नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है | तो दोस्तों 2024 में Fincare Bank Zero Balance Account Opening Online करने का नया प्रोसेस आ गया है |
अब आप अपने मोबाइल फोन से Fincare Bank Zero Balance Account Open कर सकते हैं | इसके लिए आपको एक बार भी ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी प्रकार की फार्म भरने की आवश्यकता है |
दोस्तों, पिछले कुछ वर्षों में Banking Industries में बहुत तेजी के साथ बदलाव देखी गई है, और इन्हीं में से एक है Fincare Small Finace Bank का Fincare 101 Account ( जीरो बैलेंस अकाउंट ) | जो आप 2024 में आसानी से घर बैठे ही सिर्फ 5 मिनट में खोल सकते हैं |
दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको मैं बताने वाला हूं कि Fincare Bank Zero Balance Account के क्या फायदे हैं, Fincare Bank Account Open के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज और आपको कितना Interest Rate मिलेगा | इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी |
तो चलिए शुरू करते हैं |
Fincare Bank Zero Balance Account Opening Online – Details
Article Name | Fincare Bank Zero Balance Account Opening Online |
लाभार्थी | सभी भारतीय लोग |
बैंक का नाम | Fincare Small Finance Bank |
खाता खोलने का प्रकार | Zero Balance Account |
खाता खोलने का तरीका | ऑनलाइन (Online) |
वेबसाइट | https://101.fincarebank.com/ |
Pulished Date | 2024 (Latest Information) |
Fincare Zero Balance Account Open – Eligibility
Fincare Bank Open Account करने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा |
- जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है उसका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए | (Indian residents)
- भारत के कर निवासी (Tax residents of India)
- उस व्यक्ति के पास valid Identity proof होना चाहिए |
क्या आपको पता है कि इस बैंक में Zero Balance Account खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जोकि बहुत महत्वपूर्ण है | इन दस्तावेजों के बिना आप इस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खोल सकते हैं तो इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |
Fincare Account Open के लिए दस्तावेज़ – Documents
Fincare Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|
- Adhar card: आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है )
- Pan Card: पैन कार्ड
- Moblie Number: मोबाइल नंबर
- Vaild Email ID : ईमेल आईडी
- Registered Mobile Number: आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है | जिससे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है |
Fincare Bank में अकाउंट ओपन कैसे करें? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |
Also Read:- Jio Payment Bank Zero Balance Account कैसे खोले?
Fincare Bank Zero Balance Account Opening Online 2024
दोस्तों, अब मैं Step By Step बताने वाला हूं कि आप कैसे Fincare Bank Zero Balance Account Open कर सकते हैं |
Step1: Fincare Bank वेबसाइट खोलें
Fincare 101 Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको Fincare Bank 101 के Offical Website पर जाना होगा |
Fincare वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने Menu में Apply Online पर क्लिक करना है, और इसके बाद 101 Saving Account पर क्लिक कर दीजिए |
इसके बाद आपको Fincare 101 की पूरी जानकारी आ जाएगी | यदि आप इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं, तो Know More पर क्लिक कर दीजिए |
इसके बाद आप आधार कार्ड से लिंक Mobile Number डालें |

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा | उस OTP को डालकर Verifiy पर क्लिक कर दीजिए | Click करने के बाद आपका Mobile Number Verifiy हो जाएगा |

Step 2: Pan Card और Email Id नंबर भरे
इसके बाद आपको अपन Pan Card और Email ID का Number डालें | इसके बाद आप Continue पर क्लिक कर दीजिए |

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Notification आएगा, आपको I agree पर क्लिक कर देना है |

इसके बाद अपना Aadhar Card का नंबर डालें और Verifiy पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके Aadhar Card से लिंक Mobile Number पर 6 digit का OTP आएगा | आपको OTP भरकर Verifiy पर क्लिक करें |

Fincare Bank आपके Aadhar Card से सारी Details निकाल लेगा और आप भी इन्हें देख सकते हैं, इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना होगा |
Step 3: अपना Personal Details भरे
सबसे पहले आपको अपनी कुछ Personal Information डालनी है जैसे-
- Occupation
- Annual Income
- Single or Married
- Mother Name
- Select Nearest Fincare Bank Branch
यह Details भर लेने के बाद, आप Continue पर क्लिक कर दीजिए |

इसके बाद आपके सामने Fincare 101 Account के तीन प्रकार आएंगे-
- Fincare 101
- Fincare 101 Priority
- Fincare 101 Priority Plus

हालांकि, यहां पर हम Fincare Zero Balance Account खोल रहे हैं, इसीलिए हमें Fincare Bank 101 पर सेलेक्ट करना होगा | इसके बाद आप Select This Product पर क्लिक करें |
Step 4: अपना Nominee चुने
अब आपको अपने अकाउंट में Nominee जोड़ना है | यदि आपने Nominee नहीं जोड़ना चाहते हैं तो आप No पर क्लिक करें, यदि आप जोड़ना चाहते हैं तो Nominee के कुछ आपको Details भरने होंगे जैसे-

- Nominee Name
- Date Of Birth
- Select Nominee Relationship
- Nominee Address
यह सारी Details भर लेने के बाद आप Continue पर क्लिक करें |
इसके बाद I agree पर क्लिक करके Trems and Condition को सेलेक्ट करके I agree के ऑप्शन पर क्लिक करें |

कांग्रेचुलेशन ! अब आपका Fincare Zero Balance Account खुल चुका है | यहां पर आपको कुछ Details मिल जाते हैं जैसे-
- Account Number
- Customer Id
- Branch Name
- IFC Code
लेकिन अभी भी आपका पूरी तरह से अकाउंट नहीं खुला है | यदि आप इस बैंक के और लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको Full Video KYC करवाना होगा | नीचे दिए गए steps को पढ़कर आप Full KYC आसानी से कर सकते हैं |
Step5:- Fincare Account का Video KYC करें
KYC करवाने के लिए आपको Branch जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे आसानी से मोबाइल के द्वारा Full Video KYC कर सकते हैं, लेकिन Video KYC करने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए | जैसे- Pan Card, Pen, White Paper. तो आइए जानते हैं कैसे –
#Step1:- पहले आप को Full Video KYC करवाने के लिए Full KYC पर क्लिक करना होगा |

#Step2:- इसके बाद आप Yes I Give My पर क्लिक करें |

#Step3:- इसके बाद आप Proceed To Video KYC पर क्लिक करें |

#Step4:- इसके बाद आपको Allow Permission पर क्लिक करना है |

#Step5:- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप Video KYC करने के लिए तैयार हैं, यदि आप तैयार है तो आप I’M READY पर क्लिक करें |
#Step6:- इसके बाद आपकी वीडियो Fincare Agent के साथ Conact होगी | Agent जो कुछ प्रश्न पूछता है, उसका जवाब आपको देने हैं |
#Step7:- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Message आएगा | जिस पर लिखा होगा Your VKYC Is Completed, इसका मतलब आपकी वीडियो KYC पूरी हो चुकी है और अब आपका Fincare Bank Account पूरी तरह से Open हो चुका है | अब आप इससे पैसों का लेनदेन कर सकते हैं |
Also Read:- एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें?
Fincare Zero Balance Account में खाता खुलवाने के फायदे और नुकसान क्या है?
Fincare Zero Balance Account में खाता खुलवाने के फायदे:-
- Higher Interest Rates – Upto 7% on savings Account and Upto 8.50% (*T&C apply) on FD.
- Paperless – Instant and paperless Account
- Withdrawals – Free withdrawals in 2, 00,000+ ATMs .
- Free Transactions – Enjoy Free transactions across NEFT/IMPS/RTGS
- Flexibility – Flexible account change and easy upgrade to 101 Priority Account
- No Time Constraint – Anyone, Anytime, Anywhere Banking
- Instant Account Opening
- No Minimum balance requirement
- It Requires No Initial Deposit
- Free Virtual Debit Card
- Nomination Facility
Fincare Zero Balance Account में खाता खुलवाने के नुकसान:-
- फिनकेयर बैंक सभी लोकेशन प्रॉब्लम नहीं है |
Fincare Bank Zero Balance Account Interest Rat
फिनकेयर बैंक में आपको Interest Rate 7% का मिल जाता है | इसीलिए पर्सनली मुझको फिनकेयर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट में अच्छा लगता है |
Fincare Bank Zero Balance Account Customer Care Number
फिनकेयर बैंक का कस्टमर केयर नंबर से बात करके आप अपने सभी प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं जो कि नीचे दिया गया है |
Fincare Bank Customer Care Number:- 1800 313 313
Conclusion
क्या आप Fincare Zero Balance Account खोलने में सफल हुए हैं? तो मुझे नीचे Comment Box में जरूर बताएं |
यदि हां , तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें | जिससे कि वह भी Fincare Bank की अच्छे Facilites का लाभ उठा सकें |
यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की दिक्कत हैं, तो यह भी नीचे Comment Box में बताना ना भूले |
इस Article को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
FAQ?
क्या फिनकेयर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
हां, फिनकेयर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट है | इसमें आपको एक भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं है और आप ही से घर बैठे ही खोल सकते हैं |
क्या फिनकेयर बैंक सुरक्षित है?
हां, फिनकेयरबैंक सुरक्षित है |RBI की जमा बीमा योजना के तहत, DICGC INR 5,00,000 तक की सभी फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक जमा राशि का बीमा करता है।
फिनकेयर बैंक का मालिक कौन है?
छवि परिणाम फिनकेयर बैंक का मालिक है |