खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – किसी भी बैंक खाता बंद करे

दोस्तों, आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख पाएंगे |

क्योंकि खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन मैंने बहुत ही आसानी से लिखा है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें:- Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – (Hindi & English)

मैंने आपकी आसानी के लिए कुछ बैंकों का Application लिखा है | जैसे :- SBI,PNB, Canara Bank, Union Bank आदि |

आखरी में मैंने आपको English में भी लिख कर दिखाया है |

स्टेट बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

क्या आप एसबीआई का बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप मेरे दिए हुए फॉर्मेट से इसे आसानी से लिख सकते हैं |

मेरे बताए गए निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए आप Application बहुत ही आसानी से लिख  सकते हैं |

ध्यान दें:-


सेवा में

भारतीय स्टेट बैंक

(SBI Bank का पता लिखें)

दिनांक – …………………………….

विषय भारतीय स्टेट बैंक बचत खाता संख्या को बंद करवाने हेतु आवेदन।

महोदय,

                   मेरा आपकी बैंक शाखा में, सेविंग अकाउंट है,(खाते के प्रकार लिखें) जिसका नंबर है……………….. (खाता संख्या लिखें)। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण, मैं इस अकाउंट को संचालित करने में असमर्थ हूं। निवेदन है कि इस अकाउंट को बंद कर दिया जाए और आगे इसमें कोई लेन-देन न किया जाए। आवेदन पत्र के साथ, मैं इस अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड, चेकबुक, पासबुक वगैरह वापस कर रहा हूं।

मेरे खाते में मौजूद बैलेंस को नीचे बताए गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए।

बैंक अकाउंट संख्या – ………………. (खाता संख्या लिखें

IFSC कोड – ……………………. (यहां पर आईएफएससी कोड लिखें)

सधन्यवाद

(यहां पर अपना नाम लिखें)

(यहां पर अपना पता लिखें)

(अपना Mobile Number लिखें)

(यहां हस्ताक्षर करें)

पंजाब नेशनल बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आप खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन पीएनबी का लिखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए फॉर्मेट से आपकी Help होगी |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(PNB Bank का पता लिखें)

विषय– पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन

महाशय,

             सविनय निवेदन है की मैं राजू कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या …………….. (खाता संख्या लिखें) तथा एटीएम संख्या ………………..   (एटीएम कार्ड का नंबर लिखें) है में जिस किसी निजी कारणों के वजह से चलाने मे असमर्थ हूँ।

              अत: महोदय से नम्र निवेदन है की मेरा खाता को बंद कर दे तथा बकाया राशि को मुझे दे दिया जाए इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

सधन्यवाद

(यहां पर अपना नाम लिखें)

(यहां पर अपना पता लिखें)

(अपना Mobile Number लिखें)

(यहां हस्ताक्षर करें)

कैनारा बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

कैनारा बैंक का खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन हमारे दिए गए Format से आप आसानी से लिख सकते हैं |

क्योंकि Canara Bank Account Close Application In Hindi में लिखना बहुत आसान होता है |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

केनरा बैंक

(Canara Bank का पता लिखें)

विषय : केनरा बैंक बचत खाता बंद करवाने हेतु आवेदन।

महोदय,

                 सविनय निवेदन है कि मैं ____________ (अपना पूरा नाम लिखें) है, आप के बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम पूरा लिखे) खाता धारक हूं। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने कुछ निजी कारण से अब इस खाते को इस्तेमाल करने में असमर्थ हूं।

                 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे तथा मेरे खाते की शेष राशी का भुगतान करने की कृपा करें, प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

(यहां पर अपना नाम लिखें)

(यहां पर अपना पता लिखें)

(अपना Mobile Number लिखें)

(यहां हस्ताक्षर करें)

यूनियन बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

यूनियन बैंक का खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए सिर्फ आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को Follow करना है |

नीचे दिए गए Format को देखें |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश) (Union Bank का पता लिखें)

विषय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता बंद करने हेतू आवेदन पत्र।

महोदय,

                      सविनय निवेदन यह है की मैं राजेश गुप्ता आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या ……………. (Account no. लिखे) है। मैं लम्बे समय से अपने खाते में एक्टिव नहीं हूँ और अब मुझे इस खाते की जरुरत नहीं पड़ती जिसकी वजह से मैं इसे बंद करना करना चाहता हूँ।

                अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

(यहां पर अपना नाम लिखें)

(यहां पर अपना पता लिखें)

(अपना Mobile Number लिखें)

(यहां हस्ताक्षर करें)

किसी भी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

ऊपर दिए गए बैंकों में आपका इन बैंकों में से कोई भी बैंक का खाता बंद नहीं कराना है तो और आपका दूसरा बैंक है तो इस फॉर्मेट से आप आसानी से लिख सकते हैं |

क्योंकि बैंक खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट सब का एक ही होता है |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंदक,

………………… [बैंक का नाम]

………………… [शाखा का स्थान]

विषय: एक बचत खाता बंद करने के लिए आवेदन

सर / मैडम,

                 उचित सम्मान के साथ, मैं यह बताना चाहूंगा कि मैं कुछ वर्षों से आपके बैंक का खाता धारक हूं। अब मैं अपना खाता बंद करना चाहता हूं और शेष राशि को दूसरे खाते में स्थानांतरित करना चाहता हूं।

मेरा खाता संख्या ………………. [अपना पुराना खाता नंबर लिखें] है और मैं खाता को …………………… [अपना दूसरा बैंक खाता नंबर लिखें] के खाते में स्थानांतरित करना चाहूंगा।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप जल्द से जल्द ऐसा करें तो मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

(यहां पर अपना नाम लिखें)

(यहां पर अपना पता लिखें)

(अपना Mobile Number लिखें)

(यहां हस्ताक्षर करें)

Bank Account Band Karne Ke Liye Application In English

To,

The Bank Manager

……………………. [Bank name]

………………… [Branch name]

…………………….. [Name of city/vill]

Date : day/month/year

Subject: Application to close bank account.

Respected sir/madam,

                           This is to draw your kind attention that I have been holding a savings account in your esteemed bank for many years. Due to some inevitable circumstances, I will not be able to continue with the current account.

My bank details are cited below:

Dipu Verma [Name]

…………………… [Account number]

…………………… [IFSC Code]

…………………….. [Registered mobile number]

I therefore request you to close my current account and credit the money to me in cash at the earliest possible. Your promptness in this regard will be highly appreciated.

Thanking you

Yours faithfully

………………….. [Signature]

………………….. [Address with pin code]

Conclusion

मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिख लिए होंगे |

यदि हां तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें |

दोस्तों हर बैंक का Application Format एक ही होता है | यह तो आप अच्छी तरह से जान गए होंगे और हमारे दिए गए Format से आप बैंक खाता को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

ऐसे ही और जानकारियां जाने के लिए हमारे Website पर आएं क्योंकि हमारे वेबसाइट पर Banking से Related सभी जानकारियां उपलब्ध है |

धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |