एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें 2024 – 2 आसान तरीके

दोस्तों, क्या आपको एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? इसके बारे में जानना है, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें |

HDFC Bank भारत का सबसे भरोसेमंद बैंक है | इसलिए HDFC Bank अपने ग्राहकों को कई Online Banking की सुविधाएं देता है।

HDFC में डिजिटल बैंकिंग या Net Banking का सुविधा का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य होता है।

अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भूल गया है या आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है तो आपको तुरंत अपना मोबाइल नंबर HDFC बैंक अकाउंट में अपडेट करना होगा। क्योंकि सभी लेनदेन का s.m.s. आपके मोबाइल नंबर पर आता है |

तो इसीलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 2024 में एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करें | वह भी कुछ Simple Steps में |

तो चलिए शुरू करते हैं !

एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें 2024

HDFC Bank Ka Moblie Number Kaise Change kare

HDFC Bank का मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप 2 आसान तरीके अपना सकते हैं |

  • ATM Machine पर जाकर
  • HDFC Bank Branch पर जाकर

अब आइए इन दोनों तरीकों को विस्तार से जानते हैं |

Method 1: ATM Machine पर जाकर

एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

Step 1: अपने HDFC Debit Card के साथ निकटतम HDFC ATM पर जाना है ।

Step 2: इसके बाद ATM Card को एटीएम में डालें और अपनी पसंद की भाषा चुनें।

Step 3: Menu से “More options” चुनें और फिर “Update Registered mobile number” विकल्प चुनें।

Step 4: अब आपके सामने नई स्क्रीन पर एटीएम कीपैड की मदद से अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Step 5: Next बटन पर क्लिक करें और फिर से नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Step 6: सुनिश्चित करें कि आपने सही मोबाइल नंबर दर्ज किया है और फिर “Confirm” बटन दबाएं।

Step 7: अब स्क्रीन पर HDFC ATM Pin दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

HDFC Bank का मोबाइल नंबर चेंज करने का अनुरोध भेज दिया गया है | आपका मोबाइल नंबर अपडेट होने में लगभग 3 दिन लग जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस  या ईमेल पर नोटिफिकेशन आएगा |

Method 2: HDFC Bank Branch पर जाकर

Step 1: सबसे पहले, इस लिंक के माध्यम से HDFC Bank Moblie Number Change Form Online Download करें |

Step 2: सभी आवश्यक Details जैसे:-  खाता संख्या, ग्राहक आईडी, आदि के साथ फ़ॉर्म भरें।

Step 3: इसके अलावा, अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और पंजीकृत हस्ताक्षर के साथ प्रपत्र पर हस्ताक्षर करें।

Step 4: अब बैंक Branch में जाएं और फॉर्म को हेल्प डेस्क पर जमा करें।

Step 5: बैंक के अधिकारी आपके विवरण को सत्यापित करेंगे और फॉर्म जमा करेंगे।

फार्म जमा करने के बाद लगभग 3 दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा |

एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर बदलने के लिए कुछ जरुरी बाते

HDFC Bank का मोबाइल नंबर चेंज करने से पहले नीचे दिए गए कुछ जरूरी बातें को ध्यान से पढ़ें |

  1. एटीएम के जरिए मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपका पुराना मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |
  2. आपके पास एक नया मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए और  S.M.S प्राप्त करने और भेजने में सक्षम होना चाहिए।
  3. एचडीएफसी मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरने के लिए एचडीएफसी ग्राहक आईडी, खाता संख्या, शाखा का नाम आदि।

यह भी पढ़ें:-

ICICI Bank Ka Mobile Number Change Kaise kare

Canara Bank Ka Mobile Number Kaise Change Kare

FAQ?

क्या एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?

हां, आप आसानी से एटीएम या Form के जरिए मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

एसएमएस  के जरिए एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

अभी के समय में दुर्भाग्य से SMS के जरिए मोबाइल नंबर बदलने का कोई विकल्प नहीं है।

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

एचडीएफसी नेटबैंकिंग से मोबाइल नंबर बदलने का कोई विकल्प नहीं है, इसके लिए आपको एटीएम पर या आपको ब्रांच पर जाना होगा |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में जाने की एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते हैं | इसके लिए मैंने आपको 2 सबसे आसान तरीके बताए हैं |

आशा करता हूं कि आप इसे पढ़कर आप अपना एचडीएफसी बैंक का मोबाइल नंबर चेंज कर चुके होंगे | अगर आपको किसी भी प्रकार का परेशानी आ रहा है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं |

 यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |