क्या आप ICICI Bank का मोबाइल नंबर चेंज करना है? यदि हां, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | क्योंकि, मैंने इसमें आपको दो आसान तरीका बताएं है कि ICICI Bank का मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
मैंने इस लेख में यह भी बताया है की ICICI Bank Mobile Number Update करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए? इस लेख से सम्बंधित सभी सवाल इस लेख के अंत में FAQ में बताया गया है | जो आपको सबसे पहले पढना चाहिए | Banking और पैसे कमाने के new तरीके जानने के लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़े |
चलिए शुरू करते हैं !
ICICI Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare

दोस्तों ऐसे देखा जाए तो, कई तरीके उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर Change या Update कर सकते हैं।
- एटीएम के द्वारा
- फार्म भरके
हम सभी तरीकों को आगे हम विस्तार से देखेंगे |
Step 1: ICICI ATM Machine पर जांए
अपना एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें और पास के ICICI ATM पर जाएं |
Step 2: ATM Card Machine में डालें
इसके बाद मशीन में अपना ATM कार्ड डालें और पिन डालें।
इसके बाद Menu से, More Services विकल्प चुनें।
Step 3: Register Mobile Number Option चुने
इसके बाद आपके सामने नई स्क्रीन पर Register Mobile Number विकल्प चुनें।
Step 4: New Mobile Number Enter करे
इसके बाद ATM Keypad का उपयोग करके एक नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर Yes ऑप्शन पर क्लिक करें |
एक बार फिर से नया मोबाइल नंबर फिर से दर्ज करें और Yes विकल्प चुनें।
इसके बाद Transaction सफल होने तक कृपया प्रतीक्षा करें। आपको स्क्रीन पर Printed Slip और Message मिलेगा “मोबाइल नंबर के Update के लिए आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है और 2 दिन के अंदर इसे Accept कर लिया जाएगा |
2 दिन के अंदर, आपका नया मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ जाएगा और आपको सफल Register Mobile Number पर S.M.S प्राप्त होगा।
Form भरके ICICI Bank Mobile Number Change Kare
यदि आपके पास Debit Card/ATM Card नहीं है, तो आप इस तरीके से रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं |
Step 1: ICICI Bank Branch पर जांए
पहले तो आप बैंक शाखा पर जाएं और केवाईसी फॉर्म या मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म के बारे में पूछें।
Step 2: Form में Details Enter करे
इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी Details भरें। खाता संख्या (या क्रेडिट कार्ड संख्या), खाता धारक का नाम, नया मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर बदलने का कारण आदि ,जैसे Details सही से भर ले |
Step 3: Form पर Signature करे
यदि आप फार्म भर लेते हैं तो फार्म पर हस्ताक्षर करके फार्म को जमा कर दें।
Step 4: Form जमा करे
फार्म जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी से आप Acknowledgment Slip ले लीजिए |
सिर्फ 7 दिनों के अंदर,आपका ICICI Bank Mobile Number Update कर दिया जाएगा।
Bank System में Update होने के बाद ,आपको अपने नए मोबाइल नंबर पर S.M.S प्राप्त होगा।
ICICI Bank Mobile Number करने के लिए कुछ जरुरी बाते
दोस्तों, ICICI Bank Mobile Number बदलने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने की आवश्यकता है |
- ATM में उपयोग करने के लिए डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड और उसका पिन होना चाहिए |
- आपके पास New Mobile Number होना चाहिए, जिसे आप बैंक में अपडेट करवाना चाहते हैं |
क्या Internet Banking से ICICI Bank में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता हूं?
दोस्तों, यदि देखा जाए आप Internet Banking या अन्य ऑनलाइन सेवा का उपयोग करके रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करने का कोई विकल्प नहीं है |
दोस्तों, आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कुछ दिनों के अंदर अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको ATM या Branch में जाना होगा ।
ICICI Bank Mobile Number Change Kaise Kare – ( विडियो से जाने )
FAQs
मैं अपना आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल नंबर कैसे बदल सकता हूं?
दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं | पहला की आप आईसीआईसीआई बैंक शाखा पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और दूसरा कि आप इसे एटीएम के जरिए भी कर सकते हैं |
क्या ATM मशीन के मदद से ICICI Bank मे अपना मोबाइल नम्बर बदल सकते है?
हां, आप आसानी से एटीएम मशीन के मदद से आईसीआईसीआई बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं |सबसे पहले तो आप एटीएम में जाकर अपना Card डालें औरPin डालें | उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर सर्विस को चुने और Details भरे | ऐसा करते हैं आपका आईसीआईसी बैंक में ATM मशीन के मदद से मोबाइल नंबर बदल जाएगा |
Conclusion
दोस्तों, आज के इस लेख में आपने सीखा की ICICI Bank Ka Mobile Number Change Kaise Kare.
और साथ ही में आपने देखा कि 2 Methods के उपयोग से आप आसानी से रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं |
उम्मीद करता हूं कि आप ऐसा करने में सक्षम हुए होंगे, यदि हां तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं |
दोस्तों, Banking से Related आपको किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो Comment Box में बताना ना भूलें, क्योंकि हमारी पूरी टीम आपके प्रश्न को जल्द ही Reply देगी |
बहुत-बहुत धन्यवाद !