IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare

दोस्तों, क्या आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं? तो IDFC Bank का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह काम आप घर बैठे (Online) ही कर सकते हैं |

यदि आपने अपना मोबाइल नंबर चेंज या आपने मोबाइल नंबर खो दिया है, तो आपको IDFC First Bank में मोबाइल नंबर बदल लेना चाहिए |

आज के इस लेख में हम विस्तार से देखेंगे कि IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare वह भी सिर्फ घर बैठे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कुछ जरुरी बाते

दोस्तों, नीचे दिए गए कुछ जरूरी बातें आपको पढ़ना चाहिए, क्योंकि इन बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल नंबर बदल सकते हैं |

  • इंटरनेट बैंकिंग में Login करने के लिए आपके पास एक Password होना चाहिए |
  • आपके फोन में IDFC Bank App इंस्टॉल होना चाहिए और App को खोलने के लिए आपको उसका Pin पता होना चाहिए |
  • आपका पुराना Register Mobile Number आपके पास होना चाहिए और और OTP Verification करने के लिए वह Active होना चाहिए |
  • मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके पास Debit Card Number और ATM Pin होना चाहिए |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज Online दो प्रकार से कर सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं |

  1. IDFC BANK App से
  2. IDFC Bank Internet Banking से

आइए विस्तार से जाने !

Method 1: IDFC App के द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करें

Step1:- पहले तो आपअपने Android या IOS Smartphone में IDFC First Bank App Download कर ले।

Step2:- इसके बाद आपको अपने पहले से Registered Mobile Number का उपयोग करके App पर Register  करें।

Step3:- इसके बाद अपने Smartphone पर App खोलकर 4 अंकों के Login Pin से Login करें ले ।

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare

Step4:- Login करने के बाद आप Homepage पर, बाईं ओर के More पर Click करें।

IDFC First Bank Mobile Number Change Through IDFC App

Step5:- इसके बाद, आप Manage Profile ऑप्शन पर क्लिक करें |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

Step6:- इसके बाद, आप नए पेज से Mobile Number Change Options को Select कर ले |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

Step7:- इसके बाद, आप New Mobile Number भरके Confirm पर क्लिक करें |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

Step8:- अब आपके सामने जो पेज खोला है, उसमें आप Debit Card Number और ATM Pin भरके Verify पर Click करें |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

Step9:- इसके बाद अपने पुराने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरके Verify पर Click करें |

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

Step10:- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदलने का अनुरोध अब Submit हो चुका है ,और आपका मोबाइल नंबर 48 घंटे के अंदर Update हो जाएगा।

IDFC First Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare 2023

एक बार सभी Details Verified हो जाने के बाद, आपका नया मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ जाएगा। इसे Activate होने में 24 घंटे तक का समय लगेगा।

आप चाहे तो 1 दिन के बाद, आप UPI App के लिए Register कर सकते हैं और OTP आदि, प्राप्त कर सकते हैं।

Method 2: Internet Banking के द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करें

Step1:- पहले तो आप अपने Computer या Smartphone पर IDFC Bank Net Banking वेबसाइट खोलें |

Step2:- इसके बाद आप अपना Mobile Number और Password भरे। उसके बाद Login पर Click करें |

Step3:- इसके बाद Main Menu से More Option पर क्लिक करें और उसमें Customers Service को सेलेक्ट करें |

Step4:- इसके बाद Login Settings का ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step5:- इसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारी Services दिखाई देंगे, लेकिन उसमें से आपको Mobile Number Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step6:- इसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर भर के Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step7:- इसके बाद नए पेज पर अपना Debit Card Number और ATM Pin दर्ज करें, फिर Confirm पर Tap करके OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step8:- इसके बाद अपने पुराने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।

Step9:- अब आपका मोबाइल नंबर बदलने का अनुरोध अब Submit हो गया है, और आपका मोबाइल नंबर 2 दिन के अंदर Update हो जाएगा |

मैं अपना के द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल कैसे बदल सकता हूं?

दोस्तों, आप Online आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं | मोबाइल नंबर बदलने के लिए Online आपके पास दो विकल्प है | पहले कि आप इसे IDFC App के माध्यम से मोबाइल नंबर बदलने और दूसरा की Internet Banking के जरिए भी इसे बदला जा सकता है |

Conclusion

दोस्तों, इस तरह आप IDFC First Bank Net Banking के जरिए आसानी से Mobile Number Change कर सकते हैं।

दोस्तों, आपने इस लेख में 2 तरीके से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें यह देखा |

आपको जो Comfortable लगे, उस Method से आप अपना आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल नंबर चेंज सकते हैं |

यदि आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी परेशानी आती है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |