GST Number कैसे मिलेगा – 1 मिनट में जाने

दोस्तों, क्या आप नए बिजनेस को चलाने का सोच रहे हैं तो GST Number प्राप्त करना आपके बिजनेस के लिए बहुत ही जरूरी है |

आप जानते हैं कि जीएसटी एक ऐसा कर है जो भारतीय सरकार द्वारा बनाया गया है, जिससे indirect tax system को सरल बनाया जा सकता है इसीलिए आपको जीएसटी नंबर सबसे पहले प्राप्त करना होगा |

लेकिन सवाल यह है कि आपको GST Number कैसे मिलेगा यह आता ही नहीं तो अपने व्यापार को शुरू कैसे कर सकते हैं?

तो घबराइए मत इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीका से बताएंगे कि GST Number कैसे मिलेगा और GST Number को प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए |

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि जीएसटी नंबर क्या है?

GST Number क्या है?

GST का मतलब होता है “Goods and Services Tax”। ये भारत में लागू होने वाला एक प्रत्यक्ष कर है जो कि समान और सेवाओं के प्रदान पर लगाया जाता है। एक GST Number एक ऐसा पहचान सांख्य होता है जो जीएसटी के अंतरगत दफ्ते में दर्ज होने वाले businesses को प्रदान किया जाता है।

 इसे GSTIN (Goods and Services Tax Identification Number) भी जाना जाता है। जीएसटी नंबर एक 15 डिजिट का unique कोड होता है जिसका बेस state code और entity के पैन नंबर पर होता है।

GST Number का पहला दो डिजिट स्टेट कोड को देखने वाले हैं, अगले 10 डिजिट के entity के पैन नंबर को, 13वें डिजिट के entity कोड को और आखिरी 2 डिजिट चेक डिजिट को देखने वाले हैं।

GST Number का प्रयोग tax payments की tracking और GST कानून के पालन का प्रमाण करने के लिए किया जाता है।

GST Number कैसे मिलेगा

GST Number Kaise Milega

यदि आपको GST Number प्राप्त करना है तो सबसे पहले GST Registration प्रक्रिया को समझना होगा | इसके लिए GST Registration प्रक्रिया GST पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए कुछ step को follow करना होगा |

Step 1: सबसे पहले ऑनलाइन GST portal पर जाएं।

Step 2: Services सेक्शन में Registration के अन्दर New Registration पर क्लिक करे |

Part – A

Step 1: इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा जिसमें I am Taxpayers को चुने |

Step 2: इसके बाद permanent account number, state, district, इत्यादि जैसे details देना होगा |

Step 3: Business का नाम enter करें।

Step 4: Business का पैन दर्ज करें।

Step 5: इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। दर्ज की गई email id और mobile number active होना चाहिए क्योंकि तभी ओटीपी भेजा जाएगा।

Step 6: इसके बाद कैप्चा को भरे |

Step 7: अब “Proceed.” पर click करे |

Step 8: अगले पेज पर, email id और mobile number पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और “Proceed” पर क्लिक करें।

Step 9: अब स्क्रीन पर एक Temporary Reference Number’ सौंपी जाएगी। इस नंबर को नोट कर लें।

Part – B

Step 1: अब, फिर से जीएसटी पोर्टल पर जाएं और Services मेनू के अंदर Register पर क्लिक करें।

Step 2: Temporary Reference Number (TRN) को चुनें।

Step 3: अब, TRN नंबर और कैप्चा details दर्ज करें |

Step 4: अब “Proceed” पर click करे |

Step 5: आपको अपनी email ID और mobile number पर एक ओटीपी भेजा जायेगा उस ओटीपी को दर्ज करें और “Proceed” पर click करे |

Step 6: आपके application की status next page पर available होगी। दायीं तरफ एक Edit icon होगा, उस पर क्लिक करें।

Step 7: Next Step में, 10 सेक्शन होंगे जिन्हें भरे और आवश्यक दस्तावेज को जमा करे |

Step 8: Verification page पर जाएं और declaration को check करें, फिर नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके आवेदन जमा करें |

Step 9: Electronic Verification Code (EVC) द्वारा। कोड registered mobile number पर भेजा जाएगा।

Step 10: यदि companies के लिए registered कर रहे हैं, तो Digital Signature Certificate (DSC) का उपयोग करके आवेदन जमा करे |

Step 11: e-Sign method द्वारा। आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

Step 12: Verification पूरा होने पर, आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक Application Reference Number प्राप्त होगी। यह जीएसटी नंबर के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समाप्त करता है |

इन स्टेप को फॉलो करते ही जीएसटी नंबर आसानी से सिर्फ 3 दिनों में ही प्राप्त हो जाएगा |

GST Number के लिए Registration करने की आवश्यकता किसे है?

GST में रजिस्टर करने के लिए बिजनेस जिनकी Annual कारोबार  रु.20 लाख (विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 10 लाख रुपये) से अधिक है, उन्हें GST के लिए रजिस्टर करना जरूरी है।

ये सभी बिजनेस, जिनहे GSTIN प्राप्त करना होगा और अपने उत्पादों और सेवाओं पर GST charge लगाना होगा।

हलांकि, इस नियम से कुछ व्यापार जैसे की inter-state supply of goods से जुड़े व्यापारी, taxable persons, और non-resident taxable जिने अपना कारोबार ना हो उसके लिए  भी GST के लिए रजिस्टर करना जरूरी है।

GST Number प्राप्त करने के लिए आवश्यक Documents

GST Number प्राप्त करने के लिए आवश्यक Documents

GST number आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न documents होना जरुरी है | 

  • Business का PAN Card
  • Authorized Signatory का Aadhaar Card
  • mobile number
  • email id
  • passport size photo
  • Business name  and Address
  • Business Registration का प्रमाण (Incorporation Certificate, Partnership Deed आदि)
  • Business का Address Proof (एड्रेस प्रूफ को आप स्कैन करके रख लेंगे उसका मैक्सिमम फाइल साइज 1 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए)
  • Hsn/sac code of Business
  • Business का Bank Statement या Canceled Check
  • Digital Signature Certificate (DSC)
  • Authorized Signatory के लिए Letter of Authorization/Board Resolution |

ऊपर दिए गए documents को successfully  दिखाने के बाद, GST Registration की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, Registration प्रक्रिया को पूरा करने में 2-6 दिन लग सकते हैं।

GST Number लेने के क्या फायदा है? (GST Number Benefits)

GST Number लेना किसी भी देश में जहां GST system लागू है, व्यापार के लिए का लाभ प्रदान करता है। नीचे दिए गए हैं कुछ मुख्य बाते है जो GST Number लेना व्यापार के लिए प्रदान करता है |

1. Input Tax Credit

GST Number के प्राप्त होने से व्यापार को, अपने व्यवसाय के लिए गए खर्च पर दिए गए जीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने का अधिकार मिलता है। इस्से, व्यापारी अपनी tax liability को कम कर सकता है और अपने cash flow को सुधारा जा सकता है।

2. तकनीकी दक्ष

GST Number वाले व्यापारी अपने साझा धंधे के व्यापारियों से तकनीकी दक्ष प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में, GST Number वाले व्यापारी दूसरे GST Number वाले व्यापारियों के मुक़ाबले अपनी कीमत कम रख सकते हैं। इसके करण, व्यापार का तकनीकी दक्ष और भी बढ़ता है।

3. बड़ा मार्केट

GST Number वाले व्यापारी अपने समान और सेवा को दूसरे जीएसटी नंबर वाले व्यापारियों तक पहुंच सकते हैं। इसे, व्यापारी अपने बाजार को बढ़ा सकता है।

4. आसान Tax Compliance

जीएसटी रजिस्ट्रेशन व्यापार के लिए एक आसान Tax Compliance का समाधान प्रदान करता है। GST Number लेना के खराब, एक साथी टैक्स लागू हो जाता है जिससे व्यापारी अपने टैक्स को आसनी से कैलकुलेट और फाइल कर सकता है।

इस तरह से, GST Number लेना व्यापारी के लिए तकनीकी दक्षता बढ़ाने, बड़े बाजार में अपनी पोहांच बढ़ाने और टैक्स अनुपालन को आसान बनाने में सहयोग प्रदान करता है |

Also Read:

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें 2023

जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें 2023

FAQs

GST Number किसे चाहिए?

जीएसटी नंबर कोई भी व्यापारी या व्यक्ति जिसका वार्षिक turnover सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक होता है, उसे जीएसटी नंबर प्राप्त करना आवश्यक होता है |

GST Number कैसे मिलेगा?

जीएसटी नंबर प्राप्त करने के  लिए आवेदन करना होगा, जीएसटी पोर्टल (www.gst.gov.in) पर जाएं और जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। आपको अपना पैन, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, और व्यापार के विषय में जानकारी देनी होगी।

GST Number के लिए कौन से दस्तवेज की जरूरत होती है?

जीएसटी नंबर प्राप्त करने के  लिए आवेदन करना होगा , उसके लिए आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, व्यापार की पहचान प्रमाण (जैसी की निगमन प्रमाणपत्र या पार्टनरशिप डीड), और व्यापार का पता प्रमाण (जैसे की जरूरत समझौता या यूटिलिटी बिल) की जरूरत पड़ती है |

क्या जीएसटी नंबर के लिए कोई फीस देनी पड़ती है?

नहीं, GST Number के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको GST Number कैसे मिलेगा? यह समझ में आ गया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

यदि आपके मन में अभी भी कुछ सवाल बाकी है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |