दोस्तों, क्या जब आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट पर ज्यदा follower देखे तो आपके मन में सावाल आया की कोई तो इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार होगा जो इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस होगा जिसके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स होंगे |
यदि आप यह जानना चाहते है की इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस कौन है तो इस लेख में आपको आसानी से जान जायेंगे |
यदि आप यह भी जानना चाहते है की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो यह भी इस लेख में बताया गया है |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस वही लोग होंगे जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यदा follower होंगे |
वैसे तो इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस बॉलीवुड स्टार ही है क्योंकि इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यदा follower है और वे अपने जिन्दगी के पलो को शेयर करते है जिनकी पोस्ट उनके फेन्स को पसंद आते है |
तो आइए जानते है कौन फेमस बॉलीवुड स्टार इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है |
- विराट कोहली (@virat.kohli)-257 मिलियन क्रिकेटर
- प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra)-89 मिलियन एक्ट्रेस
- श्रद्धा कपूर (@shraddhakapoor)-82.3 मिलियन एक्ट्रेस
- नरेंद्र मोदी (@नरेंद्रमोदी)-77.9 मिलियनराजनीतिज्ञ-भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री
- आलिया भट्ट (@aliaabhatt)-79.1 मिलियन एक्ट्रेस
- कैटरीना कैफ (@katrinakaif)-75.4 मिलियन एक्ट्रेस
- दीपिका पादुकोण (@दीपिकापादुकोण)-75.4 मिलियन एक्ट्रेस
- नेहा कक्कड़ (@nehakakkar)-74.7 मिलियन सिंगर
- उर्वशी रौतेला (@urvashirautela) -67.2 मिलियन एक्ट्रेस
- सलमान खान (@beingsalmankhan) -68.4 मिलियन फॉलोवर्स
1) विराट कोहली (@virat.kohli)

भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है जिसके कारण विराट कोहली इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है |
उनके इंस्टाग्राम पर 265 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वे खुद 295 लोगों को फॉलो करते हैं। विराट कोहली ज्यादातर क्रिकेट प्रैक्टिस और अपने जीवन के कुछ मोमेंट्स को साझा करते हैं।
2) प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra)

बॉलीवुड की जानेमानी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बहुत पॉपुलर है। उनके इंस्टाग्राम पर 90.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वे 764 लोगों को फॉलो करती हैं। प्रियंका चोपड़ा अपनी पोस्ट्स में अक्सर ब्रैंड्स का प्रमोशन करती हैं।
3) श्रद्धा कपूर (@shraddhakapoor)

बॉलीवुड की एक और तारा, श्रद्धा कपूर का इंस्टाग्राम अकाउंट 85.6 मिलियन फॉलोवर्स के साथ आता है। वे अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादातर अपनी फ़ोटोज को शेयर करती हैं और उनकी पोस्ट्स में वह अपने फैंस के साथ अपने जीवन के कुछ पलों को बांटती हैं।
4) नरेंद्र मोदी (@narendramodi)

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी लाखों लोगों के द्वारा फॉलो किया जाता है जिसके कारण वह इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है |
उनके इंस्टाग्राम पर 83.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं, और वे खुद किसी को फॉलो नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी अपने इंस्टाग्राम पर अपने दैनिक कार्यक्रम और विशेष घटनाओं की जानकारी शेयर करते हैं।
5) आलिया भट्ट (@aliaabhatt)

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम पर इंडिया में काफी पॉपुलर है, जिसमें 82.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उन्होंने हाल ही में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कुछ पोस्ट्स की हैं।
6) कटरीना कैफ (@Katrinakaif)

इंडियन सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री कटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट 79.2 मिलियन फॉलोवर्स के साथ वह कभी फेमस भी है ।
वे अपने इंस्टाग्राम पर जनरल लाइफ के फोटोज शेयर करती हैं और इस तरीके से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
7) दीपिका पदुकोण (@deepikapadukone)

बॉलीवुड की तारा दीपिका पदुकोण का इंस्टाग्राम अकाउंट 78.1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ है। वे अपनी पोस्ट्स में ज्यादातर ब्रैंड्स का प्रमोशन करती हैं और अपने फैंस के साथ अपने नए परियोजनाओं की जानकारी शेयर करती हैं।
8) नेहा कक्कड़ (@nehakakkar)

बॉलीवुड की प्रमुख सिंगर नेहा कक्कड़ का इंस्टाग्राम अकाउंट 76.8 मिलियन फॉलोवर्स के साथ है। वे अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादातर अपनी व्यक्तिगत जीवन के पलो को शेयर करती हैं।
9) उर्वशी रौतेला (@urvashirautela)

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम अकाउंट 70 मिलियन फॉलोवर्स के साथ है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ आयोजनों को शेयर किया है।
10) सलमान खान (@beingsalmankhan)

बॉलीवुड के दावेदार भाई जान कहे जाने वाले यानि सलमान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट 68.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने व्यक्तिगत और आने वाली घटनाओं की जानकारी शेयर की है।
इस तरह, ये बॉलीवुड के सितार इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस होने के कारण अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और उन्हें अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों का एक दरवाजा खोलते हैं।
इन बॉलीवुड सितार के फोटो इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल्स पर जाकर आप उनकी तस्वीरें देख सकते हैं, जो उनके फॉलोवर्स के लिए हमेशा उनकी फोटो अच्छी लगती हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
दोस्तों, आइए अब जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किस सुपरस्टार के है जो दुनिया में इतने ज्यदा फेमस है |
- इंस्टाग्राम
- Cristiano Ronaldo
- Lionel Messi
- Selena Gomez
- Kylie Jenner
- Dwayne Johnson (The Rock)
- Ariana Grande
- Kim Kardashian
- Beyoncé
- Khloé Kardashian
- Khloé Kardashian
1. इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया का राजा इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के साथ नंबर वन पर है। इसके official page पर 661 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यह 91 लोगों को फॉलो करता है।
इसमें 7525 पोस्ट हैं, जिनमें यह अपनी एप्लिकेशन्स को प्रमोट करता है। इंस्टाग्राम का @Instagram यूजर आईडी है |
2. Cristiano Ronaldo

फुटबॉल के सुपरस्टार Cristiano Ronaldo इंस्टाग्राम पर दूसरे नंबर पर हैं। उनके पेज पर 610 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 573 लोगों को फॉलो करते हैं। उनका @Cristiano यूजर आईडी है ।
3. Lionel Messi

फुटबॉल के और एक महान खिलाड़ी Lionel Messi इंस्टाग्राम पर तीसरे नंबर पर हैं। उनके पेज पर 491 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 305 लोगों को फॉलो करते हैं। उनका @leomessi यूजर आईडी है ।
4. Selena Gomez

संगीत, acting और व्यापार में सफलता प्राप्त Selena Gomez इंस्टाग्राम पर चौथे नंबर पर हैं। उनके पेज पर 430 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 266 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका @selenagomez यूजर आईडी है ।
5. Kylie Jenner

टेलीविज़न पर्सनालिटी, मॉडल और businesswoman Kylie Jenner, दुनिया में इंस्टाग्राम पर पाँचवें नंबर पर हैं। उनके पेज पर 398 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यह 97 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका @KylieJenner यूजर आईडी है।
6. Dwayne Johnson (The Rock)

हॉलीवुड के सुपरस्टार Dwayne Johnson, जिन्हें सब “द रॉक” के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया में इंस्टाग्राम पर छठवें नंबर पर हैं। उनके पेज पर 391 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 825 लोगों को फॉलो करते हैं। उनका @therock यूजर आईडी है ।
7. Ariana Grande

संगीत और acting field में expert Ariana Grande दुनिया में इंस्टाग्राम पर सातवें नंबर पर हैं। उनके पेज पर 380 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 612 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका @arianagrande यूजर आईडी है।
8. Kim Kardashian

टीवी शो पर्सनालिटी, मॉडल और businesswoman Kim Kardashian, इंस्टाग्राम पर आठवें नंबर पर हैं। उनके पेज पर 364 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यह 295 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका @kimkardashian यूजर आईडी है।
9. Beyoncé

संगीत जगत की महान गायिका Beyoncé दुनिया में इंस्टाग्राम पर नौवें नंबर पर हैं। उनके पेज पर 318 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह उनके फैंस के साथ जुड़े रहती हैं। उनका @Beyonce यूजर आईडी है।
10. Khloé Kardashian

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की सूची में दसवें और अंतिम स्थान पर Khloé Kardashian हैं। उनके पेज पर 311 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यह 108 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका @khloekardashian यूजर आईडी है।
FAQs
भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर नंबर 1 विराट कोहली है |
सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?
सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग दुनिया में खुद इंस्टाग्राम है |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख से माध्यम से हमने जाना की इंस्टाग्राम पर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस कौन है?
इसके साथ भी हमने यह भी जाना की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? यदि आपको इंस्टाग्राम से follower बढ़ाकर पैसे कमाना चाहते है, तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए यहाँ आपको इंस्टाग्राम से समन्धित सभी जानकारी मिलेगी |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करे | अतः आपको इस लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद !