दोस्तों, यदि आप फिनो बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस लेख में पूरे विस्तार से बताया जाएगा कि फिनो बैंक से लोन कैसे लें?
इस लेख को ऑन तक पढ़ने के बाद आपको ऐसा एहसास होगा कि Fino Payment Bank लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान होता है, क्योंकि फिनो बैंक से लोन लेने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है|
ना ही सिर्फ आप इस लेख में यह जानेंगे कि Fino Payment Bank Loan Apply कैसे करें, साथ ही आप यह भी जानेंगे कि फिनो बैंक कितने प्रकार की लोन देती है और उन सभी लोन कि प्रकार से लोन कैसे लें?
दोस्तों, कई लोगों के मन में हमेशा यह सवाल होता है कि Fino Payment Bank और फिनो फाइनेंस में क्या अंतर है? यह सवाल आपके मन में है तो आपको इस सवाल का जवाब इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएगा |
आज का लेख बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसलिए इसमें आप फिनो बैंक की सभी जानकारियां जानेंगे | आप यह भी जानेंगे कि क्या फिनो बैंक सुरक्षित है? यदि सुरक्षित है तो फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के क्या फायदे हैं? और यदि हम लोग लेते हैं तो फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना देती है |
अत्यधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े |
फिनो पेमेंट बैंक और फिनो फाइनेंस में क्या अंतर है?
दोस्तों, फिनो पेमेंट बैंक और फिनो फाइनेंस देखा जाए तो एक ही है लेकिन दोनों के काम अलग अलग है | जैसे कि फिनो पेमेंट बैंक एक बैंक के रूप में काम करती है यह आपको बैंक बचत खाते, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, निवेश और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर आती है, लेकिन फिनो फाइनेंस आपको एक छोटा सा लोन देती है |
मतलब कि फिनो फाइनेंस बैंक आपको एक छोटा सा लोन देती है, जबकि Fino Payment Bank आपको डायरेक्ट लोन ना देकर किसके पार्टनर लोन देते हैं | मतलब कि फिनो पेमेंट बैंक का पार्टनर फिनो फाइनेंस है |
अब आप समझ चुके होंगे कि आज के इस लेख में हम फिनो फाइनेंस लोन अप्लाई करना सीखेंगे |
जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए उसके द्वारा दिए गए पात्रता को पूरा करना होगा जोकि इस लेख में आगे बताया गया है |
फिनो बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता क्या होता है?
दोस्तों, फिनो बैंक से लोन लेने से पहले आपको पात्रता को पूरा करना होगा | तभी आपको फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से लोन मिल सकता है | फिनो पेमेंट बैंक लोन पात्रता निचे दी गई है |
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
- उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- उस व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए |
- उस व्यक्ति की मंथली इनकम अच्छा होना चाहिए | जिससे कि वह व्यक्ति समय पर लोन चुका सके |
- उस व्यक्ति के पास एक बैंक खाता होना चाहिए |
- उस व्यक्ति के पास वैलिड आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए |
- उस व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए |
अब जाकर आप 50% फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के योग है | लेकिन अभी भी आपको 50% करने की आवश्यकता है |
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इसलिए क्योंकि आप आगे पढ़ेंगे की Fino Bankसे लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी | यदि यह दस्तावेज आपके पास होंगे तो आप 100% पूरी तरह से लोन लेने के योग हो जाएंगे |
फिनो बैंक से लोन लेने के लिए क्या दस्तावजे चाहिए?
दोस्तों, Fino Payment Bank से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है | यदि यह दस्तावेज आपके पास है तो आप आसानी से Fino Payment Bank लोन अप्लाई कर सकेंगे |
पहचान प्रमाण: आपको पहचान प्रमाण पत्र में इनमें से एक फोटो कॉपी करवा कर देने की आवश्यकता होती है |जैसे कि- पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड |
पता प्रमाण: आपको पता प्रमाण में इनमें से एक फोटो कॉपी करवा कर देने की आवश्यकता होती है | जैसे कि -बैंक स्टेटमेंट या आधार कार्ड|
आय प्रमाण: आपको आय प्रमाण में इनमें से एक जैसे कि – सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट यह फोटो कॉपी करवा कर देने की आवश्यकता होती है |
व्यवसाय प्रमाण: यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको इनमें से एक फोटो कॉपी करवा कर जमा करनी होती है | जैसे कि बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बैंक स्टेटमेंट्स |
यदि यह सब दस्तावेज आपके पास है तो आप पूरी तरह से Fino Payment Bank से लोन लेने के योग है |
लेकिन दोस्तों आपको जल्दी नहीं करनी है | आपको लोन लेने से पहले कुछ महत्पूर्ण बाते पता होना चाहिए जोकि कई लोगों को पता नहीं होता और वह जल्दी में Fino Payment Bank लोन अप्लाई कर देते हैं |
इसी का कारण इनको आगे जाकर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है | तो आप सबसे पहले जान लेकर Fino Payment Bank से लोन लेने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए उसके बाद ही आप आगे बढ़े |
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है
लोन लेने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

Fino Payment Bank से लोन कैसे ले? उससे पहले आपको या पता होना चाहिए कि लोन लेने से पहले हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जोकि नीचे दिए गए हैं | इन सब से आप फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने में सही निर्णय ले पाएंगे |
1. Credit Score
लोन लेने से पहले आपको अपना क्रेडिट स्कोर देखना चाहिए क्योंकि जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो कोई भी बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ही लोन देती है | तो फिनो पेमेंट बैंक लोन अप्लाई करना है आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
2. Purpose of the loan
जब आप लोन लेते हैं तो आप यह निश्चित कीजिए कि आप किस उद्देश्य से लोन अप्लाई कर रहे हैं | आप फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेते समय निश्चित कीजिए कि आप किस प्रकार के लोन अप्लाई करना चाहते हैं|इससे आपको उस लोन से कुछ लाभ भी मिलती है |
3. Repaying capacity
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें सिर्फ आपको यह ही नहीं पता होना चाहिए | आपको यह पता होना चाहिए कि क्या आप फिनो पेमेंट बैंक से लोन लिए हुए को निश्चित समय अवधि में चुका पाते हैं या नहीं| आपको अपने अनुसार लोन लेना चाहिए क्योंकि जब आप लोन चुका है तो आपको कोई परेशानी ना आए |
4. Interest rates
आपको यह भी पता होना चाहिए कि फिनो पेमेंट बैंक इंटरेस्ट रेट कितना देती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति बैंक की इंटरेस्ट रेट पर ही पूरी तरह से निर्भर होता है|
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें इसी लेख के अंत में आपको फिनो पेमेंट बैंक लोन इंटरेस्ट रेट देखने को मिलेगा,क्योंकि आप थक सही जानकारी को पहुंचाना हमारा उद्देश्य है | तो मुझे उम्मीद है कि इस बात को आप ध्यान में रखेंगे |
5. Loan Tenure
फिनो पेमेंट बैंक लोन अप्लाई करते समय आपको यह निश्चित करना चाहिए कि आप किस अवधि समय में लोन ले रहे हैं | मान लीजिए यदि आपने लोन ज्यादा लिया है और अवधि समय अपने कम रखा है तो आपको लोन देने में समस्या आ सकती है | तो इसको समझ आपकी जिम्मेदारी होती है |
जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि आपको यह निश्चित करना चाहिए कि आप किस प्रकार के लोन लेना चाहते हैं इसीलिए इसको अच्छे से समझ में के लिए मैंने आगे बताया है कि फिनो पेमेंट बैंक कितने प्रकार की लोन देती है? जिससे कि आपको सही निर्णय लेने में मदद मिल सके|तो कृपया बिना देर किए आगे पढ़े |
Also Read:
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें
पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
फिनो बैंक कितने प्रकार की लोन देती है?
दोस्तों, Fino Payment Bank अपने ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं प्रदान कर आती है | जिनमें से एक है वह अपने ग्राहकों को कोई अनेक प्रकार के लोन कमइंटरेस्ट रेट में उपलब्ध कराती है | इसको अच्छी तरह से जानने के लिए आप आगे पढ़े-
Personal Loans: पर्सनल लोन को व्यक्तिगत ऋण भी कहते हैं इसकी मदद से आप विवाह शिक्षा घर बनवाने के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं इसमें आप अपने अनुसार काम करते हैं यह लोन व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और आय पर पूरी तरह से निर्भर होता है |
Microfinance loans: यह लोन कम आमदनी वाले लोगों को आमतौर पर दिए जाते हैं, जो पारंपरिक बैंक से ऋण प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं | माइक्रोफाइनेंस लोन की मदद से आप छोटा सा व्यवसाय, शिक्षा, घर की मरम्मत आदि के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं |
Digital Loan: डिजिटल लोन में आप लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करते हैं | आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को ऑनलाइन ही जमा करते हैं | इसको देखते हुए आपको फिनो पेमेंट बैंक डिजिटल लोन प्राप्त कर आता है |
मुझे उम्मीद है कि ऊपर दिए गए लोन के प्रकार को आपने अच्छी तरह से समझा होगा अब आपके पास इतनी ज्ञान आ चुकी है जितनी लोन अप्लाई करने में चाहिए तो बिना देर किए हुए आप आगे पढ़े | अगले टॉपिक में पूरे विस्तार से बताया गया है कि फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें?
फिनो बैंक से लोन कैसे लें 2024
अब आप अच्छी तरह से जान चुके हैं कि Fino Payment Bank कितने प्रकार के लोन देती है | आपको उन सभी लोगों के बारे में थोड़ा सा ज्ञान भी हो चुका है, जिससे कि आप सही लोन लेने में सक्षम हो |
जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि लोन लेने के जितने भी प्रकार हैं उनको लेख में पूरे विस्तार से बताया गया है | कई लोगों का लोन लेने में यह सवाल होता है कि Fino Payment Bank से पर्सनल लोन कैसे लें या फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा|
क्योंकि अधिकतर लोग पर्सनल लोन अप्लाई करते हैं तो यदि आप भी फिनो पेमेंट बैंक से लोन पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसको विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें |
फिनो बैंक से पर्लेसनल लोन कैसे ले?

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था की फिनो फाइनेंस और फिनो पेमेंट बैंक में क्या अंतर है | यदि आपने उसको अच्छी तरह से समझा होगा तो यह बात आपको जरूर पता हो चुकी होगी की लोन देने का काम फिनो फाइनेंस करती है|
तो जो मैं नीचे प्रोसेस बताऊंगा वह पूरी तरह से फिनो फाइनेंस के द्वारा लोन दिए जाने वाला प्रोसेस होगा | तो चलिए जानते हैं फिनो फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?
Step 1: सबसे पहले आप फिनो फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
Step 2: उसके बाद Apply For Loan का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है |
Step 3: उसके बाद आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उसको चुने |
Step 4: उसके बाद उसमें मांगी जा रही सभी डिटेल्स को भरें |
Step 5: जब आप पूरी तरह से डिटेल्स भर लेते हैं तो तो आप Submit करें | समित करने के बाद बैंक आपके Details को वेरीफाई करेगी | यदि फिनो फाइनेंस को लगेगा कि आप लोन लेने के पात्र हैं तो आपको फिनो फाइनेंस लोन देगी |
इस तरह से आप फिनो फाइनेंस लोन अप्लाई कर सकते हैं | यदि आपको पर्सनल लोन से संबंधित कोई भी प्रकार की समस्या आती है तो इस लेख के अंत मैं कमेंट जरूर कीजिएगा, हम आपके प्रश्नों पर डिसकस करेंगे |
जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
फिनो बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें?
फिनो पेमेंट बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? इसको विस्तार से जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि फिनो फाइनेंस बैंक आपको लोन देती है ना कि Fino Payment Bank. मैंने इसलिए के शुरू में ही इनका अंतर बता दिया था | यदि आपने उसको अच्छी तरह से समझा यह तो चलिए जानते हैं कि फिनो फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें?
घबराने की जरूरत नहीं है दोनों एक तरफ से देखा जाए तो एक ही है सिर्फ आपको Fino Payment Bank की तरफ काम करती है जबकि फिनो फाइनेंस आपको लोन प्रदान कराती है |
Step 1: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से BC merchant Fino mitra app को इंस्टॉल करें|
Step 2: उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाए |
Step 3: जैसे ही आप Login होते हैं आपके सामने Business Loan का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें|
Step 4: उसके बाद Davinta पर क्लिक करें |
Step 5: उसके बाद Apply For New Loan के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भरे | कुछ समय बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा|उस OTP को दर्ज करके Nextपर क्लिक करें|
Step 6: उसके बाद आपके सामने एक नया Dashboard Open हो जाएगा|उसमें मांगे जाने वाली सभी डिटेल्स को पूरा भरे|
Step 7: सभी डिटेल्स भर लेने के बाद Submit पर क्लिक करें |
Step 8: कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक एक ईमेल आएगा| आप ईमेल में दिए गए लिंक से Davinta App Download करें|
Step 9: उसके बाद उनके लिए आपको फार्म दिया जाएगा | उसको आप अच्छी तरह से भर ले|जैसे ही यह प्रोसेस आप कंप्लीट करते हैं, तो आपका लोन प्रोसेस पूरी तरह से सक्सेसफुली कंप्लीट होता है |
यदि आपको बिजनेस लोन अप्लाई करने में कोई भी समस्या आती है तो इस लेख के अंत में Comment Box में अपने प्रश्न जरूर पूछेगा| हम आपके प्रश्न का उत्तर 1 घंटे के अंदर देंगे |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने से क्या फायदा है?
यदि फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेते हैं तो आपको फिनो पेमेंट बैंक से बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं | नीचे आपको कुछ Fino Payment Bank लोन लेने से क्या फायदे हैं? इसको दिया गया है |
Competitive Interest Rates: इस बैंक में आपको कम ब्याज दर देखने को मिलता है | जिससे कि आप आसानी से अपनी समय होती मैं लोन चुका सकें | इस बैंक से लोन लेते समय जितने भी इंटरेस्ट रेट, चार्जेस लगते हैं आपके सामने दिखाया जाता है | जिससे कि आप सभी निर्णय ले सके |
No Hidden Charges: इसमें आपको इंटरेस्ट रेट को छोड़कर कोई और दर्द चार्ज देखने को नहीं मिलता है |
Loan Eligibility Criteria: फिनो पेमेंट बैंक मैं दिए जा रहे हैं Loan Eligibility Criteria को पूरा करना करना बहुत ही आसान हैं | Loan पात्रता सभी बैंकों के मुकाबले बहुत ही हम है |
Excellent Customer Service: इस बैंक में देए जा रहे ग्राहकों के लिये customer services बहुत अच्छा है |
Also Read:
इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें
Equitas Bank में अकाउंट कैसे खोले
क्या फिनो पेमेंट बैंक सुरक्षित है?
बहुत से लोगो के मन में एक सवाल जरुर होगा की क्या फिनो पेमेंट बैंक सुरक्षित है? दोस्तों यह सवाल होना भी चाहिए |
हां, फिनो पेमेंट बैंक सुरक्षित है | यह बैंक बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज आपने ग्राहकों को प्रदान कराती है | यदि आप इस बैंक से लोन लेते हे तो आपको कोई परेसानी नही आएगी |
Fino payment bank loan customer care number
दोस्तों, यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप फिनो पेमेंट बैंक की हेल्पलाइन नंबर 7506071916 पर कॉल कर सकते हैं | यहां सेवा ग्राहकों के लिए 24*7 दिन है |
Email Id: [email protected].
Working Hours: Monday to Saturday*:. 10am – 6pm
FAQ?
फिनो पेमेंट बैंक से मुझे अधिकतम कितनी लोन मिल सकती है?
यह निश्चित नहीं होता | आपके द्वारा किए जा रहे हैं लोन अमाउंट और आपके पात्रता के आधार पर आपको लोन दिया जाता है | अत्यधिक जानकारी जाने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन आवेदन करने के बाद लोन मिलने में कितना समय लगता है?
यदि आप फिनो पेमेंट बैंक से लोन आवेदन करते हैं तो आपको लोन मिलने में 4 दिन से सप्ताह लग सकता है |
फिनो पेमेंट बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
यदि आपको लोन से संबंधित कोई भी जानकारी जाननी है तो आप फिनो पेमेंट बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर –7506071916 पर कॉल कर सकते हैं |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन प्राप्त करने की अधिकतम आयु सीमा क्या है?
फिनो पेमेंट बैंक से लोन प्राप्त करने की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक है |
Conclusion
दोस्तों, मुझे आशा है कि फिनो बैंक से लोन कैसे लें? यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको लोन लेने की जानकारी पूरी चाहिए तो आप फिनो फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |
यदि आपको तभी भी परेशानी आती है तो आप Fino Payment Bank Loan कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं | वैसे तो इस लेख में मैंने आपको लोन लेने के लिए सभी प्रकार का लोन कैसे लें पूरे विस्तार से बताया है |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले आपको यह लेख पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी पूरी टीम अपने ग्राहकों के कमेंट्स को जाने के लिए और उसके रिप्लाई देने के लिए हमेशा उत्सुक रहती है |
यदि आपने इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ा होगा तो आपको फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें आसान लगने लगा होगा |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें इसमें अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद |