Forsage Is Real or Fake In Hindi : दोस्तों, क्या आपको और Forsage के बारे में पूरी जानकारी जाननी है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं | कई लोग ऐसे हैं जो Forsage कंपनी को बिना अच्छी तरह से जाने इसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर दे रहे हैं |
इसीलिए आज के इस लेख में Forsage Is Real or Fake In Hindi में अच्छी तरह से जानेंगे और Forsage Kya Hai और क्या Forsage Is Safe or Not, और Forsage Company Details और भी बहुत कुछ |
Forsage के कुछ Forsage Plan Details को पता होना चाहिए, यदि आप Forsage पैसे कमाना चाहते हैं, और Forsage Plan Details जानने के लिए आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, मैं उस पर अलग से आर्टिकल लिखूंगा |
Forsage से संबंधित Secret बातें, मै अपने Telegram Channel पर आपको Send कर दूंगा |
तो चलिए शुरू करते हैं !
Forsage Is Real or Fake In Hindi

दोस्तों, Forsage is real or fake यह जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Forsage क्या है? क्योंकि जब आपको Forsage Company के बारे में सभी जानकारी होगी तो आप खुद ही guess करने लोगों के की Forsage हमारे लिए Safe रहेगा या नहीं |
Forsage की शुरुआत 6 फरवरी 2020 में रूस के रहने वाले Mr. Lado Okhotnikov ने की | Forsage एक Decentralised Blockchain Technology Based System है | जिसमें आप ग्रुप में ऐड होकर और कई लोगों को ऐड करवा कर भी commission प्राप्त कर सकते हैं |
यहां पर इस कंपनी के पास बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं है, जिसे आप खरीद सके | यह पूरी तरह से ऑनलाइन बेस्ट सिस्टम है मतलब की ऑनलाइन ही सब कुछ हो जाता है |
सिर्फ आपको इस समय Forsageको समझकर और कई लोगों को इसे समझा कर इसमें Add करवाना है इसके लिए आपको कमीशन मिलता है, हालांकि इसमें भी बहुत सारे Forsage Plan है, जिनको आगे बताया जाएगा |
जब आप इसमें आईडी बना लेते हैं तो कोई भी इंसान इसे Delete, Change या Edit नहीं कर सकता | जैसे कि मैंने आपको बताया कि Forsage एक Decentralised Blockchain Technology Based System है |

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि Forsage के पास बचने के लिए कोई Product नहीं है और cryptocurrency और MLM योजनाओं की मदद से Money Circulation कर रहा है, इसिलए भारत सरकार इसकी वेबसाइट को कभी बंद कर सकती है |
हालांकि, इसमें ज्यादा लोगों को असफलता ही मिली है सिर्फ कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पैसे का Risk उठाकर पैसा कमाया है तो आप सोच रहे हैं इसमें इन्वेस्ट करने की तो तभी करें जब आपके पास थोड़ा अधिक पैसा है |
जैसे कि आप जानते हैं कि Forsage से सिर्फ Money Circulation करता है, इसीलिए भारत में यह लीगल नहीं माना जाता है |
इसे भी पढ़े : Tallwin Life is Real or Fake in Hindi
FAQs
क्या Forsage से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां, आप Forsage Plan की सहायता से Forsage से पैसा कमा सकते हैं |
Forsage क्या है?
Forsage एक Decentralised Blockchain Technology Based System है | जिसमें आप ग्रुप में ऐड होकर और कई लोगों को ऐड करवा कर भी commission प्राप्त कर सकते हैं |
क्या Forsage भारत में गैर कानूनी है?
जी हां, Forsage भारत में गैर कानूनी है, क्योंकि फोर्सेज के पास बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं है, यह सिर्फ मनी सरकुलेशन करता है |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में आपने Forsage Is Real or Fake In Hindi में अच्छी तरह से जान लिया है और Forsage Kya Hai In Hindi में, आपने जाना है |
जैसा की मैंने Forsage Is Real or Fakeवाले Heading में बताया था कि Forsage में इन्वेस्ट करने से पहले आपको क्या ध्यान देना चाहिए, तो इस बात को जरूर याद रखिएगा |
इसके साथ ही Forsage Company Details और Forsage Is Legal Or Illegal जानने के लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़े हैं, वहां पर यह सभी जानकारी बताई गई है |
आपका बहुत ही धन्यवाद !