IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

क्या, आप Online Account खुलवाना चाहते हैं बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए | तो इस स्थिति में आपके लिए IDFC First Bank अधिक उपयोगी होगा |

इस डिजिटल दुनिया में आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती और आप बिना कोई परेशानी के Online Saving Account खोल सकते हैं |

जिस तरह भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक की बात करें तो SBI Bank (State Bank Of India) है, उसी तरह प्राइवेट सेक्टर में यदि भारत के सबसे बड़ी बैंक की बात करें तो IDFC First Bank है |

देखा जाए तो IDFC First Bank में बहुत सारी Features और Benifits भी मिल जाती है जो कि शायद ही दूसरे बैंकों में मिलती होगी |

मुझे पूरा भरोसा है कि यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़ेंगे, तो आप आसानी से IDFC First Bank में Account खोल सकते हैं क्योंकि मैंने इस आर्टिकल पर बहुत दिनों तक रिसर्च किया है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

IDFC first bank me account kaise banaye 2024

यदि आप चाहते हैं कि IDFC First bank में अकाउंट कैसे बनाएं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें | आप आसानी से Account Open कर लेंगे |

Step 1: IDFC First Bank के Official Website पर जाएं

सबसे पहले आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं | Click Here

इसके बाद आप Mobile Number, Email Address और Aadhaar card number भरें |

IDFC fist bank account tuturioal

इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा | उस OTP को नीचे भरके Apply Now पर क्लिक करें |

idfc first bak saving account

Step 2: अपना Personal Details भरे

इसके बाद आप अपना पर्सनल डीटेल्स पूरा भर ले |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

Step 3: अपना Nominee चुने

पर्सनल डीटेल्स पूरा भर लेने के बाद नीचे Add Nominee Details लिखा होगा | अगर आप Nominee बनाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें |

इसके बाद Nominee का Details भर ले |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

नॉमिनी डीटेल्स भर लेने के बाद नीचे Next पर क्लिक करें |

Step 4: अपना Occupation Details भरे

इसके बाद आपको अपना Occupation Details एक बार फिर से भरना होगा |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

अपना Occupation Details भर लेने के बाद नीचे Next पर क्लिक करें |

Step 5: Balance Maintenance करें

हम आपको IDFC First Bank में Saving Account खोलने के लिए इनिशियल Funding के रूप में ₹10,000 देने होंगे |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

यदि आप यह Fund बाद में देना चाहते हैं, तो I want to fund later पर क्लिक करके Open account now पर क्लिक करें |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

Step 6: अपना Video KYC करें

इसके बाद IDFC First Bank की तरफ से आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा यह लिंक Video KYC के लिए है |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

VIDEO KYC के LINK पर जैसे ही आप क्लिक करते हो, आपके सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें आप आधार कार्ड का नंबर भरे |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को भर के नीचे Next पर क्लिक करें |

इसके बाद आप Copy Link पर क्लिक करें |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

इसके बाद आप Terms and Condition को पढ़कर नीचे Allow Permission पर क्लिक करें |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

Video KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments

  • आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए (A good internet network)
  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)
  • आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए

इसके बाद आप IDFC Bank की तरह से Video KYC करने के लिए दिए गए Term And Condition को Tick  करके I’M READY पर क्लिक करें |

IDFC First Bank me account kaise banaye 2024

इसके बाद आपके Video KYC Strat हो जाएगी | Video KYC खत्म होने के बाद आपका IDFC First Bank Saving Account पूरी तरह से Open हो जाएगा |

आपने अभी तक जाना की IDFC Dirst Bank में अकाउंट कैसे खोलें?

मैं आपको बताने वाला हूं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सेविंग अकाउंट के कुछ फीचर्स और बेनफिश के बारे में |

जो कि आपको अकाउंट खोलने से पहले आपको एक एक बार पढ़ लेना चाहिए |

IDFC First Bank में अकाउंट खोलने के लिए पात्रता: Eligibility

  1. जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है उसका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए |
  2. वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए | (Indian residents)
  3. भारत के कर निवासी (Tax residents of India)

IDFC First Bank में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है |

  • Adhar card: आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है )
  • Pan Card: पैन कार्ड
  • Moblie Number: मोबाइल नंबर
  • Vaild Email ID : ईमेल आईडी
  • Registered Mobile Number: आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है जिससे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है

IDFC First Bank – Benefits and Features, Interest Rate

  • Accessible via mobile app and internet banking
  • Convenient consolidated investment dashboard
  • Exciting in-app pre-approved loan offers
  • Easy credit card management services
  • Maximize lifestyle with 50+ benefits
  • Host of offers on movies, shopping, entertainment and more
  • Higher purchase limit of ₹6 lakhs use these limits daily
  • Complimentary lounge access 2X every quarter applicable in domestic lounges
  • Upto 10x Reward points Lifetime Free Credit card
  • Free ATM transactions with personal
  • Air accident cover

Interest Rate

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आपको 6.25% तक आपको Interest Rate का लाभ मिलता है |

Also Read:-

जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें

पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें

FAQs

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं?

हां ,आप आसानी से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं |

क्या आईडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?

हां, देश का कोई भी निवासीआईडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता है | इसके लिए आपको आईडीएफसी बैंक के ब्रांच पर जाना होगा |

जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

आईडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स और बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं जो कि शायद ही किसी और में मिलते होंगे|

Conclusion

मुझे पूरा उम्मीद है कि इस Article को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप IDFC First Bank Saving Account खोले होंगे | यदि आपने Saving Account खोल लिया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |

यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

जिससे कि हमारी पूरी टीम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई दे सकें |

तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में, धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |