दोस्तों, यदि आप इंस्टाग्राम चलाने के काफी शौकीन है, तो आप जान गए होंगे कि जब से इंस्टाग्राम पर न्यू अपडेट आया है, तब से Instagram Active Off का buttom बदल गया है |
तो इसी समस्या का हल निकालते हुए इंस्टाग्राम पर पुराने वाले सेटिंग के अंदर इंस्टाग्राम पर एक्टिव कैसे हटाए और जब से इंस्टाग्राम अपडेट हुआ है तब Instagram Par Active Off Kaise Kare यह दोनों पर बात करने वाले हैं |
तो चलिए इन सब बातों को छोड़ते हैं और इस लेख को जल्दी से खत्म करते हैं |
Instagram Par Active Off Kaise Kare 2024

दोस्तों, आप चाहते होंगे कि जब भी हम इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन रहे, तो किसी को पता ना चले कि इंस्टाग्राम पर एक्टिव है |
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ करना पड़ेगा | इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow करें |
Step 1: सबसे पहले Instagram App को ओपन करें |
Step 2: इसके बाद Profile पर क्लिक करें |
Step 3: इसके बाद सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद Settings And Privacy पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद सबसे निचे Messages and Story Replies पर क्लिक करें |

Step 6: इसके बाद Show Activity Status पर क्लिक करें |

Step 7: इसके बाद Show Activity Status को OFF कर देंगे |

इन Step को Follow करते ही आप आसानी से इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ या ऑन कर सकते हैं | यदि अभी भी आपसे इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ नहीं हो रहा है |
तो सकता है अभी भी आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ करने का तरीका ओल्ड वर्जन हो,तो इसके लिए आप नीचे नीचे जरूर पढ़ें |
ध्यान दे बाते : दोस्तों, यदि आपको जानना है कि इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसा मिलता है या Instagram Blue Tick के फायदे तो हमारा आर्टिकल पढ़े |
Instagram Par Active Off Kaise Kare Old Version
दोस्तों, ओल्ड वर्जन में इंस्टाग्राम पर एक्टिव करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना होगा |
Step 1: सबसे पहले Instagram App को ओपन करें |
Step 2: इसके बाद Profile पर क्लिक करें |
Step 4: इसके बाद सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |


Step 5: इसके बाद Privacy पर क्लिक करें |

Step 6: इसके बाद Activity Status पर क्लिक करें |

Step 7: इसके बाद Show Activity Status को Off कर देंगे |

यह भी पढ़े : दोस्तों, इंस्टाग्राम से वीडियो गैलरी में सेव कैसे करें या फिर इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें यह जानना है, तो हमारा आर्टिकल पढ़े |
FAQs
इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ कैसे करें ?
इंस्टाग्राम पर एक्टिव करने के लिएसबसे पहले Instagram App को ओपन करें >> Profile पर क्लिक करें >>3 लाइन >> Settings And Privacy >> Messages And Story Replies >> Show Activity Status >> Show Activity Status को Off कर देंगे |
इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ करने से क्या फायदा है ?
इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऑफ करने से आपको यह फायदा हो जाता है कि आप कब इंस्टाग्राम को ओपन कर रहे हैं और कब बंद कर रहे हैं अब बंद कर रहे हैं या फिर कब आप ऑनलाइन रहते हैं, यह किसी को भी आप पता नहीं चलता है |
इंस्टाग्राम पर एक्टिव कैसे देखें ?
इंस्टाग्राम पर एक्टिव देखने के लिए सबसे पहले Instagram App को ओपन करें >> Profile पर क्लिक करें >>3 लाइन >> Settings And Privacy >> Messages And Story Replies >> Show Activity Status >> Show Activity Status को Off/ON कर देंगे |
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको Instagram Par Active Off Kaise Kare अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |
इसके अलावा आपको इससे संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न भी आपको जानने को मिले | यदि आपको इस लेख से संबंधित अभी भी कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !