Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online – 3 सबसे आसान तरीका

दोस्तों, क्या आप Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online करके पैसा निकालने, pay bill और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ ऑफलाइन की खरीदारी का लाभ उठाना चाहते है |

लेकिन समस्या यह है कि आपको तो Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online कैसे करे? यह आता ही नहीं करके पैसा निकालने pay bill और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ ऑफलाइन की खरीदारी का लाभ कैसे उठा सकते हैं |

लेकिन आप चिंता मत कीजिए आज इस आर्टिकल में हम Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online कैसे करे इसके बारे में डिस्कस करने वाले हैं |

इसके साथ ही आपको इस लेख में Debit Card Pin Generate करने के 3 आसान तरीका बताए है जिनके जरिए आसानी से Debit Card Pin Generate कर सकते हैं |

तो चलिए शुरू करें!

Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online 2024 – 3 आसान तरीका

Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online

दोस्तों, हमने आपको Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online करने के तीन आसान तरीके बताए हैं | जिसके जरिए आप Debit Card Pin Generate कर सकते हैं |

  • Method 1: एटीएम मशीन से
  • Method 2: नेट बैंकिंग से
  • Method 3: IndusMobile App से

तो चलिए शुरू करें!

Method 1: एटीएम मशीन से Indusind Bank Debit Card Pin Generate

Indusind Bank Debit Card Pin Generate

ATM machine से Indusind Bank Debit Card Pin Generate करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आपको वसीम स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले नजदीकी Indusind Bank एटीएम मशीन पर जाए |

Step 2: इसके बाद डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में डालें |

Step 3: इसके बाद बैंक द्वारा दिया गया एटीएम पिन और डेबिट कार्ड नंबर को इंटर करें |

Step 4: इसके बाद फिर से कंफर्म करें |

इन step को पूरा करते ही आपका indusind bank debit card pin generate हो जाएगा |

यह भी पढ़े:

PNB ATM Pin Generate Kaise Kare

Union Bank Ka Atm Pin Kaise Banaye Mobile Se

Method 2: नेट बैंकिंग से Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online

Indusind Bank Debit Card Pin Generate

नेट बैंकिंग से Indusind Bank Debit Card Pin Generate करना बहुत ही आसान है आप इसे घर बैठे ही Indusind Bank के official website पर जाकर आसानी से पिन जनरेट कर सकते हैं | इसके लिए आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप Indusind bank के official website पर जाएं |

Step 2: इसके बाद Indusind bank से खाता खोलते समय आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।

Step 3: इसके बाद Savings या Current Accounts पर click करे |

Step 4: इसके बाद Debit Card Related section में Debit Card PIN Change को सेलेक्ट करें |

Step 5: इसके बाद 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर, CVV details और expiry date enter करके Submit पर क्लिक करें।

Step 6: अब Debit Card New PIN Change Request पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

Step 7: इसके बाद Generate OTP लिंक पर क्लिक करें।

Step 8: अब registered mobile number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस otp को enter करके Confirm पर क्लिक करें।

Step 9: इसके बाद 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन डालकर फिर से Confirm करने के लिए पिन दर्ज करें ।

इन step को पूरा करते ही आपका Debit Card Pin Generateहो जाएगा | अब आपको पिन को activate करने के लिए अगले 48 घंटों में 5000 रुपये तक की राशि निकालनी होगी |

Method 3: IndusMobile App से Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online

Indusind Bank Debit Card Pin Generate

यदि आपको एटीएम मशीन नहीं जाना है और नेट बैंकिंग का भी उपयोग नहीं करना है तो आप IndusMobile App से Indusind Bank Debit Card Pin Generatकर सकते हैं | इसके लिए आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप IndusMobile App को open करे |

Step 2: इसके बाद Service Request पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद ‘Set PIN’ option पर क्लिक करें

Step 4: इसके बाद 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर, CVV details और expiry date enter करके Submit पर क्लिक करके फिर से कंफर्म करें |

Step 5: इसके बाद आगे जाने के लिए yes पर क्लिक करें|

इन step को पूरा करते ही आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट 4 घंटों के अंदर हो जाएगा |

यह भी पढ़े:

Bandhan Bank ATM Pin Generate कैसे करे

Allahabad Bank ATM Pin Generation Kaise Kare

FAQs

क्या फोन करके Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं?

हां, फोन करके Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं | इसके लिए आपको Indusind Bank के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना होगा और उनके बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

Indusind Bank Debit Card Pin Generate करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

Indusind Bank Debit Card Pin Generateकरने के लिए आपको डेबिट कार्ड पिन की जरूरत पड़ती है यदि आप एटीएम मशीन और internet banking का यूज करते हैं | लेकिन यदि आप Indusind Bankके ब्रांच पर जाते हैं तो proof के लिए बैंक account details और card number की जरूरत पड़ती है |

क्या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं?

हां, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Indusind Bank Debit Card Pin Generate Online कैसे करे आच्छी तरह समझ में आ गया होगा | यदि आपको इससे संबंधित और भी सवाल जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख को अन तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |