HDFC Customer Id Kaise Nikale 2024 | एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

HDFC Customer Id Kaise Nikale : दोस्तों, क्या आप HDFC Bank के कस्टमर है और आपको अभी तक नहीं पता है कि एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले? यदि हां, तो इस लेख को पूरा पढ़ें |

HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है | अपनी जब HDFC Bank Account Open किया होगा तो आपको इससे बहुत सारी सुविधा मिली होगी | क्योंकि HDFC Bank अपने ग्राहकों को कोई भी परेशानी नहीं आने देता है |

इस लेख में हम कई तरीकों से जानेंगे कि एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

तो चलिए शुरू करते हैं !

HDFC Customer Id Kaise Nikale 2024 – 1 मिनट में

HDFC Customer Id Kaise Nikale 2024 | एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले? इसको जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि एचडीएफसी कस्टमर आईडी क्या होती है |

HDFC Bank का Customer Id इन HDFC Bank अपने कस्टमर को एक को यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर देता है | इस नंबर के द्वारा बैंक अपने कस्टमर्स और उनके अकाउंट को अच्छी तरह से वेरीफाई करती है |

HDFC Bank की Customer Id अकाउंट नंबर से बहुत अलग होती है | कस्टमर आईडी को सीआईएफ नंबर के नाम से भी जाना जाता है

सभी व्यक्ति को एक ही Customer Id प्रोवाइड कराया जाता है और सभी व्यक्ति का Customer Id अलग अलग होता है |

HDFC Bank का Customer Id निकालना बहुत ही आसान है | आप इसे कई तरीकों से निकाल सकते हैं मैंने नीचे इसे निकालने के बहुत सारे तरीके बताए हैं, कृपया करके आप आगे बढ़े |

  • पासबुक से
  • चेक बुक से
  • बैंक ब्रांच से
  • Customer Care Number से
  • Net Banking से
  • Mobile App से

आप चलिए इनको एक-एक करके मुझे से समझने की कोशिश करते हैं |

Method 1: पासबुक से

यदि आप HDFC Bank के ग्राहक है तो आपके पास जरूर HDFC Bank की पासबुक होगी | आप HDFC Bank की पासबुक के पहले पृष्ठ पर देखें | आपके नाम और अकाउंट नंबर के पास आपका Customer Id मिलेगा |

यदि आपके पास एचडीएफसी पास बुक नहीं है तो आप इसे चेक बुक के द्वारा निकाल सकते हैं इसके लिए आप आगे पढ़े |

Method 2: चेकबुक से

यदि आपके पास HDFC Bank की चेक बुक है तो आप अपने HDFC Bank की चेक बुक के पहले पृष्ठ पर देखें | आपके नाम और अकाउंट नंबर के साथ ही आपका कस्टमर आईडी देखने को मिलेगा |

यदि आपके पास HDFC Bank Customer Id निकालने के लिए चेक बुक नहीं है तो आप बैंक ब्रांच पर जाकर HDFC Bank Customer Id निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको आगे बढ़ना होगा |

Method 3: ब्रांच पर जाकर

आप अपने नजदीकी HDFC Bank ब्रांच जाए | आप अपने साथ identity proof जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक लेकर जाए | उसके बाद बैंक Executive से अपना कस्टमर आईडी रिक्वेस्ट करें | Verification के लिए अपना identity proof दे | Executive आपको आपका Customer Id प्रोवाइड कराएगा |

Method 4: कस्टमर केयर पर कॉल करके

आप HDFC Bank की कस्टमर केयर सर्विस को भी कॉल करके अपना Customer ID request कर सकते हैं। इस तरह से:

  • एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 डायल करें
  • IVR instructions का पालन करें और ‘ग्राहक आईडी’ विकल्प का चयन करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए अपना अकाउंट नंबर और दूसरा details provide करें।
  • Customer care executive आपको आपका Customer ID provide करेगा।

Method 5: HDFC Bank Net Banking से

नेट बैंकिंग के द्वारा कस्टमर आईडी पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेट्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले HDFC Bank की Official Website पर जाएं |
  • उसके बाद Forget Customer Id पर click करें |
  • अपना कुछ Personal Details भरे | जैसे मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर आदि |
  • कैप्चा कोड डालकर Continue पर क्लिक करें |
  • आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा | उस OTP को enter करके Confirm के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी HDFC Customer Id स्क्रीन पर देखने को मिलेगी |

Method 6: HDFC Bank Mobile App से कस्टमर आईडी निकले

HDFC Bank मोबाइल एप के द्वारा Customer Id निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • HDFC Bank mobile app को खोलें |
  • Profile टैब में जाए |
  • Profile के नीचे आपके Account details और आपका HDFC Customer Id देखने को मिलेगा |

Important Tips For HDFC Customer ID

आपका HDFC Customer ID आपके पासबुक, चेक बुक, branch visit या नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप के जरिए मिल सकता है। इसके अलावा, ये भी जरूरी है कि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और email address हो |

इसे आप अपने HDFC Bank खाते के लेनदेन के अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs

क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी अकाउंट नंबर से अलग होता है?

हां, एचडीएफसी कस्टमर आईडी अकाउंट नंबर से अलग होता है।

क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी पासबुक और चेक बुक में होता है?

हां, एचडीएफसी कस्टमर आईडी पासबुक और चेक बुक में होता है।

क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी नेट बैंकिंग अकाउंट में चेक किया जा सकता है?

हां, एचडीएफसी कस्टमर आईडी नेट बैंकिंग अकाउंट में चेक किया जा सकता है।

क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी मोबाइल ऐप से चेक किया जा सकता है?

हां, एचडीएफसी कस्टमर आईडी मोबाइल ऐप से चेक किया जा सकता है।

क्या एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कस्टमर केयर से जान सकते है?

हां, एचडीएफसी कस्टमर आईडी बैंक कस्टमर केयर सेजान सकते है।

Conclusion

इस लेख में आपने अच्छी तरह से जाना है कि एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले और इससे संबंधित कुछ बातें भी जानी है |

अगर आपको कोई भी परेशानी या सवाल हो, तो आप HDFC Bank Customer Care से संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपको यार एक अच्छा लगे तो अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | इससे मुझे बहुत खुशी होगी |

कोई भी समस्या आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | आप आपकी समस्या का समाधान जल्दी रिप्लाई करेंगे |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |