Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare – सिर्फ 1 मिनट में करे

खुश खबरी ! दोस्तों इस लेख में मैंने मोबाइल से Gmail Account Delete करने के ऐसे तरीके बताएं हैं, जिनको आप कभी भी नहीं भूलोगे और यह अधिक से अधिक 5 Step में खत्म भी हो जाएगा |

इस लेख में मैंने Gmail Account Kaise Delete Kare सिर्फ यह ही नहीं बताया है, इसके अलावा आपको कुछ Tips भी बताया हूँ, जो Google Account Delete Permanently करने में मदद करेगा |

मतलब कि मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा कि मोबाइल से Gmail Id Account Delete करने से पहले आपको क्या करना चाहिए? इसके अलावा बहुत से लोग सिर्फ एक सवाल पूछते हैं जिसका उत्तर आज के इस लेख के अंत में FAQ में है |

तो चलिए बिना देर किए जल्दी से Gmail Id Delete करने का proccess जान लेते हैं |

Gmail Account Kaise Delete Kare 2024

Gmail Account Kaise 
Delete Kare

दोस्तों, आप अपना Gmail Account सिर्फ मोबाइल से ही नहीं बल्कि कुछ ही स्टेप में कंप्यूटर से भी Google Gmail Account Delete कर सकते हैं, जो भी बहुत आसान है, जैसे कि मोबाइल से Gmail Account Remove करना था |

तो बिना देर किए नीचे दिए गए Steps को Follow करें |

Step 1: Google Open करे

दोस्तों, सबसे पहले आपको Google Open कर लेना है क्योंकि हम कंप्यूटर से Gmail Account Delete करने का प्रोसेस जान रहे हैं |

हालांकि यदि आप मोबाइल से Email Id Delete कर रहे हैं तो आप सबसे पहले ब्राउजर में Desktop Site Enable कर ले |

Step 2: Google Profile में जांए

दोस्तों, यदि आपने गूगल ओपन कर लिया है तो अब आप Top Right Corner में Google Profile पर क्लिक करें |

यदि आपने पहले से लॉगिन नहीं किया है तो आपको sign-in पर क्लिक करके सबसे पहले Gmail Id और Password डालकर लॉगइन करना पड़ेगा |

Step 3: Manage Your Google Account पर Click करे

दोस्तों, गूगल प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं आपके सामने वहां पर छोटा सा Tab खुल जाएगा | उसमें आपको दो तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, उसमें से आप Manage Your Google Account पर क्लिक कर दें |

Gmail Account Kaise 
Delete Kare

Step 4: Data & Privacy में जांए

दोस्तों, अब आपके सामने आपका जीमेल अकाउंट खुल चुका है | जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए अब आपको Data & Privacy में जाना होगा, यह आपको ऊपर Menu में देखने को मिल जाएगा |

तो सबसे पहले आप Data & Privacy पर क्लिक कर दें |

Gmail Account Kaise 
Delete Kare

दोस्तों, जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने new screen खुल जाएगा जिसमें आप Delete Your Google Account पर क्लिक करें |

Step 5: Gmail Account Password Enter करे

दोस्तों, अब आपको अपना Gmail Account का Password Enter करना है आपने जो जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रखा है उसे यहां पर इंटर कर दीजिए |

जीमेल अकाउंट पासवर्ड इंटर करने के बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |

Step 6: Gmail Account Permanently Delete करे

दोस्तों, अब आप सबसे आखरी Step पर आ चुके हैं, यहां पर आपको Gmail Account Permanently Delete करना है सबसे पहले आप मांगी जाए परमिशन को चेक करके आखरी में नीचे Delete a Service पर क्लिक कर दें |

Gmail Account Kaise 
Delete Kare

Gmail id kaise delete kare android (वीडियो से जाने)

दोस्तों, यदि आपको इस लेख के द्वारा नहीं समझ में आ रहा है कि मोबाइल से Gmail Account Kaise Delete Kare, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं |

इसमें पूरे विस्तार से बताया गया है कि आप 1 मिनट के अंदर अपना gmail account kaise delete कर सकते हैं |

Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare

दोस्तों, मोबाइल से Gmail Account Delete करने का तरीका बहुत ही आसान है हालांकि मैंने जो तरीका बताया है वह सभी Android पर लागू होता है | जैसे कि: Realme, Vivo, Samsung, Oppo, Redmi इत्यादि |

दोस्तों, मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे, इसका Steps नीचे बताया गया है, सिर्फ आपको फॉलो करना है |

Step 1: Settings में जाएं

दोस्तों, आपका कोई सा भी मोबाइल हो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेटिंग में जाना है, हालांकि मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है मोबाइल का सेटिंग कहां होता है? अरे मैंने तो आपसे मजाक किया है |

सेटिंग में जाने के बाद आगे दिए गए Steps को फॉलो करें |

Step 2: Account & Sync पर Click करे

दोस्तों, जैसे ही आप मोबाइल के सेटिंग में जाते हो तो थोड़ा सा नीचे Scroll करें, Scroll करने पर आपको Account & Sync का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको Account & Sync के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step 3: Google पर Click करे

दोस्तों, आपको Gmail ID Delete करने के लिए अब आपको Google पर क्लिक करना होगा, जो आपके स्क्रीन पर दिख रहा है | यदि आपके गूगल जीमेल आईडी में कुछ डाटा है तो आप पहले ही उसे डाउनलोड कर ले |

Step 4: Google Account को Select करे

दोस्तों, अब आपको अपना Google Account को Select करना है जो आप अपना Google Account Remove करना चाहते हैं उसे यहां पर सेलेक्ट कर ले |

क्योंकि यहां पर जो आपने Google Gmail Id Select किया होगा, वही डिलीट होगा |

जब आपने Google Gmail Account को सेलेक्ट कर लिया है तो आपके सामने नया स्क्रीन खुल जाएगा जिसमें आप सबसे नीचे More के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 5: Gmail Account Delete करे

दोस्तों, आप आपका यह सबसे आखरी Step है, Gmail Account Delete Permanently करने के लिए सबसे नीचे दिए गए Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |

दोस्तों, देखा अपने Gmail Account Kaise Delete Kare, इसका उत्तर कितना आसान था और आप बिना मतलब के परेशान हो रहे थे |

Mobile Se Gmail Account Delete क्या करना सही है?

दोस्तों, जल्दी बाजी में आप अपना gmail account delete ना करें, जीमेल अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है, जो नीचे बताया गया है |

एक बात ध्यान रखें कि जब आप अपना Gmail Id को Delete करने जाते हो तो Google Account में मिलने वाली Google Product सभी डिलीट हो जाती है, जिसके अंदर, YouTube, Contacts, Google Photos इत्यादि शामिल है |

इसके लिए आप सबसे पहले Gmail Account का Backup Download जरूर कर ले, ताकि जब आप अपना Google Id Delete करने जाते हो तो आपके Data पर कोई असर ना पड़े और बाद में अपना डाटा इस्तेमाल भी कर सकते हैं |

यदि मेरे बताए गए बातों को आपने समझ लिया, तो चलिए अब Mobile Se Gmail Account Kaise Remove Kare जान लेते हैं |

FAQs

क्या जीमेल अकाउंट डिलीट करने से उसने का डाटा भी उड़ जाता है?

जी हां, गूगल जीमेल अकाउंट डिलीट करने से उसमें का जो डाटा होता है वह भी उड़ जाता है |

गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले क्या करना चाहिए?

गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको उसमें रखे गए डांटा को सेव कर लेना चाहिए |

क्या कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट डिलीट किया जा सकता है?

जी हां, आप कुछ Steps को फॉलो करके कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में आपने अच्छी तरह से जाना है कि Gmail Account Kaise Delete Kare और मोबाइल से Gmail Id Delete करने से पहले क्या करना चाहिए?

यदि आपको जरा सा भी लग रहा है कि इस लेख से मुझे कुछ मदद मिली है तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं और यदि नहीं तो उसका कारण भी बताएं |

बेकिंगो पैसे कमाने के तरीके जाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं और हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं |

आपने जो कीमती समय हमारे लेख को पढ़ने में बिताया, उसके लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |