Federal Bank Net Banking Registration Online 2024

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख पर आए हैं कि Federal Bank Net Banking Registration कैसे करे? या चालू कैसे करे? तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए है | आपका इस लेख में स्वागत है | हम आज इस पर ही डिस्कस करने वाले हैं |

इसके अलावा हम आपको बता दें कि Federal Bank Net Banking Registration करने सेआपको कई सारे ऑनलाइन ऑफर देते हैं हम इनके लाभों के बारे में भी जानेंगे |

इसके अलावा Federal Bank Net Banking Registration करने के लिए आपको कौन  सी document की आवश्यकता होगी और इससे संबंधित और भी सवालों को जानेंगे |

तो चलिए शुरू करें!

Federal Bank Net Banking Registration Online 2024

Federal Bank Net Banking Registration

Federal Bank आपको कई ऑनलाइन ऑफर देते हैं जैसे आप बच्चों की education fees ऑनलाइन जमा कर सकते हैं | लेकिन, सबसे पहले आपको इसके लिए Federal Bank Net Banking Registration करना होगा जोकि बेहद ही आसान है | इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: Federal Bank के Official Website पर जाएं

सबसे पहले आप Federal Bank के official website पर जाएं | Login पर क्लिक करके उसके अंदर Internet Banking पर क्लिक करें | इसके बाद Personal Banking पर क्लिक करें |

इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें | इसके बाद अगले पेज पर Sign Up पर क्लिक करें |

Step 2: Account Details Enter करे

इसके बाद Federal Bank Account का 14 डिजिट नंबर और verification code को इंटर करके continue पर क्लिक करें | अब आपके registered mobile number OTP आएगी उस ओटीपी को इंटर करके continue पर क्लिक करें |

Step 3: User Id और Password Enter करे

इसके बाद Federal Bank Account लॉग इन करने के लिए user ID बनानी होगी | user ID बनाकर आगे ‘Check Availability’ पर क्लिक करें |

Federal Bank Account लॉग इन करने के लिए password बनाना होगा | ध्यान रहे की user ID और password सम्मान ना हो | इसके बाद दो बार password को इंटर करके Submit पर क्लिक करें |

Step 4: View and Transact Select करे

इसके बाद View and Transact’ या ‘View Only’ को चुने | इसके बाद I Require Transaction Facility को select करके ‘Submit’ पर क्लिक करें |

Step 5: Debit Card Details करे

इसके बाद Federal Bank Debit Card details को इंटर करें | इसके बाद 16 डिजिट का debit card number, expiry date और ATM PIN इंटर करके Submit पर क्लिक करें |

इसके बाद Transaction Password सेट करें | ध्यान रहे कि पासवर्ड strong password होने चाहिए | इसको दो बार इंटर करके ‘Submit’ पर क्लिक करें |

Step 6: Confirmation करें

इसके बाद आपके registered mobile number, पर OTP आएगी उस OTP को इंटर करके Validate OTP’ पर क्लिक कर registration process को पूरा करें |

यह भी पढ़ें: Bandhan Bank Net Banking कैसे चालू करे

Federal Bank Net Banking Registration करने के लिए Documents

Federal Bank Net Banking Registration करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है | जो नीचे दिए गए हैं-

  • Federal Bank Net Banking Registration करने के लिए आपके पास ATM Card valid होना चाहिए।
  • Federal Bank Net Banking Registration करने के लिए आपके पास KYC details जैसे Permanent Account Number (PAN) Card, Passport, या Voters ID मौजूद होना चाहिए।
  • बैंक के  पास valid email ID और mobile number होनी चाहिए।

Federal Bank Net Banking login कैसे करें

Federal Bank Net Banking login

Step 1: सबसे पहले आप FedNet Banking के official website पर जाएं | Login पर क्लिक करके उसके अंदर Internet Banking पर क्लिक करें |

Step 2: इसके बाद Personal Banking पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद आप user ID, password, mobile number और verification code को इंटर करके login पर क्लिक करें |

इन स्टेप को पूरा करते ही आप खाते के विभिन्न details तक पहुँचने में सक्षम होंगे| यदि आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं | इसके लिए आपको आगे  पढना होगा |

Federal Bank Net Banking Password Change

Federal Bank Net Banking Password Change

यदि आप Federal Bank Net Banking का उपयोग करके पासवर्ड बदलना चाहते हैं तोइन step को फॉलो करें जो नीचे दिए गए हैं |

Step 1: सबसे पहले आप FedNet Banking के official website (https://www.fednetbank.com/) पर जाएं || Login पर क्लिक करके उसके अंदर Internet Banking पर क्लिक करें |

Step 2: इसके बाद Personal Banking पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद आप user ID, password, debit card number, ATM Pin, card का expiry date और verification code को इंटर करके login पर क्लिक करें |

Step 6: अब नए पासवर्ड को enter करे | आप एक ही समय में transaction password और login password दोनों या उनमें से किसी एक को बदल सकते है |

Federal Bank Net Banking Balance Check

Federal Bank Net Banking से account balance चेक करने के लिए आपको इंस्टेप को फॉलो करना होगा जो कि बेहद ही आसान है |

Step 1: सबसे पहले आप Federal Bank internet banking के official website पर जाएं | | Login पर क्लिक करके उसके अंदर Internet Banking पर क्लिक करें |

Step 2: इसके बाद Personal Banking पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद आप user ID और password को इंटर करके login पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद आप account summary section में अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं |

Federal Bank Net Banking Registration Features and Benifits

Federal Bank Net Banking Registration करने के कई लाभ होते हैं | जो नीचे दिए गए हैं-

  • Federal Bank Net Banking से आप Safe और Secure Online Shopping कर सकते हैं |
  • Federal Bank Net Banking से आप DTH या Mobile recharges कर सकते हैं |
  • Federal Bank Net Banking से आप Mini statements online देख सकते हैं |
  • Federal Bank Net Banking से आप बच्चों की education fees ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |
  • Federal Bank Net Banking से आप एक bank account से दूसरे bank account में Fund transfer आसानी से कर सकते हैं |

FAQs

क्या Federal Bank Net Banking सुरक्षित है?

हां, Federal Bank Net Banking सुरक्षित है |

Federal Bank Net Banking से क्या offer मिलता हैं?

Federal Bank Net Banking से Funds transfer,, account balance चेक करना और bill payments  कर सकते है । आप चेकबुक का अनुरोध कर सकते हैं और other services के साथ अपने एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं ।

क्या Federal Bank Net Banking को उपयोग करने के लिए charges देना पड़ता है?

नहीं, Federal Bank Net Banking को उपयोग करने के लिए कोई  charges  नहीं देना पड़ता है | लेकिन, money transfer करने के लिए थोड़ा चार्ज लगता है |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि Federal Bank Net Banking Registration कैसे करेआपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | इसके  अलावा इससे संबंधित जुड़े हर सवाल का जवाब भी जाग गए होंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | यदि आपको इससे संबंधित और भी सवाल जानने है तो हमारे Comment Box में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब घंटों में दे देंगे |

 इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Scroll to Top