती हैं जिनके जरिए आप आसानी से घर बैठे Registration कर सकते हैं |
इसके इसके अलावा इस लेख में हम जानेंगे कि MGB Net Banking Registration के फायदे क्या होते है?
तो चलिए शुरू करें!
Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration कैसे करे

MGB Net Banking Registration करना भी बहुत ही आसान है | बस आपको इसके लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करना होगा |
Step 1: Madhyanchal Gramin Bank के website पर जाए
सबसे पहले आप Madhyanchal Gramin Bank के official website पर जाए | इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा Retailer User और Corporate User आपको Retailer User के निचे New User Registration पर क्लिक करें |
Step 2: CIF Number Enter करे
इसके बाद CIF Number इंटर करना है जो कि आपके पास बुक पर लिखा होता है | CIF Number इंटर करके check पर क्लिक करें |
Step 3: Bank Account Details Enter करे
इसके बाद आपको Bank Account Details इंटर करना है | जैसे Account number, Registered Mobile Number, Date Of Birth enter करके इसके साथ आपको captcha भरकर सबमिट buttom पर click करे |
Step 4: Username और Password Set करे
अब register mobile number पर OTP आएगी | उस OTP को इंटर करके submit पर क्लिक करें | इसके बाद Username और Password Set करना है | Username और Password Set करके आप फिर से कंफर्म करे और submit पर क्लिक कर दे |
Step 5: Confirm New Password Enter करे
इसके बाद आपको फिर से Confirm New Password में वही Username और Password Set करना है जो आपने पहले Set किया था| Username और Password Set करके submit पर क्लिक करें | Submit पर क्लिक करते हैं आपको continue to login पर क्लिक करे |
Step 6: Login करे
Continue to Login पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा | जिसमें आपको Username और Password डालकर login करे | आपको इसमें वही Username और Password डालना है जो पहले आपने बनाए थे |
Step 7: Net Banking Profile Set करे
आपको Net Banking Profile में एक पासवर्ड सेट करना है जो कि पहले वाले Password से अलग हो | इसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देना होगा | जैसे आपका nick name, की भाइयों बहनों की संख्या ,पसंदीदा जानवर का नाम पूछा जाएगा आप इनके उत्तर देकर submit पर क्लिक करें |
इन step को पूरा करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | उस OTP को इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें |
Submit पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होता है | Profile Password has been Changed Successfully
Profile Password सेट करने के बाद आसानी से account summary देख सकते हैं |
यदि आपको मध्यांचल ग्रामीण नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने में कोई दिक्कत आती है तो आप customer care helpline number 07582-236299 पर कॉल कर सकते हैं |
यह भी पढ़े:
(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration कैसे करे
NESFB Net Banking Registration Kaise Kare
Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration के फायदे

Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration करने के कई फायदे हैं | जो नीचे दिए गए हैं –
- इसकी मदद से check order कर सकते हैं |
- इसकी मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |
- MGB Net Banking Registration करने से आप लोन ले सकते हैं| जैसे किसान क्रेडिट कार्ड व्यक्तिगत ऋण,कार ऋण,भवन ऋण इत्यादि |
- आप इसमे अकाउंट खोल सकते हैं | जैसे चालू खाता, बचत खाता, सावधि जमा इत्यादि |
- इसमें आपको बैंकिंग सुविधाएं बहुत ज्यादा मिलती हैं |
FAQs
MGB Net Banking Registration करते समय कोई समस्या आता है, तो क्या करे?
अगर MGB Net Banking Registration करते समय कोई समस्या आता है, तो आप सहायता के लिए MGB के customer care helpline से संपर्क कर सकते हैं या उस शाखा पर जा सकते हैं जहां आपने अपना Registration फॉर्म जमा किया था |
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग से क्या फायदा है?
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग से आप खाता शेष जांच, fund transfer, bill payment, bank statement download, loan लेने के लिए आवेदन आदि शामिल होते हैं ।
MGB Net Banking Registration करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
MGB Net Banking Registration करने के लिए आपके पास account details, KYC (Know Your Customer) documents, जैसे मान्य identity proof और address proof इत्यादि दस्तावेज़ होने चाहिए |
Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration कैसे करे?
MGB Net Banking Registration करने के लिए, आपको अपने नजदीकी शाखा पर जाकर Net Banking Registration फॉर्म का अनुरोध करना होगा या फिर ऑनलाइन भी Registration कर सकते है |
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको Madhyanchal Gramin Bank Net Banking Registration कैसे करे आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा |
यदि आपको Madhyanchal gramin bank mobile banking से रजिस्ट्रेशन करना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इस पर अगले ही दिन आपकोइस पर लेख मिल जाएगा |
यदि आपको MGB Net Banking Registration करने में कोई भी दिक्कत आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में MGB bank balance check से संबंधित bank balance check कैसे करें इसको लेकर आते हैं |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!