Google Pay History Kaise Delete Kare : अगर आप Google Pay का उपयोग करते हैं और आप अपने Google Pay history को डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? तो आप सही लेख पर आए हैं |
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि Google Pay के द्वारा हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और मोबाइल रिचार्ज या ऐसे ही बहुत से कार्य करते हैं, लेकिन हमें किसी कारणवश गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करनी होती है |
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के पूरे process इस लेख के द्वारा आपको मिलेगी | तो कृपया इस लेख में उन तक बने रहिएगा |
तो चलिए शुरू करते हैं !
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट क्यों करना चाहिए?
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं | सबसे पहले कारण है कि privacy. अगर आप अपने डिवाइस पर किसी और को transaction history नहीं दिखाना चाहते हैं तो इससे आपके financial information safe रहती है |
एक दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि आप अपने financial information को safe रख सकते हैं | अगर आप Google Pay का उपयोग करते हैं, तो आपके गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में बहुत से transaction हो सकते हैं |
पुराने transaction को डिलीट करके आप अपने transaction history को organized और easy to navigate भी कर सकते हैं |
Also Read:
Kotak Bank CRN Number Kaise Nikale
Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare
SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें 2024

Google Pay transaction history को डिलीट करना बहुत ही आसान है | नीचे दिए गए steps को follow करें |
- Google Pay App Open करें
- Profile Picture पर click करें
- Setting में जाएं
- Privacy and Security पर click करें
- Google Account पर क्लिक करें
- Verify पर क्लिक करे
- Password Enter करे
- Payment Transaction history को डिलीट करें
Step 1: Google Pay App Open करें
अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले Google Pay App Open करें |
Step 2: Profile Picture पर click करें
अब आप प्रोफाइल पिक्चर अकाउंट पर क्लिक करें जो कि टॉप राइट कॉर्नर में आपको दिख जाएगा |

Step 3: Setting में जाएं
इसके बाद आप सेटिंग में जाएं |

Step 4: Privacy and Security पर click करें
सेटिंग में जाने के बाद आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करें |

दोस्तों, अब आप पहला ऑप्शन Data & Personaization पर क्लिक करें |

Step 5: Google Account पर क्लिक करें
अब आपके सामने blue color का लिखा हुआ Google Account नजर आएगा उस पर आप क्लिक करें |

Step 6: Verify पर क्लिक करे
दोस्तों, अब आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है उसको नीचे स्क्रॉल करके सबसे आखरी में चले जाएं वहां पर आप Verify पर क्लिक करें |
Step 7: Password Enter करे
अब आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है थोड़ा नीचे scroll करने के बाद ही आपको वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आपसे password enter करने को कहा जाएगा तो आप सबसे पहले Password Enter कर के नीचे Next पर क्लिक करें |
Step 8: Payment Transaction history को डिलीट करें
दोस्तों, ऊपर का स्टेप फॉलो करते हैं अब आपके सामने आपके सभी Transaction history दिखने लगेंगे | यदि आप एक-एक करके Google Pay Transaction history Delete करना चाहते हैं, सभी Google Pay Transaction के आगे cross का साइन बना होगा उस पर क्लिक करें |

यदि आप All Transaction history Delete करना चाहते हैं तो ऊपर Delete के ऑप्शन पर क्लिक करके All time को सेलेक्ट करें |
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के बाद क्या होगा?

Transaction को डिलीट करने के बाद कोई Transaction न आपके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से हट जाएगा | लेकिन Google के servers से permanently delete नहीं होगा |
ट्रांजैक्शन को retrieve करने के लिए आपके पास ट्रांजैक्शन का reference number होना बहुत जरूरी है | इससे आप ट्रांजैक्शन को फिर से वापस ला सकते हैं |
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को Permanent डिलीट कर सकते है?
Google Pay आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन देता है, लेकिन यह सिर्फ आपके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को ही डिलीट करता है |
डिलीट किया हुआ transaction Google के servers से permanent तौर पर डिलीट नहीं होता है | अगर आप अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को permanent तौर पर डिलीट करना चाहते हैं तो आप अपना Google Pay Account Close करना पड़ेगा |
FAQs
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
सबसे पहले Google Pay App Open करें >> Profile Picture Icon पर click करें >> Setting में जाएं >> Privacy and Security पर click करें >> Google Account पर क्लिक करें >> Payment transaction history को डिलीट करें |
क्या गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने से अकाउंट बैलेंस पर कोई असर पड़ता है?
नहीं, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने से आपके अकाउंट बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है |
क्या गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है?
नहीं, गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता है |
क्या गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना सुरक्षित है?
हां, गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना सुरक्षित है |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना है कि गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की है |
गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने में आपको कोई भी परेशानी आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में मुझे जरूर बताएं हम अपने प्रश्न को जल्दी Reply करेंगे |
Banking से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी Website पर आएं | आपका हमेशा latest update की जानकारी पता होनी चाहिए, इसके लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |
आपका बहुत ही धन्यवाद !