गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 1 मिनट में

दोस्तों, क्या आपकी कीमती फोटो Google photos से डिलीट हो गई है या फिर गूगल फोटोज से गायब हो गई है | लेकिन चिंता ना करें, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये?

अब जानते हैं कि इंटरनेट पर सही तरीके से फोटो बैकअप करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि फोटो को डिलीट होने से बचाया  जा सके |

 इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान मेथड बताए हैं | जिनके जरिए आप Google photos से डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों आपके सवाल का जवाब जल्दी से जानते हैं |

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 4 Methods

google photos se delete photo kaise wapas laye

Google Photos से डिलीट फोटो वापस लाया जा सकता है क्योंकि गूगल फोटोस में पहले से ही Trash, Bin और Archive जैसे folder उपलब्ध होते हैं जिनकी मदद से आप डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं |

लेकिन जब आपके मोबाइल में trash नहीं है, तो आप third party app का भी इस्तेमाल करके गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं |

एक और बात जान ले की Android version मोबाइल एक software है जो कि गूगल का ही product है | जब आप एंड्रॉयड 10 या उससे नीचे का Android version वाले Smartphone  में direct मोबाइल स्टोरेज से फोटो डिलीट करते हैं तो third party app से भी रिकवर किया जा सकता है |

लेकिन जब आप Android 11 या उसके ऊपर का एंड्राइड वर्जन के स्मार्टफोन से कोई फोटो, वीडियो डिलीट करते हैं तो बिना Backup और sync के automatic फोटो, वीडियो गूगल फोटो के Bin folder में चला जाता है |

जहां से आप 30 दिनों के भीतर डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं | Backup और sync गूगल फोटो में चालू होने पर डिलीट होने के बाद 60 दिन के भीतर डिलीट हुई फोटो या वीडियो को  रिकवर कर सकते है इसलिए आप गूगल फोटो के backup और sync को हमेशा चालू रखें |

आज हम सभी Android, iPhone, computer गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापसकैसे लाएं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे | इसके अलावा हम आपको कुछ popular Third Party App के बारे में बताएंगे |

यहां दिए गए कुछ आसान Method का उपयोग करके आप गूगल फोटोज से डिलीट हुए फोटो को recover आसानी से कर सकते हैं |

  • Method 1: Trash folder से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए
  • Method 2: Archive folder से Google Photos से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए
  • Method 3: Computer के द्वारा डिलीट फोटो वापस कैसे लाए
  • Method 4: Third-party software का इस्तेमाल करके डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

Method 1: Trash folder से गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

आप गूगल फोटोज से किसी फोटो या वीडियो को डिलीट करते हैं, तो वह फोटो या वीडियो Trash folder में जाता है | Trash folder में डिलीट किए गए items को Google 60 दिन तक Trash folder में रखता है उसके बाद उसे permanently delete कर देता है |

नीचे दिए गए step को follow करके आप अपने डिलीट किए गए फोटो को Trash folder से recover कर सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले अपने Android फ़ोन पर Google Photo ऐप खोलें।

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये?

Step 2: अब, Library पर click करके फिर Trash/Bin पर क्लिक करें।

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 1 मिनट में

Step 3: उसके बाद, आप सभी हटाए गए फ़ोटो फ़ोल्डर में देख सकते हैं।

Step 4: उन फ़ोटो को select करें जिन्हें आप recover करना चाहते हैं।

Step 5: उसके बाद आप अपना डिलीट हुए फोटो को confirm करने के लिए फिर से restore button पर क्लिक करें |

अब आपकी डिलीट हुई फोटोज को Google Photos library में restored कर दिया जाएगा और आप उन्हें पहले की तरह access कर सकते हैं।

यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करेंगे, तो आप अपनी डिलीट हुई फोटो को आसानी से वापस ला सकेंगे। यदि आपका फोटो नहीं आता है तो इसका मतलब आपका फोटो गूगल Bin में नहीं गया है |

Method 2: Archive Folder से Google Photos से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

Google Photos में फोटो का collect करने का feature होता है, जिससे इस्तेमाल करके यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो को main photo library से छुपा सकते हैं | जब users को कोई फोटो और archive करता है, तो यह archive folder में shift हो जाता है और यह main photo library में नहीं दिखाती है |

अगर किसी यूजर्स ने किसी फोटो या वीडियो को गलती से archive कर दिया है, तो उससे दोबारा पाने के लिए इन step को follow करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल फोटोज को खोलें |

Step 2: उसके बाद library पर click करें |

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 1 मिनट में

Step 3: फिर Archive पर क्लिक करें |

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 1 मिनट में

Step 4: उसके बाद जिस फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं उस पर सेलेक्ट करें |

Step 5: उसके बाद Unarchive पर क्लिक करें|

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद भी आपको अपने archive फोटो नहीं मिलते हैं, तो यह संभव हो सकता है कि आप उन्हें हटा दिए हैं |

Method 3: Computer के द्वारा डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

आप Google फ़ोटो से Android पर हटाए गए फ़ोटो को फिर  से प्राप्त करने के लिए PC का उपयोग कर सकते हैं। इस मेथड में भी आपको गूगल फोटोज को उसके ट्रैश फोल्डर से रिस्टोर करना होगा।

यहां कुछ step को follow करके आप delete हुए फोटो को फि से वापस पा सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले, अपने Computer पर photos.google.com खोलें।

Step 2: अब image में दिए गए menu option पर click करें।

Step 3: उसके बाद, trash को चुनें।

Step 4: यहां आपको सभी डिलीट की गई photo दिखाई देंगी। बस उन items को select करें, जिन्हें आप recover करना चाहते है |

Step 5: उसके बादआप conform करने के लिए फिर से restore buttom पर click करें। ऐसा करने से आपके द्वारा चुनी गई सभी photo recover हो जाएंगी और फिर आप उन्हें access कर सकेंगे।

Method 4: Third-party software का इस्तेमाल करके डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

ऐसे कई Third-Party Recovery Tools उपलब्ध हैं, जो Google फ़ोटो से आपकी delete की गई फ़ोटो को recover करने में आपकी सहायता कर सकते हैं ।

Photo Recovery tools कुछ popular recovery tools हैं।

iPhone, iPad में गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

यदि आपके पास आईफोन आईपैड और टेबलेट में से कोई भी device है तो आप गूगल फोटोज से डिलीट फोटो को वापस आसानी से ला सकते हैं क्योंकि इन तीनों में भी वही option रहता है जो Android phone, में रहता है|

यदि आप एंड्रॉयड फोन वाले स्टेप को फॉलो करेंगे तो आईफोन आईपैड और टेबलेट में से भी गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं |

इसके अलावा आप चाहे तो browser से भी photos recover कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको computer browser वाले स्टेप फॉलो करने होंगे |

60 दिनों के बाद Google Photos से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

google photos se delete photo kaise wapas laye

यदि आपका फोटो Google Photos से डिलीट हुए 60 दिन से अधिक होगा हैं तो वह ड्रेस फोल्डर से भी हट जाते हैं जिन्हें आप रिकवर नहीं कर सकते | इसके लिए आपको गूगल सपोर्ट से कांटेक्ट करके 60 दिनों के बाद भी गूगल फोटो से डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं |

Understanding Google Photos backup and sync

Google Photos backup and sync काम कैसे करते हैं जिसके बारे में समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है | जब users backup और sync को enable करते हैं, तो Google Photos आपके डिवाइस से सारे फोटोस और वीडियो को device से cloud में upload करता है |

 यूजर्स अपने Google account credentials का उपयोग करके किसी भी device में अपनी फोटो और वीडियो को access कर सकते हैं | लेकिन, users को अपनी फोटो और वीडियो को access करने के लिए active internet connection की जरूरत होती है |

FAQs

गूगल फोटोज ट्रेस फोल्डर में डिलीट फोटो को कितने टाइम तक रख सकते हैं?

गूगल फोटोज से डिलीट फोटो को 60 दिन तक ट्रेस फोल्डर में रख सकते हैं, नहीं तो वह परमानेंटली डिलीट हो जाता है |

क्या गूगल फोटोज से फोटो को परमानेंटली डिलीट होने से रोका  जा सकता  है?

हा,  गूगल फोटो से फोटो को परमानेंटली डिलीट होने से रोकने के लिए आप “Archive” feature  को enable कर सकते हैं | Archive किए गए फोटो automatically डिलीट नहीं होते हैं और आप उन्हें बाद में access कर सकते हैं |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको गूगल फोटो से डिलीट फोटो कैसे वापस लाएं समझ में आ गया होगा | आपको हमने कई मेथड बताएं जिनके जरिए आप डिलीट हुई फोटो को आसानी से वापस ला सकते हैं |

यदि आपको यह लेख समझ में आया है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें|

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है तो आप Comment Box में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब एक घंटा के अंदर ही देंगे |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |